भारत के सबसे महंगे शेयर्स कौन से है ? | The Most Expensive Shares In India (2022)

(1)  MRF का शेयर और मै जानता हूँ की आप सभी इस नाम से भली भाँति परिचित है। आज के समय के बात की जाए इसके शेयर के प्राइस की तो आज इसके एक शेयर की कीमत है 89260 . 00 भारतीय रुपये। 

(2) हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड- ये भारत का दूसरा सबसे से बड़ा शेयर है और इसकी एक शेयर की प्राइस आज है 41968. 00 रूपए।

(3) पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड – दोस्तों ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा शेयर है जिसका आज का प्राइस है 46,862.05 रूपए।

(4) श्री सीमेंट लिमिटड दोस्तों ये भारत में 4 था सबसे बड़ा शेयर है और अगर बात की जाए इसके आजके शेयर प्राइस की तो वो है  23,033.00 रूपए।

(5) थ्री एम इंडिया लिमिटेड दोस्तों आज के समय में अगर हम बात करे इसके एक शेयर की तो आज के  समय में ये 23,466.06 भारतीय रूपए से अपनी पकड़ 5वे सबसे बड़े और महंगे शेयर्स की सूचि में  शुमार है। 

(6)नेस्ले इंडिया दोस्तों शायद ही कोई हो जिसे इस नाम के बारे में न पता हो ये एक coffee निर्माता कंपनी है और न सिर्फ कॉफ़ी से बहुत सी और खध्या और पेय  उत्पादो की एक बोहोत ही श्रेष्ठ कंपनी है और बात की जाये तो ये है   19,528.50 भारतीय रूपए जो की अपने आप में एक बड़ी बात है।

(7)अबॉट इंडिया दोस्तों मै ये जानता हूँ की आपमें से ज्यादा तर लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जनते होंगे पर मई किस लिए हूँ दोस्तों आज के समय में बात की जाए  इसके शेयर प्राइस की तो ये है 20,204.25 भारतीय रूपए पर शेयर अपनी पकड़ बनाये हुए है।

(8) Bajaj finserv के शेयर्स की तो आज उसका मार्किट प्राइस है 1,637.60 भारतीय रूपए।

(9)बोस्च दोस्तों बात करे बोस्च के शेयर्स के  आज के मार्किट प्राइस की तो वो है 16,910.15 भारतीय रूपए और इसी के साथ ये अपनी पकड़ 9वे स्थान पर बनाये हुए है।

(10) P&G दोस्तों इस कड़ी के अगले शेयर्स की बात की जाये तो p&G एक और बड़ा नाम है जो हर भारतीय को मालूम है पर आपको बता दे की आज के समय में इसका  शेयर मार्किट  प्राइस है . 13952.75.भारतीय रूपए है।