Stock Market क्या है और यह कैसे काम करता है ?

1) एक शेयर, कंपनी में लगाई गई पूंजी का हिस्सा होता है  इसका मतलब हुआ की आप उस हिस्से के बराबर अनुपात में कंपनी में स्वामित्व रखते हैं।

2) ये सिर्फ किसी कंपनी की शुरुआत तक सिमित नहीं रहता जब भी कंपनी बढ़ती है या कुछ घटती है तो वो सभी शेयर्स के जरिये ही होता है।

3) यदि कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी [ Company ] का Stock या share खरीदता है तो वह व्यक्ति और कंपनी का हिस्सेदार  या फिर ये कहो कि वह व्यक्ति और कंपनी [ Company ] का पार्टनर [ Partner ] बन जाता है।

4) स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट यह मार्किट[ Market ]  वह जग़ह है जहाँ पर कोई प्रोडक्ट [ Product ] नहीं बल्कि यहां पर  स्टॉक [ Stock ] बेचा जाता है और ख़रीदा भी जाता है।

5) स्टॉक मार्किट की बाजार सामान्य रूप से दो हैं।   [1] NSE -National Stocks Exchange नेशनल स्टॉक  एक्सचेंज [2] BSE -Bombay Stocks Exchange बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

6) स्टॉक मार्किट मैं लोग अपने पैसे को निवेश  करते हैं उन्नति [ Growth ] करने के लिए करते हैं पर कई लोग स्टॉक मार्केट का ज्ञान न होने के कारण वो अपने पैसे को स्टॉक मार्किट मैं  गवां देते हैं। 

7) स्टॉक मार्किट [ Stock Market ]  कंपनियों के शेयर्स को लोगों को बेचता है और लोगों से पैसे लेता है जिस कंपनी अपने फार्म में निवेश [ Invest ] करने के लिए पूंजी [ Capital ] मिल जाती है।  

8) एक्सपर्ट्स [ experts ] का कहना है की स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] मैं सप्लाई [ supply ] बढ़ जाये तो ये समय स्टॉक खरीदने का सब से अच्छा समय मन जाता है।  

9) और यदि स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] में supply काम हो जाये तो शेयर मार्किट मैं कम से काम शेयर खरीदने चाहिए।

10)कई लोगों को स्टॉक मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान न होने के कारण वो स्टॉक की सप्लाई कम के समय ही स्टॉक या शेयर [ Stock or Share Market ] मैं आप में पैसे को इन्वेस्ट कर देते हैं

11) जिससे उनका घटा [ loss ] हो जाता है जिस के कारण  लोगों को लगता है कि स्टॉक या शेयर मार्किट सही नहीं है। 

और आदिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे