Top 9 साइड बिजनेस आइडिया | Business Ideas For a Student ?
1) कॉन्टेंट लेखन (Content Writing):इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय जो बनता जा रहा है वो है कंटेंट राइटिंग।इसके लिए कोई उचित डिग्री नही बल्कि आव्यशक्ता उचित लेखन कला की।
2) ऐप निर्माण (App creation) करना:जिन्हें कोडिंग डिकोडिंग की बहुत अच्छी समझ है ये उन लोगों के लिय बिजनेस का अच्छा विकल्प है।
3) डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing):डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन अमर्केटिंग भी कहते है।आज के युवा बहुत पसंद आ रहा है डिजिटल मार्केटिंग फील्ड।
4) एमेजॉन किंडल पब्लिशिंग (Amazon Kindle Publishing):अगर आपको किताबें लिखने का शौक है तो आप अपने इस शौक को बिजनेस का आकार दे सकते हैं और कमाई भी कर सकते है।
5) ऑनलाइन होम ट्यूशन (Online Home Tuition):जब इतना कुछ ऑनलाइन हो रहा है तो फिर पढ़ना लिखना भी ऑनलाइन क्यों ना हो। कोविड19 के बाद से से ऑनलाइन टीचिंग का स्कोप बहुत बढ़ गया है।
6) सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर:Social media influencer बने और कमाई करे। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिन्हे सोशल होना बहुत पसंद है। जो अपनी अलग गतिविधियों से लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं।
7) वर्चुअल इंटीरियर डिज़ाइनर:बहुत लोग अपने घर को आर्किटेक्ट और डिजाइनर से डिज़ाइन करवाते है तो अगर डीजाइनिंग शौक है तो इससे आप बिज़नेस का रूप दे सकते हैं। जरुरी नहीं कहीं जाने की बस ऑनलाइन मार्केट में अपनी दुकान बनाना है और अपनी सर्विसेज देकर घर, ऑफिस, रेस्टोरेंट डेकोर करिए।
8) क्लाउड किचन:इसे भूतिया रसोई भी कहते है क्योंकि रसोई तो बस नाम की है ये किसी को नजर नही आती क्यूंकि असल मे इसमें काम होम डिलीवरी या (Take Away Order) टेक-अवे फूड ऑर्डर का होता है।
9) जीवन कोच बने:ये भी कुछ कुछ सोशल मीडिया influencer बने की तरह है पर यहां आपका काम थोड़ा सीरियस प्रकार का है क्यूंकि जीवन कोच का मतलब लोगो को सही मार्गदर्श करना,