दोस्तों ये वो है जो हर एक इंसान अपने जीवन में देखता है कुछ उसे जीना चाहते है तो कुछ पूरा करना दोस्तों मेरा मानना ये है की सपना वो होता है जो आपको सोने न दे।
जिस इंसान की सोच पे पर्दा होता है वो इंसान सामने रखी चीज़ को सही से देखने के काबिल नहीं रहता उसे हर चीज़ में दोष नज़र आता है और जो इंसान अपनी विचारधारा अपनी सोच से इस विश्व में परिवर्तन लाने का प्रयास करते है वो विश्व को बदल कर रख देते है।
समय बहुत बलवान होता है समय के मार से कोई बचता नहीं और समय इत्र की तरह होता है जो अच्छे या बुरे कल की मेहक छोड़ जाता है। समय किसी के लिए थमता नहीं और जो समय की कीमत नहीं देते समय उसकी कीमत नहीं समझता।
# समय
4
किसी महान इंसान ने कहा था की चिंता चिता सामान है और मेरा ये मानना है की चिंता और चिता में बस एक मात्रा का अंतर है और व्यर्थ की चिंता का कोई समाधान नहीं होता अगर आपको चिंता करनी है तो अपने आने वाले कल का कीजिये जिसपर आपका पूरा भविष्य टिका हुआ है।
किसी को क्षमा करना ही असल महानता होती है जो लोग धन के जोर पर प्रसिद्धि हासिल करते है वो असल महन्ता नहीं मात्र एक दिखावा है जो समज को खा रहा है।महानता जो हर जीव को एक सामान समझे उसमे है न की जात पात और दिन धर्म के नाम पर आडम्बर रचने में।
# महानता
8
किसी ने बड़े कमल की बात कही है की इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है पर मेरा ये मानना है की गलतिया इंसान के लिए एक प्रश्न की तरह है जो समझ कर हल हो जाये तो आप जीवन की परीक्षा में पास और न समझे तो वो गलती नुमा प्रश्न आपको जीवन की परीक्षा में असफल कर सकता है।
जीवन में हार जित लगी रहती है ऐसा आप सब ने सुना ही होगा पर हार या जीत कोई महत्व नहीं रखती महत्व रखता है तो बस इतना की आपया ने कोशिश की या नहीं और आपने अपनी कोशिश में कितनी मेहनत की।हार या जीत के डर से अगर आप अपनी मेहनत में कमी करेंगे तो आप मुर्ख है बस उसके सिवा और कुछ नहीं।
दोस्तों असंभव ये शब्द अगर आपके जेहन में आजाए तो आपका भरोसा डगमगा सा जाता है और आप अपने कर्म पथ से भटक सकते है।पर असंभव में ही संभव छुपा हुआ है अगर हम ये बात अपने मन में ठान ले तो हर असंभव को बस चुटकी में संभव कर सकते है।