Chat GPT क्या है | ChatGPT in Hindi (2023)

दोस्तों chat gpt आज कल बोहोत चर्चित है

साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया।

Chat GPT का पूर्ण अर्थ होता है। Generative Pre-trained Transformer

उर्फ़ GPT दोस्तों ओपन एआई अर्थात Artificial Intelligence या कहे की कृत्रिम यंत्र जोकि मनवा के द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है।

दोस्तों आप इससे जो भी प्रश्न करते है ये आपके द्वारा पूछे गए  सभी सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है।

ठीक वैसे ही जैसे Alexa है और मै आपको बतादू की अभी आधिकारिक तौर पर अभी ऐसा कोई समाचार अभी नहीं है की ये कब तक आ जाए

ये भी कहा जा रहा है की ये गूगल सर्च को टक्कर दे सकता है

ओपन A.I के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता तक अपनी पहुंच बना चूका है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

 और अधिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।