Dubai Coin क्या है और इसे कैसे खरीदे-2021

0
Rate this post

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों अगर आप भी Cryptocurrency के बारे में थोड़ा बहुत इंफॉर्मेशन रखते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि मार्केट में एक नई करेंसी आया है जिसका नाम Dubai Coin है। 

Dubai Coin क्या है और इसे कैसे खरीदे-2021

Dubai Coin मार्केट में आते ही इसका प्राइस 1000 फीसदी बढ़ गई इसकी मूल कीमत ०.7 डॉलर थी जबकि Cripto.com के मुताबिक एक दिन में इसकी कमत बढ़ कर 1.3 डॉलर बढ़ गई। 

 तो दोस्तों आज मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा की Dubai Coin क्या है कैसे काम करता है और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं और यह कौन कौन से exchanges पर लिस्ट है Dubai Coin के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक रीड करें तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि दुबई कॉइन क्या है। 

What is Dubai coin in Hindi ?(Dubai coin क्या है ?)

Dubai Coin एक virtual करेंसी है जैसे कि बाकी क्रिप्टो करेंसी है उसी प्रकार ही दुबई कोई भी एक तरह का  डिजिटल करेंसी है बाकी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ही दुबई कॉइन को भी हम सिर्फ Online Wallet में स्टोर कर सकते हैं। 

इसे यूएई एक कंपनी Arabian Chain Technology ने लांच किया है कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि दुबई कॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन सामान खरीदने और सर्विस को खरीदने में किया जा सकेगा हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ब्लॉकचेन पर आधारित होने के चलते सरकार इसकी कीमतों को रेगुलेट करेगी या नहीं

Dubai Coin को बाकी क्रिप्टोकरेंसी से अलग भी कहा जा सकता है क्योंकि Dubai Coin पब्लिक ब्लॉकचेन पर आधारित है आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि पब्लिक ब्लॉकचेन क्या होता है  तो चलिए जानते हैं कि पब्लिक ब्लॉकचेन क्या होता है और वह कैसे काम करता है

What is public blockchain ?(पब्लिक ब्लॉकचेन क्या है ?)

पब्लिक ब्लॉकचेन decentralized है और इसमें एक भी इकाई नहीं है जो नेटवर्क को नियंत्रित करती है। सार्वजनिक ब्लॉकचेन पर डेटा सुरक्षित है क्योंकि ब्लॉकचैन पर मान्य होने के बाद डेटा को  छेड़छाड़ या परिवर्तित करना असंभव है है। इस के प्रसिद्ध उदाहरण बिटकॉइन और एथेरियम है पब्लिक ब्लॉकचेन को ब्लॉकचेन के नाम से भी जाना जाता है

Dubai Coin कैसे खरीद सकते हैं ?

अगर आप भी Dubai Coin को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बात अवश्य पता होगा कि Dubai Coin अभी कोई भी बड़े exchanges पर लिस्टेड नहीं है आप इसे कुछ चुनिंदा exchanges पर ही खरीद सकते हैं दुबई कॉइन अभी crypto.com पर उपलब्ध है आप कृपया crypto.com से खरीद सकते हैं। 

चलिए मैं आपको बताता हूं कि Dubai Coin को कैसे खरीद सकते हैं सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर में जाना है और आपको  crypto.com ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है  इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपना अकाउंट खोलना होगा। 

अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जैसे की ड्राइवरी लाइसेंस पासपोर्ट और  आईडेंटिटी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड आपको अपना नाम फइलल करना होगा और अपना ईमेल आईडी डालने के बाद आपको किसी एक आइडेंटी को उपलोड करना होगा। 

उसके बाद आप अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन करने में आपको 2 से 3 दिन तक का समय लग सकता है 2से 3 दिन का समय इसलिए लग सकता है क्योंकि आपका आईडेंटि वैरीफिकेशन होगा उसके होने के बाद आप आसानी से Dubai Coin इनको बाय कर सकते हैं। 

अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं Dubai Coin कुछ टाइम में और भी  exchanges पर उपलब्ध हो जाएगा आप वहां से आसानी से उसे खरीद सकते हैं बस आपको कुछ टाइम और इंतजार करना होगा जैसे ही Dubai Coin बड़े exchanges लिस्ट होगा आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। 

दुबई कॉइन पर आरोप ?

यूएई कंपनी Arabianchain Technology ने दुबई कॉइन को लॉन्च किया है जिसे पहले दुबई की  अधिकारिक क्रिप्टो करेंसी कहकर प्रमोट किया गया था हालांकि Dubai Electronic Security Centre  का यह भी कहना है कि दुबई कोइन को किसी भी ऑफिशियल एजेंसी ने मंजूरी अभी तक नहीं दी है

जो वेबसाइट दुबई कॉइन को प्रमोट कर रही थी उसके पास  कोई भी लाइसेंस मौजूद नहीं है आरोप यह भी लगाया गया है कि दुबई कॉइन एक फिशिंग चैंपियन है जिसका उद्देश्य लोगों की व्यक्तिगत जानकारी छुड़ाना है और और इससे दुबई की आधारिक करेंसी  बता कर फिशिंग करना है

कंपनी द्वारा क्या कहा गया ?

Dubai Coin लॉन्च करने से पहले Arabianchain Technology का यह भी कहना था कि Dubai Coin पहली क्रिप्टो करेंसी है जोकि अरेबियन रीजन में लांच की गई है दुबई कॉइन लॉन्च करते समय कंपनी का यह भी कहना था कि इसका प्रयोग सामान खरीदने और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाएगा

दुबई कॉइन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम को स्वीकार किया जा सकेगा कंपनी का यह भी कहना था इसे लॉन्च करने का एकमात्र उद्देश्य  ट्रेडिशनल करेंसी की जगह दूसरी करेंसी को बढ़ावा देना है कंपनी ने यह भी कहा कि  डिजिटल करेंसी दुबई को प्रशासन और ऑथराइज ब्रोकर द्वारा नियंत्रित किया जाएगा

Dubai Coin के लाभ और हानि 

 दुबई को इनका फायदे नुकसान की बात किया जाए तो दुबई कॉइन बाकी क्रिप्टो करेंसी की तरह ही है उसके भी फायदे नुकसान बाकी  क्रिप्टो करेंसी की तरह ही है

मुझे उम्मीद है कि आपको : Dubai Coin क्या है कैसे काम करता है और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं? समझ आ गया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जुड़ी हुई जानकारी दे सकते हैं आशा है कि आपको यह ब्लॉक पोस्ट पसंद आया होगा।

अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसी चीजे जो मै नहीं बतया हु तो आप मुझे कांटेक्ट कर सकते है मै इसे सुधारने की कोशिस करूँगा।

Contact us-Click hare

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.