Rights Issue शेयर्स क्या है ? | और क्यों लागू होता है जानिए Hindi में ? ( 2023 )

दोस्तों जानते है की राइट्स इशू क्या है दरअसल स्टॉक एक्सचेंज में जो बी सूचीबद्ध कंपनी है वो  पूंजी जुटाने के लक्ष्य से राइट्स इश्यू लाती है

क्योकि  राइट्स इश्यू के जरिये कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है।

और देखा जाये तो यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि इसमें कंपनी से जुड़े  शेयरधारकों को ही शेयर खरीदने का अधिकार मिलता है

आईपीओ और एफपीओ के जरिये जब कंपनी पैसा जुटाती है तो उसमें कोई भी निवेशक आवेदन कर सकता है।

दोस्त राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही अतिरिक्त शेयर खरीद सकते हैं

और राइट्स इशू करने वाली कंपनी ही यह अनुपात तय करती है

और राइट्स इश्यू के लिए समय का एलान  भी कंपनी करती है तय अवधि में ही वह निवेशकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है।

आसान भाषा में कहा जाए तो राइट्स इश्यू कंपनी में अतिरिक्त नए शेयर खरीदने के लिए मौजूदा शेयरधारकों के लिए एक निमंत्रण है

और अधिक जानने के लिए निचे दिए लिंक पे क्लिक करे।