Rights Issue शेयर्स क्या है ? | और क्यों लागू होता है जानिए Hindi में ? ( 2023 )

0
Rate this post

दोस्तों एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूँ आपके अपने ब्लॉग capitalgyan में और आप सभी को नववर्ष और मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ। आज के अपने विषय के बारे में जो है Rights issue शेयर्स क्या है ? Right issue शेयर्स इन हिंदी ,Rights issue शेयर्स Meaning इन हिंदी।

मै आपका अपना दोस्त ॐ आशा करता हूँ की आप हमारे ब्लोग्स को पढ़ रहे है और बोहोत कुछ नया जान रहे है तो दोस्तों इसी कड़ी में एक बार फिर आप सभी के लिए मैँ लेकर आ चूका हूँ एक और महत्वपूर्ण विषय। 

क्योंकि मै जानता हूँ की आप सभी को कुछ नया जानने की उत्सुकता बानी रहती है तो दोस्तों ज्यादा बात को ना खींचते हुए हम बात करते है आज के अपने विषय के बारे में जो है Rights issue शेयर्स क्या है ? Right issue शेयर्स इन हिंदी ,Rights issue शेयर्स Meaning इन हिंदी।

दोस्तों पिछले कई विषयो में हमने  शेयर्स से जुड़े विभिन्न -विभिन्न प्रकार के तथ्य आपके समक्ष साझा किये है जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश के प्रारूप लाभ एवं हानि का ज्ञान हो तो बस ऐसे ही एक और तथ्य को लेकर हम आज फिर आप सभी के समक्ष उपस्थित है। 

बस इतना ही निवेदन करते है की आप अंत तक इस ब्लॉग पर बने रहे ताकि आपको इस विषय को जान पाने में आसानी हो।   

Rights Issue क्या है जानिए ? 

दोस्तों जानते है की राइट्स इशू क्या है दरअसल स्टॉक एक्सचेंज में जो बी सूचीबद्ध कंपनी है वो  पूंजी जुटाने के लक्ष्य से राइट्स इश्यू लाती है क्योकि  राइट्स इश्यू के जरिये कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है। 

 और देखा जाये तो यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि इसमें कंपनी से जुड़े  शेयरधारकों को ही शेयर खरीदने का अधिकार मिलता है वहीं, आईपीओ और एफपीओ के जरिये जब कंपनी पैसा जुटाती है तो उसमें कोई भी निवेशक आवेदन कर सकता है। 

 दोस्त राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही अतिरिक्त शेयर खरीद सकते हैं और राइट्स इशू करने वाली कंपनी ही यह अनुपात तय करती है और मान लेते है की अगर कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:4 का अनुपात तय किया है तो इसका मतलब है कि शेयरधारक को पहले से उसके पास मौजूद हर 4 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका होगा।

और राइट्स इश्यू के लिए समय का एलान  भी कंपनी करती है तय अवधि में ही वह निवेशकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है। 

आसान भाषा में कहा जाए तो राइट्स इश्यू कंपनी में अतिरिक्त नए शेयर खरीदने के लिए मौजूदा शेयरधारकों के लिए एक निमंत्रण है इस प्रकार का निर्गम मौजूदा शेयरधारकों को अधिकार नामक प्रतिभूति देता है। अधिकारों के साथ, शेयरधारक किसी भविष्य की तारीख पर बाजार मूल्य से छूट पर नए शेयर खरीद सकते हैं।

आशा करता हूँ कि आप जान गए है की राइट्स इशू क्या है तो अब आगे बढ़ते है और जानते है की क्यों कंपनी इसे लागू करती है वो कारण क्या है तो चलिए। 

राइट्स इशू लागु होने का मुख्या कारन क्या है क्यों किया जाता है बताइए?

दोस्तों ऊपर हमने जाना की राइट्स इशू क्या है पर उससे जानने के उपरांत आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की क्यों जारी होता है यह क्या कारन है इत्यादि तो चलिए इस प्रश्न का जवाव आपको देते हुए समझाया जाये की आखिर ऐसा क्यों होता है। 

दोस्त कंपनी में राइट इशू लाने का मकसद होता है पैसा जुटाना जो की जाहिर सी बात है और यह पैसा कंपनी अपनी growth करने या कर्जा कम करने या किसी कारण वर्श हो रही पैसो की कमी को पूरा करने के लिए लाती है। 

लेकिन राइट इशू ही क्यो लाती और कुछ क्यों नहीं  ?

दोस्तों ऐसा इसीलिए क्युकी जब भी कंपनी पहली बार शेयर बाजार से पैसा उठाती है ,तो उसे बाजार में सूचीबद्व होने के लिए उसे आईपीओ लाना पड़ता है ,जिससे की कंपनी अपने शेयर्स को बाजार में उतारती है।  

और कोई भी आम निवेशक उस कंपनी में कुछ पूंजी लगाकर निवेश कर पाता है जिससे 

उन निवेशकों के सहयोग के बदले में कंपनी अपने कुछ  शेयर्स को पब्लिक करके बाजार से पैसा उठाती है। 

अब अगर कंपनी पहले से ही स्टॉक मार्किट में सूचीबद्व है ,तो दोबारा मार्किट से पैसा उठाने के लिए  कंपनी दोबारा आईपीओ नहीं ला सकती क्यूंकि आईपीओ सिर्फ वो कंपनिया लेकर आती है। 

जो पहले से शेयर बाजार में सूचीबद्व नहीं है  ,इसलिए जो पहले से सूचीबद्व कंपनी है वह बाजार से पैसा उठाने के लिए  FPO या Right Issue का सहारा लेती है। 

दोस्तों ये कारन है की कंपनी राइट्स शेयर्स इशू करती है। 

FPO और राइट्स इशू में अंतर क्या है जानिए?

दोस्तों FPO का जिक्र जो हो गया है तो क्यों ना राइट्स इशू शेयर और FPO में क्या अंतर है वो समझाया जाए तो आइए। 

दोस्तों FPO का अर्थ होता है follow on public officer दोस्तों यह IPO के सामान ही होता है परन्तु ये वही कंपनी ला सकती है जो पहले से सूचीबद्ध हुई है 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ कि आज का ये विषय आपको अच्छे से समझ आया होगा और Rights Issue क्या होता है आप जान पाए होंगे और ऐसे ही और विषयो के लिए आप capitalgyan से जुड़े रहे और कमैंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते रहे और हम आशा करते है की आप हमारे आने वाले सभी ब्लोग्स को ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद् करता हूँ हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए तब तक के लिए अलविदा दोस्तों। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.