क्या है CIBIL Score, और CIBIL Score कैसे चेक करें |

दरअसल CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट-इतिहास का तीन अंकों की सांख्यिक सारांश है स्कोर को CIBIL रिपोर्ट इसे CIR यानी क्रेडिट इन्फ़ॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है।

Cibil की फूल फॉर्म  क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड ह

CIBIL आपको, वर्ष में एक बार एक CIBIL स्कोर और रिपोर्ट निःशुल्क प्रदान करता है ताकि आप अपनी progress देख सके

आपको आपके CIBIL स्कोर के आधार पर आपके हिसाब से खासतौर पर पेश किए गए ऋण और क्रेडिट कार्ड प्रस्तावों की एक्सेस मिलेगी.

दोस्तों आपका CIBIL स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है, जो 300 से 900 के बीच होता है.

CIBIL Score कैसे पा सकते है तो तो myCIBIL में लॉग इन करें, स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में ‘मेरा खाता’ टैब पर जाएं और पेज पर ‘अपनी निःशुल्क रिपोर्ट पाए।

650 से 749 के स्कोर को ‘अच्छा’ माना जाता है, और 750 और उससे अधिक के स्कोर को ‘बेहतरीन’ माना जाता है।

धन्यवाद दोस्तों अगर आप और ज्यादा पड़ना चाहते है तो आप निचे दिए लिंक पे क्लिक बात केर सकते है