Cryptocurrency क्या है और इसके Benefits in Hindi 2021

0
Rate this post

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब अगर आप भी Cryptocurrency के बारे में थोड़ा बहुत इंफॉर्मेशन रखते हैं आपको यह जरूर पता होगा कि Cryptocurrency  क्या है और Cryptocurrency कैसे काम करती है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता हैं।

तो आइए आज हम बात करते हैं  finance  के सबसे बड़े टॉपिक Cryptocurrencies in Hindi के बारे में आपने कहीं ना कहीं यह जरूर सुना होगा कि “इतिहास गवाह है कि जिसने भी अकाउंट को जल्दी दोगुना करने की सोची, वह फिर कभी बाजार में नहीं देखा गया” 

इन शब्दों से मैं आपको बिल्कुल भी डराना नहीं चाहता हूं या मैं यह बिल्कुल नहीं कहना चाहता हूं कि क्रिप्टो करेंसी एक गलत इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है।

मैं बस आपको यह बताना यह समझना चाहता हूं कि आपकी जल्दबाजी आपको किसी भी बाजार या मौके पर आप को हानि पहुंचा सकती है 

किसी भी चीज में अपनी जीवन की पूंजी या पैसे को लगाने से उस चीज की पूरी तरह जानकारी आपके पास होनी चाहिए और यह मेरा फर्ज है कि मैं आपको आपके जीवन की कमाई या पूंजी को निवेश करने से पूर्व आपके पास उचित जानकारी प्राप्त करा सकें।

तो आइए जानते हैं की कृपा करें ऐसी क्या होती है और यह कैसे कार्य करती है और इससे जुड़े  बहुत सी बातें जिनको जानकर आपको  अच्छा लगेगा।

cryptocurrency क्या है?

cryptocurrency ऐसी डिजिटल (digital) करेंसी है  जो डिजिटल लेनदेन (transaction) के  कार्य के लिए प्रयोग करते हैं| क्रिप्टो करेंसी एक ऐसे  (Decentralised System) में होता है, जिसका सामान्य अर्थ होता है कि इस करेंसी का प्रभुत्व( power or centralisation )किसी भी गवर्नमेंट या  व्यक्ति के पास नहीं होता

बल्कि यह क्रिप्टोग्राफी के द्वारा दुनिया भर के तमाम अलग-अलग कंप्यूटर में कंप्यूटर की भाषा में क्रिप्टो करेंसी के सारे लेनदेन को व्यवस्थित किया जाता है। हमारे लेनदेन की प्रक्रिया को सुरक्षा और गति प्रदान करता है| इसके बारे में और डिटेल में जानने क प्रयास करते हैं की क्यों महत्वपूर्ण है और अगर महत्वपूर्ण है इसमें से कौन सी कारण है।

जिसके वजह से यह कई बार आपकी आपकी पूंजी के लिए कैसे हानिकारक भी सिद्ध हो सकती है मेरा यह फर्ज है कि मैं इस क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी सही जानकारी आप तक  पहुंचे जिससे आप सही और गलत में फर्क जान सके।

Bitcoin क्या है कैसे काम करता है और इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे करे ?

Cryptocurrency के फायदे?

क्रिप्टोकरेंसी दुनिया में इस कदर छाया हुआ है कि हर चौथे व्यक्ति इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो इसमें ऐसा राज है जिसकी वजह से बड़े बड़े बिजनेसमैन भी इसके साथ आइए आज हम बात करते हैं उन्हीं फायदों के बारे में जैसे कि

1.Cryptocurrency  पहला फायदा यह है कि यह डिजिटल करेंसी है जिसका अर्थ यह है  की आप इसको न ही छू सकते हैं और न इसमें मासूस कर सकते है जैसे आम Cryptocurrency की तरह जिसके फटने या खराब होने की कोई भी संभावना नहीं है।

2. Cryptocurrency का दूसरा फायदा यह हो सकता है कि आपको store  करने में कोई दिक्कत नहीं होती इसको आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में या फिर अपने लैपटॉप कंप्यूटर में डिजिटल तौर से रख सकते हैं।

3. Cryptocurrency के डिसेंट्रलाइज्ड होने की वजह से इसका अस्तित्व कभी भी खतरे में नहीं आ सकता अर्थात इसका मतलब यह है कि कल को कोई भी गवर्नमेंट बॉडी आकर आपसे यह नहीं कह सकती कि “आपके 500 और 1000 के नोटों की मान्यता आज से रद्द हुई”

4.Cryptocurrency के डिजिटल होने के कारण आप किसी भी प्रकार का लेनदेन बड़ी ही आसानी और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत ही ज्यादा कम है।

5.क्रिप्टोकरेंसी की डुप्लीकेट करेंसी नहीं  बनाई जा सकती जिसकी वजह से आपके साथ होने वाले जाली नोटों की परेशानी से भी आपको छुटकारा मिल सकता है।

6.किसी ने अब तक लगभग 20 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है जिसके वजह से क्रिप्टो करेंसी एक बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लान भी साबित हो सकती है यदि आप पर अत्यधिक पूंजी उपस्थित है।

7.क्रिप्टोकरंसी के द्वारा कई लोग अपने काले धन को क्रिप्टो करेंसी में पाकर रखते हैं जो कि एक गैर कानूनी कार्य है लेकिन उनके लिए फायदे की बात है।

Cryptocurrency के नुकसान 

हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी के फायदे होने के साथ-साथ बहुत सारे नुकसान जिसको आप को जानना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो आपको आपकी पूंजी की बर्बादी में अत्यधिक सहायक सिद्ध  होगी आइए जानते हैं  ऐसे ही क्रिप्टो करेंसी के घातक  नुकसान

1. Cryptocurrency का फिजिकल अपीरियंस ना होने के कारण कई बार आपके पास पैसे होने पर भी आपके पास पैसे नहीं होंगे क्योंकि आपको उस सामान को खरीदने के लिए सामने वाले व्यक्ति के पास भी क्रिप्टो करेंसी का वॉलेट होना अनिवार्य होगा।

2. क्रिप्टोकरेंसी में यदि आपने एक बार गलती से भी कोई भी ट्रांजैक्शन कर दी है तो आप अपने पैसे को पुनः प्राप्त नहीं कर सकते जैसा कि आमतौर होता है कि यदि आपने गलती से किसी को ₹100 का नोट पकड़ा दिया आप क्षमा मांग कर वह अपना पैसा वापस पा सकते हैं लेकिन क्रिप्टो करेंसी में ऐसा होना असंभव है।

3.  Cryptocurrency का इस्तेमाल आजकल कई सारी गलत कामों में किया जाता है जैसे कि अपनी काले धन को बचाने या फिर कई प्रकार की आतंकवादी है लेन-देन में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है जो कि क्योंकि दुनिया के लिए घातक है।

4.क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट या व्यक्ति का प्रभुत्व ना होने के कारण इसकी कीमतों में अचानक से अत्यधिक उछाल या फिर अधिक गिरावट भी देखी गई है जो कि आपकी इन्वेस्टमेंट के लिए अत्यधिक घातक सिद्ध हो सकता है।

5. क्रिप्टोकरेंसी के डिजिटल होने के कारण आप इसको चोरी तो नहीं कर सकते लेकिन यह आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन के द्वारा हैक अवश्य हो सकता है जो कि इसका सबसे बड़ा दोस है।

Cryptocurrency  कैसे काम करती है ?

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे नुकसान जानने के बाद आपके मन में सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि क्रिप्टोकरंसी आखिर में काम कैसे करती है और इस को कौन और किस तरह से रेगुलेट करता है या फिर कैसे  पूरे विश्व में कार्य करती है तो आइए जानते हैं ,असल में क्रिप्टो करेंसी काम कैसे करती है।

क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन के माध्यम से कार्य करती है, क्रिप्टो करेंसी के द्वारा हुआ हर एक लेन देन को ब्लॉकचेन के माध्यम से बड़े बड़े पावरफुल कंप्यूटर्स के  द्वारा रिकॉर्ड रखा जाता है और इसकी निगरानी की जाती है जिसको हम cryptocurrency mining कहते हैं।

जब भी पूरी दुनिया में  कहीं पर भी क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन होता है तो उसकी सारी जानकारी ब्लॉकचेन में दर्द हो जाती है और जो व्यक्ति  ब्लॉकचेन के छोटे-छोटे ब्लॉक्स में इन सभी जानकारियों को secure and encryption  करता है उसे माइनर कहा जाता है| इस जानकारी को ब्लॉक में सुरक्षित रखने के लिए cryptography की एक पहेली का हल करना पड़ता है अर्थात उसकी coding करनी पड़ती है।

और जब भी कोई माइनर उस पहेली को हल कर लेता है तो उस ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ दिया जाता है  जो दुनिया के सभी मौजूदा नेटवर्क में verify हो जाता है, जिस प्रोसेस को consensus  कहते हैं। consensus में block  के secure होने पर यदि सही पाए जाने पर उस माइनर को जिसने इस ब्लॉग को सिक्योर किया है उसको इनाम (reward) के तौर पर कुछ crypto-coins दिए जाते हैं।

Cryptocurrency के legal  होने पर अलग-अलग देशों की अलग-अलग राय है। कई देशों ने इसको legal घोषित कर दिया है और कई देशों ने इसको illegal घोषित कर रखा है यह उन देशों की इंटरनल पॉलिसीज के अनुसार है।

 आपके मन में तो सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा होगा कि क्या cryptocurrency अपने भारत देश में कानूनी (legal) है ?

 तो इसका जवाब है हां यह अपने देश में  पूर्ण रूप से legal है आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी क्रिप्टो खरीद और देख सकते हैं।

Indian Cryptocurrency Market और आप Cryptocurrency  कैसे खरीद सकते हैं

बात करते हैं Indian Cryptocurrency Market के बारे में, अपने भारत में बहुत सारे पॉपुलर crypto-currency exchange  है जिनकी सहायता से आप crypto- currency में  लेन देन कर सकते हैं| जैसे कि coin switch, CoinDCX, WazirX और Uno coin आदि भारत के लोकप्रिय  cryptocurrency exchange है।

जिनकी मदद से आप Bitcoin ,Ethereum, XRP, Tron और dogecoin जैसे सैकड़ों Cryptocurrency खरीद सकते हैं, और वह भी अपने भारतीय रुपए में|भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय  cryptocurrency exchange ,WazirX है।

दुनिया की कुछ 10 लोकप्रिय cryptocurrencies

  • BITCOIN
  • DOGECOIN
  • ETHEREUM
  • RIPPLE(XRP)
  • TETHER(USDT)
  • MONERO(XMR)
  • LITECOIN(LTC)
  • PEERCOIN(PPC)
  • COSMOS(ATOM)
  • NAMECOIN(NMC)

Cryptocurrency  का इतिहास 

क्रिप्टोकरेंसी का इतिहास या फिर यह कहा जाए कि कुत्तों करेंसी का जन्म सिर्फ एक कल्पना के द्वारा किया गया था कल्पना थी भौतिक पैसों(physical currency) को डिजिटल पैसों (digital currency)में बदलने की जिसको शुरुआती दौर में की e-Cash के नाम से जाना जाता था|  इसकी  इस कल्पना को  वास्तविक रूप 1983 में एक अमेरिकी Cryptographer ने दिया,

जिसका नाम David Chaum था और एक अन्य  प्रचलित कथा के अनुसार यह भी कहा जाता है कि cryptocurrency को hackers ने बनाया था ताकि वह illegal  तरीके से पैसा कमा सके।

cryptocurrency को digicash के माध्यम से लागू किया गया और इसे इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट प्राप्त करने वाले के पास पहुंचने से पहले उसे Encrypt  किया जाता था ताकि इस डिजिटल करेंसी को  कोई भी government  या कोई दूसरा व्यक्ति  इसे trace  ना कर पाए।

Contact Us –Click here

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.