Stock Splits क्या है और क्यों किया जाता है स्टॉक स्प्लिट जानिए ? ( 2023 )

0
Rate this post

एक बार फिर आप सभी का बोहोत -बोहोत स्वागत  है आपके अपने ब्लॉग capitalgyan में और मै आपका अपना दोस्त ॐ एक बार फिर हाज़िर हूँ लेकर कर के एक और महत्वपूर्ण विषय जिसपर आज की पूर्ण चर्चा होने वाली है। दोस्तों आज का चर्चा का विषय है stock splits kya hai और क्यों लगता है stock spilit in hindi, stock split kyo hota hai जाता है जानिए ?. 

दोस्तों कुछ बाते जो जननी जरुरी है हम सभी को ताकि आज के इस विषय को पूर्णतः जान पाए तो आइए। 

दोस्तों आजकल स्टॉक्स में निवेश करना एक अच्छा तरीका है कमाई का हालांकि इसमें जोखिम भी है पर फिर भी आज ये सबसे अच्छा जरिया है अपने भविष्य को सवारने का और मै आपको बता दूँ की भारत में निवेश के प्रति ज्यादा जागरूकता नहीं है। 

जिस कारण भारत में कुछ ही प्रतिशत लोग इसका लाभ ले रहे है पर कहते है ना जागरूकता और विकास में थोड़ा समय लगता है और यही आज स्टॉक्स के साथ हो रहा है लोग धीरे धीरे इसके बारे में जागरूक हो रहे है।  

इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो किसी न किसी माध्यम से आपको उस विषय के बारे में बता रहे है आपको सीखा रहे है बशर्ते वो यही चाहते है की आप अपने आपको बेहतर बना सके खैर जैसा की हमने ऊपर विषय के बारे में आपको बताया तो चलिए बढ़ते है अपने विषय की ओर और जानते है स्टॉक्स स्प्लिट के बारे में। 

क्यों किया जाता है Stock Splits ?

दोस्तों विषय की शुरआत अपने पहले प्रश्न के उतर को जानने से करते है और जानते है स्टॉक स्प्लिट क्या है। 

 दोस्तों शेयर बाजार में जब कभी भी शेयर की वैल्यूशन महंगी हो जाती है तो कंपनी अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करती है। 

 स्टॉक स्प्लिटअर्थात शेयर का विभाजन, क्युकी  इसके जरिए कोई भी कंपनी अपने शेयरों को दो या उससे ज्यादा हिस्सों में बांट देती है.

जैसा की आप देखते भी होंगे कंपनी अपने शेयर्स का विभाजन कर के पूर्ण रूप से शेयर्स होल्डर्स में बाँट देती है। 

स्टॉक स्प्लिट करने का मुख्या कारन क्या है ?

दोस्तों स्टॉक स्प्लिट किस कारन से किया जाता है ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जिसका उत्तर देने का प्रयास करते है दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर की कुछ लाइन्स में बताया की स्टॉक्स स्पिलिट क्या है दोस्तों इसको विस्तृत रूप से जानते है। 

जैसा की आप ट्रेडिंग करते समय बोहोत से शेयर्स ऐसे भी देखते होंगे जिसका मूल्य बोहोत ज्यादा होता है देखा है ना सच कहिये दोस्तों मेरे कहने का अर्थ है की मान लेते है MRF का शेयर है जिसके ाजे मुल्ये 90000 रुपए चल  रही है। 

आप सभी में कभी न कभी तो इच्छा जागृत हुई होगी की काश हम इसे खरीद पाते ताकि हमे भी कुछ मुनाफा हो पर आपके कम बजट के कारन आपका वो सपना सपना ही रह जाता है। 

बस उस समय कंपनी सोचती है की क्यों न अपने शेयर का विभाजन किया जाए ताकि सभी छोटे बड़े निवेशक आप जैसे हम जैसे सभी उसमे निवेश करके लाभान्वित हो सके। 

इससे दोनों का फायदा है जो कंपनी आपको अपने शेयर्स दे रही है वो भी और आपका भी यही एक मुख्या कारण है जो स्टॉक स्पिलिट किया जाता है निवेशकों के लिए। 

उम्मीद करता हूँ की इस कहानी के माध्यम से आपको समझा पाया हूँ की शेयर्स स्पिलिट का मुख्या कारण क्या है और अब आगे बढ़ते है। 

शेयर धारको के लाभ के बारे में जानते है कैसे होता है उनका लाभ ?

मुख्या रूप से जानते है की शेयरधारक को  किस प्रकार लाभ होता है अगर किसी कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन ज्यादा हो गई है तो शेयर को दो हिस्से में तोड़ा जाता है. अगर कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है। 

ऐसा करने से शेयरधारक के पास पहले से रखे हुए  सभी शेयर्स की संख्या दोगुनी हो जाती है, चलिए  मान लीजिए की मेरे पास एक कंपनी के 2000 शेयर हैं और जब  कंपनी स्टॉक स्प्लिट जारी करती है या कहे की लाती है तब 1 शेयर को 2 में तोड़ देती है। 

 तो मेरे पास अब कंपनी के 4000 शेयर हो जाएंगे  हालांकि, उसकी निवेश की वैल्यू पर इससे कोई असर नहीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि, स्टॉक स्प्लिट करने से हर एक शेयर की वैल्यू आधी हो जाती है। 

और जब उन मूल्यों पर कोई असर नहीं होगा और आपके शेयर दोगुने हो जायेंगे तो आपका स्वाभाविक तौर पर  लाभ निश्चित है। 

कंपनी क्यों जारी करती है स्टॉक स्प्लिट क्या कारन है जानिए ?

दोस्तों पहले हमने बात की शेयर धारको के हित की और अब जानते है की कंपनी क्यों करती है ऐसा करने का सबसे मुख्या कारन ये है की कंपनी छोटे निवेशकों को भी मौका देती है ताकि वो भी बड़े बड़े शेयर में निवेश कर सके और लाभले सके। 

इससे कंपनी का एक सबसे बड़ा मुनाफा ये होता है की वो निवेशको को अपने शेयर्स की और आकर्षित कर सके उनका रुझान उनकी तरफ बढे और ऐसा होता भी है। 

शॉर्ट टर्म के लिए कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिलता है. बाजार में कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है हालांकि, इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) पर कोई असर नहीं पड़ता। 

अब तो आप जान चुके होंगे की कंपनी क्यों जारी करती है स्टॉक स्पिलिट। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ कि आज का ये विषय आपको अच्छे से समझ आया होगा और शेयर स्पिलिट क्या होता है आप जान पाए होंगे और ऐसे ही और विषयो के लिए आप capitalgyan से जुड़े रहे और कमैंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते रहे और हम आशा करते है की आप हमारे आने वाले सभी ब्लोग्स को ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद् करता हूँ हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए तब तक के लिए अलविदा दोस्तों। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.