Intraday Trading क्या है Intraday Trading Start कैसे करे ? 2021

0
Rate this post

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की Intraday Trading In Hindi क्या है Intraday Trading से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं इंट्राडे  ट्रेडिंग में स्टोक्स का सिलेक्शन कैसे करें या फिर Intraday Trading strategies कैसे बनाएं, intraday trading kya hai, Mistakes In intraday Trading ये कुछ ऐसे सवाल है 

जो हर एक इन्वेस्टर के मन में जरूर एक एक ना एक बार आता है क्योंकि हर कोई यह जरूर जानना चाहता है कि वह अपनी एक नई इनकम सोर्स कैसे जनरेट करें

तो आइए हम बात करते हैं Intraday Trading In Hindi बारे में यह एक नए इनकम सोर्स का भी जरिया हो सकता है यदि आप सावधानी और सतर्कता से और अपनी भावनाओं पर धैर्य बनाकर इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो

लॉकडाउन ने बहुत से लोग को शेयर मार्केट और इंट्राडे  ट्रेडिंग की तरफ आकर्षित किया है क्योंकि हर कोई आजकल अपनी एक नई Income Source बनाना चाहता है और Intraday Trading करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं या फिर एक सफल ट्रेडर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए मैं आपको देना चाहता हूं तो चलिए सबसे पहले जानते है की Intraday Trading क्या है।

Intraday trading क्या हैं

Intraday Trading में आप मार्केट टाइम के अंदर ही शेर को खरीदते या बेचते हैं या फिर बेचते और खरीदते है इसका मतलब यह है कि आपको शेयर  को 9:15 से  3:30 के बीच में ही बेचना और खरीदना होता है।

इंट्राडे  ट्रेडिंग में 9:15 से 9:30 के बीच में ही शेयर को बेचना या खरीदना होता है क्योंकि जब मार्केट बंद हो जाता है तो मार्केट को POSITION को पूरी तरह से NILL  दिखाना होता है ताकि मार्केट बंद होने के बाद कोई भी Trade or Transaction बाकी ना रहे।

Intraday Trading जो कि देखने में बहुत ही आसान लगती है लेकिन इसका कड़वा सच यह है कि सिर्फ 10% लोग ही इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बना पाते हैं और वह भी regular income  के तौर पर नहीं तो बाकी 90% लोग अक्सर लालच में आकर Intraday Trading के माध्यम से शेयर बाजार में अपने पैसों को गंवा बैठते हैं कड़वा है लेकिन 101% सच है।

Advantages of intraday trading (इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे)

Advantages of intraday trading in hindi  या  intraday trading के कौन-कौन से फायदे हैं जो ज्यादातर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं इंट्राडे में ऐसी खूबियां है जो आम निवेशकों को इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए इच्छुक बनाती हैं जैसे कि

1.DAILY INCOME :- इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा आप अपनी लगभग daily income भी  बना सकते हैं मेरा कहने का मतलब यह है कि भले ही आप एक या 2 दिन घाटे में जा सकते हैं लेकिन अपनी पूरी कोशिश रखनी है कि आप ज्यादा से ज्यादा  दिन मुनाफे में रहे तभी आप daily income  मना पाएंगे। इंट्राडे ट्रेडिंग से लोग लगभग 1 घंटे में अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने जितना पैसा बना लेते हैं।

2.NO BOSS :- इंट्राडे ट्रेडिंग का दूसरा फायदा यह होता है कि आपका कोई BOSS  नहीं होता जो आपको दबाव  बनाए| मतलब आप अपनी इच्छा के अनुसार  जीवन जीते हैं आपको किसी के भी ORDER  सुनने की आवश्यकता नहीं होती है आपको सिर्फ मार्केट को समझने की आवश्यकता।

3.NO PLACE RESTRICTION :- यदि आप  इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको यह पता होगा कि अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आराम से ट्रेडिंग कर सकते हैं बस आपको  एक मोबाइल या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट नेटवर्क चाहिए होगा जिसकी वजह से आप दुनिया में कहीं पर किसी भी तरह बैठ कर पैसा बना सकते हैं।

Intraday Trading के कुछ और भी फायदे हैं जो कि मार्केट से  से संबंध रखते हैं जैसे कि

1. Intraday Trading में आप  शेयर की PRICE  बढ़ने पर अर्थात BULL MARKET  और शेयर की PRICE  घटने अर्थात BEAR MARKET दोनों ही तरह की MARKET FLUCTUATIONS मैं पैसे बना सकते हैं या TRADE  कर सकते हैं।

2. Intraday Trading में ब्रोकर आपको 20 गुना तक का MARGIN  भी देता है जिससे कि आप  कम CAPITAL लेकर भी पैसा कमा सकते हैं।

3. क्योंकि  इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान  ही TRADE  खत्म हो जाती है जिससे कि  आपको मार्केट बंद होने के बाद उस शहर के बढ़ने या घटने से ना तो कोई डर रहता है और ना ही कोई प्रसन्नता या चिंता।

DISADVANTAGES OF INTRADAY TRADING ( इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान)

DISADVANTAGES OF INTRADAY TRADING IN HINDI  इंट्राडे ट्रेडिंग में आम व्यक्ति को या फिर आम निवेशक को उसके पैसों को खोने के लिए बहुत ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है जैसे कि

1. LOSS:-इंट्राडे ट्रेडिंग में LOSS  होने के बहुत से कारण होते हैं अगर आप इन कारणों पर ध्यान नहीं देंगे और उन गलतियों को नहीं  सुधरेंगे  तो आप भी शायद उन 90% लोगों में से एक होंगे  क्योंकि यही सच है।

  2.ADDICTION:- इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि हम और आप जैसे  लोगों को इसकी आदत लग जाती है जो की बहुत ही घातक है क्योंकि हर कोई अगर प्रॉफिट होता है और ज्यादा प्रॉफिट बनाने की सोचता है, और अगर LOSS  होता है तो  उस LOSS  को cover  करने की सोचता है जिससे कि वह कई बार हद से ज्यादा हतोत्साहित भी हो जाते हैं।

3.HEALTH ISSUE:-अगर आप पूरा दिन अपने COMPUTER SCREEN  के सामने बैठे रहते हैं और मार्केट को UP OR DOWN  देखते रहते हैं तो यह आपकी health  पर बहुत ही घटिया प्रभाव डालता है जिससे कि आप depression ,stress और tension  के मरीज बन जाते  हो।

Intraday Trading में loss होने के कई मुख्य कारण हो सकते हैं

1.No Risk Management:-  इंट्राडे ट्रेडिंग बंद होने का सबसे मुख्य कारण हो सकता है कि आपका गलत risk management plan जिससे कि आप ज्यादा प्रॉफिट बनाने की चाह में risk पर risk लेते रहते हैं और अपनी पूंजी  को भी डूबा बैठते हैं।

2.No Money management:- दूसरा कारण हो सकता है कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले आप अपने  पैसों  का अच्छी तरह से  मैनेजमेंट नहीं कर पाते हैं कि आपको आज कितने पैसों से कितने ट्रेड खरीदने हैं और कितने क्वांटिटी पर ट्रेड करना है| जिससे कि आप अपने ज्यादा से ज्यादा पैसों को कई बार अत्यधिक रिस्क पर लगा बैठते हैं और खो बैठते हैं।

3. Sightless trading:- जब आप कुछ बिना सोचे समझे मार्केट में रेड करते हैं तो  आप मार्केट में ट्रेड करने नहीं जा रहे हैं आप मार्केट में सट्टा लगाने जा रहे हैं जो की आंख बंद करके  किया जाता है जिसमें आपका हारना  लगभग तय होता है| इसलिए अपने पैसों को सुरक्षित करने के लिए आपको मार्केट के trend के बारे में और basics  के बारे में जानकारी ले  लेनी चाहिए।

4. जब आप मार्केट में किसी के द्वारा दी गई TIPS या  किसी के  द्वारा सुझाए गए स्टॉक्स या फिर  गलत TRADE NEWS  पर Trade  करते हैं इस मामले में आपके पैसों का जोखिम से निकल पाना या फिर डूबना 100% तय है।

Mistakes In intraday Trading

1 Intraday Trading में पहली सबसे बड़ी गलती जो कि हम अक्सर ट्रेडिंग करते वक्त करते हैं वह होती किसी भी तरह के SYSTEM OR RULE या STRATEGIES  को FOLLOW  ना करना और अपने मनमाने तरीके या ढंग से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते रहना| लोगों को यह क्यों नहीं समझ आता कि बिना STRATEGIES  के स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं बनाया जा सकता।

2. Intraday Trading करने के लिए एक अच्छे MINDSET  का होना बहुत जरूरी होता है यदि आप कल के हुए लोग को कवर करने के लिए आज PRESSURE  के साथ ट्रेडिंग करते हैं या फिर खराब MOOD  के साथ ट्रेडिंग करते हैं तो यह आपको ट्रेडिंग में LOSS का सामना करा सकता है जिससे कि आप भविष्य में  पैसों को खोकर दोबारा शेयर बाजार की तरफ नहीं देखते हैं जो कि बहुत ही गलत है।

3 तीसरे सबसे बड़ी गलती जो हम किसी ट्रेडिंग के दौरान करते हैं वो यह होती है कि हम किसी की TIPS OR ADVISE  के according trade  करते हैं और आपको तो पता ही होगा कि बिना जानकारी के या फिर बिना मेहनत के मिलने वाली टिप्स आप को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं और शायद पहुंचाया भी होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.