2022 में google से लाखो रूपये कैसे कामये | google se paise kaise kamaye

0
Rate this post

एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूँ दोस्तों आपके अपने इस ब्लॉग capitalgyan पर दोस्तों आज हम बात करने जा आ रहे है एक ऐसी  विषय के बारे में जो आप सभी और विश्व में ज्यादा तर लोग search करते है। जी हाँ दोस्तों हम बात करने जा  रहे है How To Earn Money With Google ? (गूगल से पैसे कैसे कमाए ?), google se paise kaise kamaye, क्या गूगल से पैसे कमाए जा सकते हैं?, google playstore se paise kaise kamaye .

दोस्तों आज कल विश्व में बेरोज़गारी का आलम सा छाया हुआ है  जैसा की आप सब भली भांति जानते ही है और सच बातये आप सभी आप लोग भी अपना ज्यादा समय गूगल पर जॉब सर्च करके ही बिताते है।

जिसमे आपको काफी हद तक निराशा ही होना पड़ता है और मै अगर कहु की आप ज्यादा तर फर्जी काम के चक्कर में पड़ जाते है और अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते है दोस्तों  उसका एक कारण है विज्ञापन प्रचार जैसे की (रातो रात अमर बनिये एक महीने के अंदर लखपति ) दोस्तों ऐसे ही प्रलोभन के  चक्कर में आप लोग आ जाते है      

  पर आपको  फ़िक्र करने की कोई  जरुरत  नहीं है मेरे दोस्तों  मै आपको ऐसे किसी भी चक्कर में नहीं पड़ने दूूँगा  तो चलिए आप सभी के साथ इस विषय को आगे बढ़ाया जाए। 

लाखो में GooGLE Adsense से  पैसे कमाए ?

दोस्तों इस चर्चा में मै आपको कुछ असरदार और असल तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जो एक दम कारगर है और जब चर्चा चल ही गयी है है तो क्यों न आपको गूगल के तरफ से कमाई के लिए दी जाने वाली एक चिर परिचित Website के बारे में बताया जाये। 

दोस्तों हम बात कर रहे है googel के ही एक model गूगल adsense की जो आपकी कई तरह से सहायता कर सकता है और सबसे अच्छी बात तो ये है की आप सभी ने कभी न कभी इसके बारे में सुना ही होगा और क्युकी ये गूगल की ही तरफ से दे जाने वाली एक सुविधा है तो आप निश्चित ही इस पर भरोसा कर सकते है। 

तो अब बात करते है की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है तो चलिए बिना देर किये बताते है की आखिर कैसे आप इसके द्वारा  लाखो में कमाई कर सकते है। 

1.Google AdSense

Google AdSense के लिए सही तरह की वेबसाइट बनाएं,दोस्तों इसके लिए आपको गूगल पर एक सही तरह की website बना सकते है क्युकी ये बहुत जरुरी है दरअसल इसके बिना आप अदृश्य हो जायेंगे और किसी भी प्रकार के काम  लिए जो online होते है। 

इसमें उसकी आवश्यता सबसे जयादा होती है क्युकी एक अच्छी website ही आपको अच्छा काम दिलवाने में सहाय होती है इसके लिए आपको एक ऐसे वेबसाइट का निर्माण करना होगा जो आसानी से सबके ध्यान में रहे। 

इसके लिए आपको WordPress  या फिर Blogger के माध्यम से अपना एक डोमेन लेना होगा और होस्टिंग ताकि आप गूगल साइट पर दर्शित हो इन दोनों के अपने अपने फायदे है जो आपको अपने हिसाब से काम आएंगे। 

2. इसके अलावा आप अलग-अलग तरह की विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वालों के पास अलग-अलग फ़ॉर्मैट के विज्ञापन बनाने का विकल्प होता है. इसलिए, आपको साइट पर अलग-अलग विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करके, दर्शकों को उन विज्ञापन देने वालों से जुड़ने का मौका देना चाहिए जिनके विज्ञापन पर क्लिक होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है। 

3. AdSense कस्टम खोज विज्ञापन का इस्तेमाल करें.

यह आपकी साइट पर किसी खास सामग्री को ढूंढने में उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा और उनके अनुभव को बेहतर बनाएगा. साथ ही, साइट पर खोज के नतीजों के साथ विज्ञापन दिखाकर, यह Google AdSense से होने वाली कमाई को भी बढ़ाएगा। 

तो दोस्तों ये बात तो हुई गूगल के एक सहियोगी और आपके काम आने वाले GooGle Adsence की तो मै  इतनी आशा कर  सकता हूँ की ये जानकारी आपके बहुत काम आई होगी दोस्तों अब आगे बढ़ते है। 

Blogger के माध्यम से अच्छी कमाई करे?

दोस्तों अब हम बात करने जा रहे है उस तरीके  के बारे में जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चित है और आज कल लाखो युवा इसके जरिये एक अच्छी कमाई कर रहे है।

क्युकी उन्हें इस काम में अपना जड़ समय नहीं देना होता है और वो अपनी आगे की पढाई भी अच्छे से कर सकते है और न ही इस में कोई आयु सिमा है ये सभी कर सकते है चाहे वो काम करने वाला इंसान हो या घर में रहने वाली माता या बहने या स्कूल जाने वाला कोई छात्र ये सभी के  लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। 

बशर्ते आपको लिखने में रूचि हो जी हाँ मै बात कर रहा हूँ आपके अपने Blogger साइट के बारे में जिस पर आप लिख कर पैसे कमा सकते है पर आपको एक बात का ध्यान रखना है और वो है आपको समय का इंतज़ार करना होगा क्युकी कोई भी काम ऐसा नहीं जिसमे सब्र और मेहनत न लगे। 

और साथ ही जैसा की मैंने आपको पहले समझाया था किआपको गूगल adsense पे अपनी एक साइट बनानी होगी जो आपकी मदद करेंगे पर दोस्तों यहाँ पर आपका ज्यादा खर्चा यही होगा और तो और आप कुछ ही समय में अपनी मेहनत और आपके साइट पर आने वाले ट्रैफिक और विज्ञापन के जरिये अच्छी कमाई कर पाएंगे।  

और साथ ही ये बात आप भी जानते है की आपके लिखने की रूचि आपको कितना कामियाब बना सकती है।

अब GooGLE Playstore से भी कमाए लाखो में?

दोस्तों आज बहुत से सूत्र है अच्छी कमाई आज कल गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद की एक एप्लीकेशन बनाकर Google Play Store पर उसे पब्लिश करें. अगर आप खुद की एक एप्लीकेशन बनाकर प्ले स्टोर पर Publish करते हैं। 

तो जब अधिक से अधिक लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो आप Google Play Store से अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है पर आपको इसके लिए coding का ज्ञान होना जरुरी है। 

और आप coding भी आसानी से सिख सकते है whitehad juniour के माध्यम से ये आपके लिए बहुत सी सुविधा लता है पर ये आपके बच्चो के लिए है। 

और आप अगर एक युवा है तो आप किसी संसथान के द्वारा इसे सिख सकते है पर यकीं मानिये ये आपको बहुत पैसे कमा कर दे सकता है दोस्तों। 

Google Taskmate देगा आपको कमाने का मौका? 

दोस्तों मै जानता हूँ की आपमें से ज्यादा तर लोगो को इसके बारे में कुछ नहीं मालूम होगा और आपमें से कुछ लोग तो इस बारे में पहली बार सुन रहे होंगे दोस्तों ये भी गूगल के तरफ से हाल ही में शुरू किया हुआ एक अभियान है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है वो भी अपना काम टाइम दे कर घर बैठे 

गूगल टास्क मेट एप्प गूगल द्वारा Task Mate App Bita संस्करण जारी किया गया है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल टास्क मेट एप्प में गूगल के जरिये टास्क दिए जाते हैं जिन्हे उपयोगकर्ता को पूरा करना होता है। जैसे ही टास्क पूरा हो जाता है।

उसके किये हुए काम के हिसाब से उसे पैसे आना शुरू हो जाता है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है दोस्तों। 

GOOGLE Meet एक अच्छा कमाई का जरिया ? 

दोस्तों आप सब इसे एक study app के तौर पर जानते है पर क्या आप ये जानते थे आज से पहले की इससे भी पैसे कमाई की जा सकती है अब आप सोचोगे की ये कैसे हो सकता है मै ऐसे ही बोल रहा हूँ पर सच में ऐसा हो सकता है और वो मै आपको आगे बताता हूँ। 

आप google meet पर online क्लास ले कर पढ़ा कर पैसे कमा सकते है दोस्तों वो कैसे मै आपको वो भी बताता हूँ  आप ने कभी न कभी इसका इस्तेमाल किया होगा आप कोई कोर्स करते है तो भी अध्यापक इसके जरिये आपको पढ़ते है और आप पैसे देते है उस कोर्स के लिए मैंने सही कहा न तो ये भी आपका जरिया हो सकता है पैसे कमाने के लिए। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ कि  आज का विषय google se paise kaise kamaye वाकई आपके बहुत काम आया होगा हमेशा की तरह तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप हमारे सभी ब्लॉग ऐसे ही पढ़ेंगे और हमारे साथ capitalgyan के माध्यम से जुड़े रहेंगे और अपना प्यार और अपनी प्रतिक्रिया यु ही देते रहेंगे दोस्तों। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.