एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूँ आपके अपने इस ब्लॉग में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कुछ उन चीज़ो के बारे में जो आपकी लाइफ में एक नया मोड़ लाने में उतना ही शक्षम है जितनी की आपकी मेहनत और लगन दोस्तों आज का हमारा विषय है Top 10 Motivational Quotes in Hindi – जो ज़िंदगी में आपको सफलता दिलाएँगी
दोस्तों जीवन की भाग दौड़ में कई बार आप कुछ करने के लिए कदम बढ़ाते है कई फैसले लेते है जिनका प्रभाव आपके संघर्ष पर निर्भर करता है आपके जीवन में उस एक फैसले का कई तरह से प्रभाव होता है कभी कभी आप लोग अपने जीवन में इस कदर उलझ कर रह जाते है।
की आपको आभास भी नहीं होता की आपके हाथ से वो परिस्थिति कैसे निकलती जा रही है दोस्तों ऐसे में कुछ लोग जो अपने भरोसे को लेकर अटल रहते है वो अपने जीवन की परिस्थिति को संभाल लेते है और कुछ लोग है जो हार मानने के लिए विवश हो जाते है या कहे की समय के सामने अपने घुटने टेक देते है।
दोस्तों ऐसी नाजुक परिस्थिति में आप बहुत से चीज़ो का सामना करते है कुछ अच्छा सुनते है कुछ अच्छा पढ़ते है मशहूर लोगो के द्वारा कही हुई प्रेरणादाई बातो को पढ़ते है जिसे पढ़ कर आप में दुबारा एक नए इंसान की शुरुआत होती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन से कठिन बाधा को पर करने की ठान लेते है।
दोस्तों वही मशहूर कही हुई बाते या कहे की विचार Quotes कहलाते है जो आपके और हमारे जीवन में एक संजीवनी बूटी के जैसा काम करता है और दोस्तों ये जरुरी नहीं की जीवन की सीख मशहूर लोगो की बातो से ही ली जाये दोस्तों हर वो इंसान जो इस दुनिया को अपने नज़रिये से देखता है और समझता है उन्ही के लफ्जो में डूबी हुई वो विचारधार Quotes कहलाती है चाहे वो इंसान आपसे छोटा हो या बड़ा।
Top10 हिंदी Positive thoughts जो आपकी जिंदगी में बहुत काम आएगी ?
दोस्तों आपके जीवन में कुछ ऐसे केंद्र होते है जो समझ आ जाये तो समझो आपकी जीवन की हर समस्या का समाधान अपने आप मिल जायेगा तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों सबसे पहले बात करते है आपके सपनो की।
(सपने)
दोस्तों ये वो है जो हर एक इंसान अपने जीवन में देखता है कुछ उसे जीना चाहते है तो कुछ पूरा करना दोस्तों मेरा मानना ये है की सपना वो होता है जो आपको सोने न दे।
अपनी भाषा में कहु तो जिनकी आँखों में सपने होते है उनकी आँखों में नींद कम होती है।
(सोच)
जिस इंसान की सोच पे पर्दा होता है वो इंसान सामने रखी चीज़ को सही से देखने के काबिल नहीं रहता उसे हर चीज़ में दोष नज़र आता है और जो इंसान अपनी विचारधारा अपनी सोच से इस विश्व में परिवर्तन लाने का प्रयास करते है वो विश्व को बदल कर रख देते है।
(समय)
समय बहुत बलवान होता है समय के मार से कोई बचता नहीं और समय इत्र की तरह होता है जो अच्छे या बुरे कल की मेहक छोड़ जाता है। समय किसी के लिए थमता नहीं और जो समय की कीमत नहीं देते समय उसकी कीमत नहीं समझता।
(चिंता)
किसी महान इंसान ने कहा था की चिंता चिता सामान है और मेरा ये मानना है की चिंता और चिता में बस एक मात्रा का अंतर है और व्यर्थ की चिंता का कोई समाधान नहीं होता अगर आपको चिंता करनी है तो अपने आने वाले कल का कीजिये जिसपर आपका पूरा भविष्य टिका हुआ है।
(आत्मविश्वास)
जो तक़दीर पर नहीं अपने हाथो की लकीर पर विश्वास करते है वो लोग अपनी तक़दीर खुद बदलते है खुद बनाते है मेरे दोस्तों।
(असफलता )
दोस्तों असफलता आपका सबसे बड़ा शिक्षक है सफलता आपको शौहरत देती है और असफलता आपको देती है पहचान और किस्से जो मिसाल बनते है।
(महानता)
किसी को क्षमा करना ही असल महानता होती है जो लोग धन के जोर पर प्रसिद्धि हासिल करते है वो असल महन्ता नहीं मात्र एक दिखावा है जो समज को खा रहा है।
महानता जो हर जीव को एक सामान समझे उसमे है न की जात पात और दिन धर्म के नाम पर आडम्बर रचने में।
(गलतियां)
किसी ने बड़े कमल की बात कही है की इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है पर मेरा ये मानना है की गलतिया इंसान के लिए एक प्रश्न की तरह है जो समझ कर हल हो जाये तो आप जीवन की परीक्षा में पास और न समझे तो वो गलती नुमा प्रश्न आपको जीवन की परीक्षा में असफल कर सकता है।
गलतिया उस मझदार में फांसी नाव की तरह है जो जीवन में सफलता के किनारे तक पहुंचने में बाधा बन सकती है पर नाव को संभाले रखना ही उन्हें सफलता के किनारे तक भी ले जा सकता है।
(हार जीत )
जीवन में हार जित लगी रहती है ऐसा आप सब ने सुना ही होगा पर हार या जीत कोई महत्व नहीं रखती महत्व रखता है तो बस इतना की आपया ने कोशिश की या नहीं और आपने अपनी कोशिश में कितनी
मेहनत की।
हार या जीत के डर से अगर आप अपनी मेहनत में कमी करेंगे तो आप मुर्ख है बस उसके सिवा और कुछ नहीं।
(असंभव )
दोस्तों असंभव ये शब्द अगर आपके जेहन में आजाए तो आपका भरोसा डगमगा सा जाता है और आप अपने कर्म पथ से भटक सकते है।
पर असंभव में ही संभव छुपा हुआ है अगर हम ये बात अपने मन में ठान ले तो हर असंभव को बस चुटकी में संभव कर सकते है।
(निष्कर्ष )
दोस्तों आज के इस विषय से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा इन Quotes में कही गयी बातो के माध्यम से आप अपने लक्ष्य को बनाये रखने में डटे रहेंगे और मै आशा करता हूँ की आप इन लाइन्स को अपने जीवन में Apply करेंगे और आशा करता हूँ की मै आपके कुछ काम आया हूँगा दोस्तों आशा है की आप हमारे साथ यू ही बने रहेंगे तो बिना देर किये आज ही capitalgyan को फॉलो करो दोस्तों और आप हमे अपने कमैंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते रहे इससे हमारा मनोबल बढ़ता है।
एक बार फिर आप सभी का इस ब्लॉग पर आने का शुक्रिया।