क्या है CIBIL Score, और CIBIL Score कैसे चेक करें | CIBIL SCORE IN Hindi (2022)?

0
Rate this post

दोस्तो एक बार फिर हाजिर हूँ मै आपका अपना मित्र ओम तो  कैसे है आप सब आशा है की आप सब स्वस्थ होंगे। तो आज हम बात करने जा रहे एक और नये विषय के बारे में जो है Do You Know What is The Meaning OF CIBIL SCORE IN Hindi(2022)? 

और मै जनता हुँ की आप लोगो में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इसके बारे में न  पता हो और आप तो जानते ही है की ये इतना  महत्वपूर्ण  क्यों होने वाला है। 

और जो लोग आप में से किसी भी तरह का  सामान Market से खरीदते है और उसमे आपका जो ब्याज भुगतान होता है  वो ऋण के प्रकार और क्रेडिट संस्थानों में आपके क्रेडिट भुगतान का इतिहास ही है Cibil स्कोर आगे इसके बारे में विस्तार रूप से जानेंगे तो आगे  बढ़ते है। 

तो बने रहे मेरे साथ मेरे दोस्तों ताकि आप अच्छे से इसके बारे मे जान सके। 

CIBIL Score किसे कहते है क्या होता है यह ?

दोस्तों अब आपको बताने का समय है की जिसके बारे में हम अभी तक बात कर रहे थे वो क्या है किसे कहते है और क्यों ये इतना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 

दरअसल CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट-इतिहास का तीन अंकों की सांख्यिक सारांश है स्कोर को CIBIL रिपोर्ट इसे CIR यानी क्रेडिट इन्फ़ॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है। 

 इसमें मिलने वाले क्रेडिट इतिहास का इस्तेमाल करके निकाला जाता है. CIR, किसी ख़ास समयावधि में ऋण के प्रकार और क्रेडिट संस्थानों में आपके क्रेडिट भुगतान का इतिहास है। 

चलिए आपको एक आम भाषा में समझाया जाये एक उद्धरण के माध्यम से। 

दरअसल सिबिल स्कोर एक प्रकार की प्रक्रिया है जो सिबिल कंपनी या कहे की एक संसथान के जरिये ये पता करते है की आपने कभी भी किसी प्रकार का लोन पहले लिया है या नहीं या आपको दोबारा से लोन की जरुरत है। 

अगर तो आपने पहले कभी भी लोन लिया है तो आपका स्कोर कुछ अंको तक दिखा सकतका है आपके ब्याज भुगतान के अनुसार और अगर आपने कभी भी लोन नहीं लिया है तो आपका स्कोर शून्य दिखाया जायेगा। 

और भी आसान भाषा में कहे तो आप इसे ऐसे केह सकते है या मान सकते की जब आप किसी को पैसे देते है उधारी में तो आप उसके बारे में पूरी जानकारी  रखते है  हर तरह से अपनी शंका का निवारण करते है। 

की आप भरोसे लायक है याफिर नै ठीक उसी तरह Cibil एक प्रकार की संस्था है जो आपके Data के वजारिये आपकी जानकारी रखती है की अपने कभी किसी प्रकार का  लोन लिया है  या नहीं। 

CIBIL की Fullform क्या होती है?

दोस्तों क्या आप को पता था की Cibil की फूल फॉर्म  क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड ह

क्या आपको पता है सिबिल स्कोर कैसे बनता है?

दोस्तों अभी हमने आना था के सिबिल स्कोर क्या है और मै जानता हूँ की आप के मन में प्रश्नो का भंडार है और मई अब मै आपके मन में उठ रहे एक और प्रश्न का उतर देने वाला हूँ।  

दोस्तों आपका CIBIL स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है, जो 300 से 900 के बीच होता है. इसके आधार पर आपकी क्रेडिट पात्रता का आकलन किया जाता है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी सिबिल रिपोर्ट में पाए गए विवरण को ध्यान में रखने के बाद क्रेडिट स्कोर प्राप्त किया जाता है, जिसे ट्रांसयूनियन सिबिल द्वारा रिकॉर्ड के रूप में रखा जाता है। 

तो  मै आशा करता हों की आपके एक और मन में उमड़ते हुए प्रश्न का मै उत्तर दे पाया हूँ जिससे आपकी सहायत हुई होगी अब वक़्त है आपके अगले प्रश्न का उत्तर देने का। 

मै अपना CIBIL Score और रिपोर्ट कैसे पा सकता हूँ ?

दोस्तों आप लोगो के मन में कभी न अभी तो ये आया ही होगा की मुझे भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना है और मै भी चाहता हूँ की मुझे भी अपनी सिबिल स्कोर की रिपोर्ट मिले पर मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है ज्यादा तो किस से पुछु और क्या करू तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई भी आवश्यता नहीं है दोस्तों। 

बताते है कैसे आप अपना सिबिल स्कोर और रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है। 

CIBIL आपको, वर्ष में एक बार एक CIBIL स्कोर और रिपोर्ट निःशुल्क प्रदान करता है ताकि आप अपनी progress देख सके देखा जाये तो सिबिल आपके लिए ही ये सुविधा प्रदान करता है पर जानकारी का आभाव होने के कारन आपमें से ज्यादा तर लोग इससे परिचित नहीं है। 

अब बात आती है की आप इसे कैसे पा सकते है तो चलिए जानते है की क्या करना होगा आपको इसके लिए। 

अगर आप पहले से ही सदस्य हैं, तो myCIBIL में लॉग इन करें, स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में ‘मेरा खाता’ टैब पर जाएं और पेज पर ‘अपनी निःशुल्क रिपोर्ट पाए। 

और अगर आप एक सदस्य नहीं है तो आप पहले एक सदस्यता प्राप्त करे मेरा ऐसा मानना है इससे आपको और भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ हो सकता है। 

पर ध्यान रहे दोस्तों आप अपनी रिपोर्ट ठीक एक वर्ष होने पर ही चेक करे मै ऐसा इस लिए ही कह रहा हूँ की हो सकता है की आप वर्ष से पहले ही अपना सिबिल स्कोर चेक करे तो वो न दिखाए क्युकी वो एक वर्ष के बाद ही आपकी रिपोर्ट साझा करते है। 

मुझे और क्या क्या  लाभ मिलेगा सिबिल रिपोर्ट का?

आपको आपके CIBIL स्कोर के आधार पर आपके हिसाब से खासतौर पर पेश किए गए ऋण और क्रेडिट कार्ड प्रस्तावों की एक्सेस मिलेगी. अगर आपको अपनी CIBIL रिपोर्ट में कोई विसंगतियां या गलतियां मिलती हैं, तो आप ऑनलाइन विवाद भी उठा सकते हैं। 

जो की एक पारदर्शिता का स्वरुप है जो आपको पूरी आजादी देता है की आप अपना अधिकार पा सकते है कुछ गलत होने पर। 

कितना होना चाहिए आपका CIBIL स्कोर ? 

भारत में होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक न्यूनतम सिबिल स्कोर हर लेंडर के लिए अलग-अलग होता है। 

किसी के लिए सीमा 700 हो सकती है, और किसी दूसरे के लिए यह 650 हो सकती है. क्योंकि 650 से 749 के स्कोर को ‘अच्छा’ माना जाता है, और 750 और उससे अधिक के स्कोर को ‘बेहतरीन’ माना जाता है। 

जो की आपके लिए ही अच्छा है इसके कारन आपको भविष्या में कभी भी लोन की आवश्यकता होगी तो आपको आसानी होगी लोन मिलने में। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का विषय पसंद आया होगा और एक बार फिर में सफल रहा हूँ आपको अच्छे से समझने में और आपको इस विषय से बहुत  कुछ जानने को मिला होगा एक बार फिर आप सभी का बोहोत सुक्रिया दोस्तों हमारे ब्लोग्स को पढ़ने का capitalgyan के माध्यम से आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे और अपना ढेरो प्यार हमे दे ताकि हम आप  सभी तक और भी अच्छे अच्छे विषय लाते रहे। 

आप सभी का बोहोत शुक्रिया इस ब्लॉग को पढ़ने का।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.