स्टॉक स्पिलिट करने का मुख्या कारण क्या है ?

दोस्तों शेयर बाजार में जब कभी भी शेयर की वैल्यूशन महंगी हो जाती है तो कंपनी अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करती है।

स्टॉक स्प्लिटअर्थात शेयर का विभाजन, क्युकी  इसके जरिए कोई भी कंपनी अपने शेयरों को दो या उससे ज्यादा हिस्सों में बांट देती है.

जैसा की आप ट्रेडिंग करते समय बोहोत से शेयर्स ऐसे भी देखते होंगे जिसका मूल्य बोहोत ज्यादा होता है

कंपनी सोचती है की क्यों न अपने शेयर का विभाजन किया जाए ताकि सभी छोटे बड़े निवेशक आप जैसे हम जैसे सभी उसमे निवेश करके लाभान्वित हो सके।

इससे दोनों का फायदा है जो कंपनी आपको अपने शेयर्स दे रही है वो भी और

आपका भी यही एक मुख्या कारण है जो स्टॉक स्पिलिट किया जाता है निवेशकों के लिए।

उम्मीद करता हूँ की इस कहानी के माध्यम से आपको समझा पाया हूँ की शेयर्स स्पिलिट का मुख्या कारण क्या है और अब आगे बढ़ते है।

और अधिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके पढ़ सकते है।