दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी-2022 | list Top 10 Richest Person In The World ?

0
Rate this post

मुझे लगता है शयद आपको पता लग ही गया होगा अब की हम किस बारे में बात करने जा रहे है हाँ दोस्तों आप सही है आज का जो हमारा विषय है Top 10 Richest Person of the World in (2022) तो चलते है आज के रोचक सफर में जाहा आपको विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्तियो के बारे में जानने  को मिलाग। 

तो दस्तो चलिए जानते है विश्व के सबसे अमर आदमी के बारे मे मई जानता हूँ की आप बहुत उत्सुक है। 

1. Elon Mask is  The World,s No.1 Richest person on This List.

Elon mask दोस्तों आप में से शायद ही कोई ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इस नाम से परिचित न हो दोस्तों  ये आज कल के youth की inspiration और एक कमाल के विचारक है

दोस्तों इनकी जो सोच है और कुछ अचंभित कर देने वाली जो चाह है जो जज्बा जो लगन और काम के प्रति समर्पण वो  इन्हे बाकियो से अलग करती है।

चलिये दोस्तो थोड़ी सी इनकी जीवनी की और थोड़ी रोशनी डाली जाये बहुत कम शब्दों में समझने का प्रयास करते है।

दोस्तों इनका पूरा नाम ईलॉन रीव मस्क है इनका (जन्म 28 जून 1971)  को हुआऔर पेशे से एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर हैं

दोस्तों जिस spacex का आप नाम जानते है एलन उस  स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनरऔर Tesla  जिसे आप एक ब -कमालElectric car के स्वरुप में जानते है।

ये उस कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार ओपनएआई के सह-अध्यक्ष न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं।

अगर बात करे इनकी कुल संपत्ति की तो दोस्तों इनके पास कुल $251Billion डॉलर की संपत्ति है  

दोस्तों आप इनकी सोच के दीवाने हो जाओगे जब आप इनकी स्पीच सुनोगे और ऐसा हो भी क्यों न सोचिए जो आदमी Artificial intelligence को एक गाडी में ला सकता है जो आदमी मंगल के ऊपर बस्ती बसाने की सोच रखता हो उसके लिए सब कुछ संभव है। 

दोस्तों यु तो Elon के बारे में बहुत कुछ है पर आपको उनकी कुछ लाइन्स सुनाता हूँ वो कहते है। 

  •  मेरी बड़ी गलती यह है की मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रेरणा को अधिक महत्व देता हूँ। 
  •  चलो कुछ अलग सोचते है और एक ऐसा कल्चर विकसित करते है जहाँ अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और फ़ैल होना ठीक समझा जाए। 

इनके बारे में इतना ही कहुंग की ये बोलने से ज्यादा कुछ कर दिखने में यकीं रखते है और इस बात को सच साबित करते है की इंसान की सोच से बढ़ कर कुछ नहीं।

2. Jeff Bezos The Founder of Amazon. 

दोस्तों इसी कड़ी में अब आगे बढ़ते है और अब हम बात करने वाले है एक ऐसे इंसान की जिसने अपने घर के गेराज से किताबे बेचने से शुरुआत की और उसकी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें बनाया वर्ल्ड का सबसे नंबर 1 Ecommerceindustry का बादशाह। 

मै बात कर रहा हूँ Amazon के CEO और उसके Founder Jeff Bezos की तो चलिए आपको उनके बारे में कुछ बताते है।   

दोस्तों इनका पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस है इनका जन्म  (12 जनवरी 1964 ) में हुआ ये एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, मीडिया प्रोपराइटर, निवेशक और वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री हैं। बेजोस अमेज़न कॉम के संस्थापक अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़नकॉम बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

दोस्तों अगर बात की जाये इनकी कुल चल अचल संपत्ति की तो वो होती है $153 billion डॉलर। 

और अब बात करते है इनके कुछ अनमोल विचार जिनके कारन आज ये इतने सफल हुए है और इनसे आप को भी कुछ सिखने को मिलेगा।

  • जिनके पास सुविधाए नहीं है उनके साथ समय बिताने के लिए ये जीवन बहुत छोटा है। 
  • अच्छे समय में लोगो का ध्यान सबसे महत्वपूर्ण चीज़ो पर केंद्रित करना बहुत कठिन होता है।
  • मै जानता था की अगर में फ़ैल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस नहीं होगा लेकिन में जानता था की एक चीज़ जिसका मुझे अफ़सोस हो सकता है वो है मेरा प्रयास न करना।

3. Bill Gates The Microsoft king. 

अपनी इस अगली कड़ी में हम बात करने जा रहे है एक ऐसे सक्श की जिनका डंका पूरी दुनिया में बजता है और उनके सम्मान में लोग खड़े हो जाते है। जो एक आदर्श है सभी के लिए दोस्तों हम बात कर रहे है बिल गेट्स की तो आइए जानते है कुछ इनके बारे में। 

दोस्तों इनका पूरा नाम  (विलियम हेनरी गेट्स) है और ये आपसभी के चिर परिचित माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है।

दोस्तों  इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल था।

यु तो बहुत सी बाते है इनके बारे में जो आप जानते होंगे और साथ ही आप ये भी जानते है की ये एक बहुत बड़े दानी भी है

जो हर विपत्ति के समय अपने देश के लोगो के लिए खड़े रहते है और यही कारन है की न सिर्फ इनके देश वासी बल्कि पूरी दुनिया में ये एक सुप्रसिद्ध विख्यात और बड़े ही सुविचारों वाले इंसान के रूप में जाने जाते है

बात करे इनकी कुल संपत्ति की तो दोस्तों इनकी कुल संपत्ति है $117 Billion डॉलर और दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की इन्होने एक इंटरव्यू में कहा था। 

 की मै अपनी सारी संपत्ति दान करने की इच्छा रखता हूँ और मै चाहता हूँ की मै किसी  काम आ सकू दुनिया के। 

अब मै आपको इनके द्वारा कही हुई और अमल में लाए गयी कुछ अच्छे सुविचार सुनाता हूँ जिससे आपको कुछ न कुछ सिखने को अवश्य मिलेगा। 

बिल गेट्स कहते है। 

  • बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।
  • सफलता एक घटिया शिक्षक है। …
  • धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है।

दोस्तों मेरा मानना है की जब आपका इरादा नेक हो तो अपनी मेहनत और लगन से किस्मत को बदलने की तगत रखते है ऐसे लोग। 

4. Gautam Adani The Indian Big Bull.

दोस्तों यु तो इन दिनों गौतम अडानी जी विश्व के दूसरे  सब से बड़े व्यापारी बन चुके है जो की न सिर्फ उनके लिए बल्कि हमारे पुरे भारत देश के लिए एक बहुत बड़े सम्मना की बात है दोस्तों इन्होने इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत संघर्ष का सामना किया है। 

हतो चलिए जानते है इनके बारे में ही कुछ जो आपको उत्साहित करेगी।

इनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है ये एक भारतीय अरबपति उद्योगपति और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। वह अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में है। अदानी समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है और गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अदानी अदानी फाउंडेशन का नेतृत्व करती हैं।

दोस्तों अगर बात की जाये इनकी कुल संपत्ति की तो वो आज के समय में 154.7 अरब डॉलर है जो इनको एशिया का सबसे आमिर आदमी बनती है।

  • आज की भाग रही ज़िन्दगी में, अपनों का साथ कभी मत छोड़ना क्युकी अपने ही होते जो आपको हरमुश्किल वक़्त में संभालते है। 
  • पैसे से पैसा पैदा होता है, रुपया से रुपया और करोड़ से करोड़।
  • अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो आलस्य छोड़ दो।

दोस्तों ये  भारत के उदित सूर्य की जगमगाती रोशन किरण के सामान है जो सारे विश्व को प्रकाशमान करे ऐसा हम सब चाहते है। 

5. Bernard Arnault Who The Founder OF LVMH Company. 

दोस्तों अपनी इस यात्रा को आगे बढ़ाते है और अब हम बात करने जा रहे है एक फ़्रांसिसी अरबपति उद्योगपति बर्नार्ड अर्नोल्ट के बारे में जिन्होंने LVMH LVMH, world leader in high-quality productsकंपनी की शुरुआत की। 

Bernard Arnault LVMH कंपनी के मालिक है, जो की आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी luxury Goods company  है। अभी के समय में वो पाँच तरह के companies के मालिक है।

दोस्तों बात करे अगर इनकी कुल संपत्ति की तो ये आज के समय में $136 Billion डॉलर के मालिक है 

इनका पूरा नाम है Bernard Jean Étienne Arnault और  इनका जन्म 5March 1949 में हुआ 

दोस्तों कुछ समय पहले ये Jeff Bezos से आगे थे पर उन्होंने अपनी मेहनत से इन्हे पीछे कर दिया।  

ओर बात  करे इनके जीवन के सफल मूल मंत्रो की तो वो कहते है। 

  • एक अच्छा उत्पाद हमेशा के लिए चल सकता है।
  • यदि आप अपने विस्तार(distribution) को नियत्रित करते है, तो आप अपनी छवि को नियत्रित करते है।
  • luxury business में आपको विरासत का निर्माण करना होता है।
  • मुझे करीब आने में समय लगता है में तुरंत अपनी बाहे किसी के इर्द-गिर्द नहीं फेकता।

 6. Waren Buffett The Great Thinker Business Man & Investor .    

दोस्तों अब हम जिनके बारे में बात करने जा रहे है उनके बारे में सिर्फ में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है  इनके बारे में बताने में मुझे बहुत खुशी होगी क्युकी बहुत से लोगो में से एक मै भी हूँ जो इनके सिद्धांतो को फॉलो करने की कोशिश करता हूँ दोस्तों वारेन बुफेट के नाम से विख्यात इनको कौन नहीं जानता होगा। तो चलिए जानते है इनके बारे मे। 

वारेन बफेट का जन्म ओमाहा, नेब्रास्का में अगस्त 30, 1930 को हुआ बफेट बर्कशायर हैथवे चलाते हैं, जो 60 से अधिक कंपनियों का मालिक है, जिसमें बीमाकर्ता जिको, बैटरी निर्माता ड्यूरासेल और रेस्तरां श्रृंखला डेयरी क्वीन शामिल हैं।

और दोस्तों ये बहुत ही साधा जीवन व्यतीत करना पसंद करते है और आपको जान कर  हैरानी होगी की ये आज भी एक सादा सा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है और ठीक बिल गेट्स की ही तरह ये भी अपनी 90 प्रतिशत तक सरी  संपत्ति दान देने का वादा कर चुके है। 

और ये अपनी ज्यादा तर संपत्ति को बिल गेट्स के फॉउण्डेशन को देते है जिससे लोगो का भला हो सके और दोस्तों इनकी कुछ प्रमुख किताबे है जो इन्होने लिखी है और जिसमे निवेश करताओ के लिए बहुत कुछ सिखने को है तो मै आपको बारी बारी से उनके नाम बताता हूँ। 

  • The Eassay of Warren buffett 
  • A Few Lesson of Investors  and Managers
  • Thought Of chairman Buffett 
  • Berkshire Hathaway Lettters To ShareHolders 
  • Back To School Question &answer  

ऐसी बहुत सी किताबे है जो Mr. buffett ने लिखी है दोस्तों जिसे पढ़ कर आप एक सफल investor की सभी खुबिया सिख सकते है।

और बात करे इनकी कुल सम्पदा की तो वो आज के दौर में है $100 Billon डॉलर। 

7. Lery Page A Great Computer scientice And Billonier Business Man.  

दोस्तों अपने सफर को आगे बढ़ाते हुए अब हम बात करने जा रहे है एक और बहुविख्यात उद्योगपति के बारे में जिनका नाम है  पूरा नाम है लॉरेंस “लैरी” पेज इनका (जन्म 26 मार्च 1973)को हुआ था ये  एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्योगपति हैं, जिन्होंने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल इंक की सह-स्थापना की वे दोनों अक्सर ही “Google Guys” के नाम से जाने जाते हैं।

दोस्तों बात की जाये इनकी नेटवर्थ की तो ये भी $100 Billion डॉलर के मालिक है। 

और हर एक शख्स की तरह इनके भी कुछ ख्याल कुछ  मूल मंत्र है सफलता के लिए तो चलिए बताते है आपको उनकी कुछ विचारधारा के बारे मे लेरी कहते है।

  • सदैव उम्मीद से अधिक परिणाम दो 
  • आप अपने सपनो को कभी नहीं छोड़ेंगे जब आप उन्हें एक शौक की तरह करेंगे 
  • अगर घूम पैसे से प्प्रेरित होते तो हमने कब की कंपनी बैच दी होती और किसी समंदर के किनारे रह रहे होते। 

8. Sergey Brin A Russian computer Scientice And Partner of Lery page .

दोस्तों मै  आपको बहुत मज़ा आ रहा होगा इन सभी के बारे में जान कर और इसे आगे बढ़ाते हुए अब में आपको एक और व्यक्ति के बारे में बताऊंगा आप में से ज्यादा लोगो ने शायद इनके बारे  में न सुना हो पर अब सुन लोगे हमारे माध्यम से दोस्ती ये है। 

सर्गी मिखायलोविच ब्रिन जिनका  जन्म – 21 अगस्त 1973, एक रूसी  परिवार में हुआ। 

ये  एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर और उद्यमी हैं जिन्हें लैरीपेज के साथ गूगल, इंक. के सह-संस्थापक के रूप में अधिक जाना जाता है, जो अपने खोज इंजन और ऑनलाइन विज्ञापन प्रौद्योगिकी के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है।

और बात करे अगर इनकी networth की तो इनकी नेटवर्थ है 95. 8 Billion डॉलर। 

9. Steve Ballmer A Microsoft Employee. 

दोस्तों अब आप  जिनके बारे में जानेंगे वो एक कर्मचारी है और वो भीआप सभी की चिरपरिचित कंपनी के जी हाँ ये Microsoft में एक कर्मचारी है।

 इनका पूरा नाम स्टीवन एंथोनी ” बाल्मर है इनका  (जन्म 24 मार्च 1956) में हुआ। और ये  जनवरी 2000 से माईक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन (Microsoft Corporation) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। 2010 के एक अनुमान के अनुसार वह 14.5 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ 2010 के दुनिया में एक सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।

और बात करे इनकी नेटवर्थ की तो आज के समय ये $92 .7 Billion डॉलर है

10. Larry Ellison.

दोस्तों अब हम बात करने जा रहे है अपने list के आखरी व्यक्ति के बारे में इनका पूरा नाम है Lawrence Joseph Ellison दोस्तों इनका जन्म 17 August 1944 को हुआ था दोस्तों, लैरी एलिसन एक अमेरिकी व्यापारी उद्यमी और परोपकारी हैं। 

यह ओरेकल कॉरपोरेशन’ के को-फाउंडर भी हैं। ये वर्ष 1977 से 2014 तक कंपनी के सीईओ के पद पर भी रहे हैं। और वर्तमान में यह कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

और इनके नेटवर्थ की बात की जाये तो वर्तमान में है $93. 3 Billion डॉलर। 

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की इसमें मुकेश अम्बानी जी का नाम क्यों नहीं आया है तो मै आपको बता दू की एक रिपोर्ट के अनुसार वो अब टॉप10 की लिस्ट से बहार हो चुके है जब की हमारे गौतम अडानी जी विश्व के 4 थे सबसे बड़े व्यापारी बन चुके है। 

यही कारन है की वो इस लिस्ट में नहीं है और दोस्तों हो सकता है की शायद इस लिस्ट के हिसाब से कुछ ऊपर निचे हो सकता है तो आप उन्हें नज़रअंदाज़  करे और आर्टिकल पढ़े। 

अंतिम में बस अपनी बहुत पुराणी कविता के कुछ लाइन्स आपको भेट के तौर पर दे कर जा रहा हूँ। 

कहता हूँ की जो लोग किस्मत के भरोसे होते है उनपर भगवान को भी भरोसा नहीं होता जिनके पास सब कुछ होता है उनके पास किस्मत का सहारा नहीं होता जो तू असफलता के डर से टूट गया तो समझ तेरा खुदा भी तुझ से रूठ जायेगा। 

मेहनत कर सफल होगा जरूर किस्मत को तू अपनी हथेली में पायेगा अपनी हथेली में पायेग। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काम आएगी और आपको कुछ नया जानने को मिला होगा और उम्मीद करता करता हूँ की मैंने आपको सही से समझाया होगा और दोस्तों हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहो और फॉलो करो हमारे ब्लॉग capitalgyan को और आपने प्रेम ऐसे ही बनाये रखे और अपने कमैंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। 

धन्यवाद।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.