Influencer Marketing क्या होता है  | और ये कितने प्रकार के होते है ?  

दोस्तों Influencer Marketing एक प्रकार की Marketing होती है जिसमें एक व्यक्ति जो की Influencer है वह किसी Company का product अपनी audience को बेचता है

अथवा खरीदने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि उस Influencer अर्थात उस व्यक्ति का नाम social media पर बना हुआ है इसलिए लोग उसकी बात मानते हैं

जो व्यक्ति आपको किसी भी जारिये  से आपको किसी काम के लिए प्रभावित करते है वही है influencer

Influencer के कितने प्रकार इसके चार प्रकार है 

1 ) Celebrities. जिन लोगो के पास लाखो करोड़ो Followers होते हैं, उन्हें Social Media में celebrities कहा जाता है।

2) Micro Influencers. Micro Influencers उन्हें कहा जाता है जिनके पास 1K यानि 1 हजार से 100K यानि 1 लाख तक followers होते हैं।

3) (Employees) दोस्तों एक कर्मचारी ही है जिसे कंपनी के बारे में सब कुछ पता होता है

4) (Brand Fans) ये लोग असल में किसी भी कंपनी के ग्राहक नहीं होते हैं, Brand Fans किसी कंपनी को socialmedia में share करते है और उनके साथ Enagaged रहते है

अगर आप इसके बारे में और कुछ जानना कहते है तो आप निचे दिए लिंक पे क्लिक केर सकते है