Meaning of Equity in Hindi? | What is Equity? [2022]

0
Rate this post

एक बार फिर आप सभी को मेरा नमस्ते आदाब और खूब सारा प्यार हमेशा की तरह आशा करता हूँ की आप सभी एक दम स्वस्थ और खुशाल होंगे तो चलिए इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज हम चर्चा करने जा रहे है Equity के बारे में (Equity क्या है)? what is Equity ,और Meaning of Equity in Hindi, meaning of Equity in Share Market

के बारे में तो चलिए बढ़ते है अपने आज के इस बहुत ही  महत्वपूर्ण और रोचक विषय की ओर। 

What is Equity ? What is Equity in Hindi

जैसा की आप सब ने सुना होगा कही न कही कभी न कभी अपने किसी  परिवार  जन से  या फिर अपने किसी मित्र से की हम तो शेयर मार्किट में invest कर रहे है और तभी आपको Equity शब्द सुनने को मिला। होगा। 

 असल में Equity को हम आम बोलचाल की भाषा में हिस्सेदारी या ownership कहते है। 

चलिए आपको एक आसान सा उद्धरण दिए देता हूँ जिससे आप इसे आसानी से समझ सके। 

जैसा की हमने बात की  थी शेयर मार्किट की तो मान लेते है अपने किसी कंपनी में अपना पैसा लगाया है और उस कंपनी के कुछ शेयर ख़रीदे है। 

तो इसका अर्थ यही हुआ की आप उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी रखते हो यानि की Equity

और आप उस कंपनी के  कुछ प्रतिशत के हक़दार हो मालिक हो आशा है की आप समझ चुके होंगे की Equity क्या है। 

Equity Meaning of Hindi ?(Equity को Hindi में क्या कहा जाता है)

Equity को हिंदी में न्यायसम्य कहा जाता है। 

यानि आपकी उस कंपनी में हिस्सेदारी या आपकी ownership . 

meaning of Equity in Share Market?

Stock और equity दोनों एक समान हैं, क्योंकि दोनों एक इकाई (कंपनी) में स्वामित्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और stock exchange पर कारोबार करते हैं।

परिभाषा के अनुसार Equity का अर्थ है ऋण का भुगतान करने के बाद संपत्ति का स्वामित्व।

स्टॉक आमतौर पर ट्रेडेड इक्विटी को संदर्भित करता है।

जैसा की हमने पहले बताया की किसी कंपनी में आपका मलिकाना हक़ ही Equity होती है और इसी मालिकाना हक को हम ownership बोलते है। 

DEBT

(Equity और DEBT में क्या अंतर  होता है?) DEBT Equity Meaning in Hindi

Equity उस पैसे को कहा जाता है जो आप किसी व्यापार को शुरू करते समय लगते है। 

और उस व्यापार में आपकी Equity अलग अलग प्रतिशत के स्वरुप में हो सकती है . 

परन्तु किसी व्यापार को चलाने के लिए आपको Equity के साथ साथ डेट (debt )भी लेना पड़ेगा जो इक्विटी का पैसा होता है उसे Equity capital कहा जाता है। 

और डेट होता है उसे हम liability लायबिलिटी कहते है। 

जो की कुछ इस प्रकार है ,,

Assets =Equity +Liability (DEBT) 

चलिए एक और उद्धरण के तौर पर समझते है इसे

मान लेते है की आप को कोई कपडे का कारखाना शुरू करना  है जिसकी शुरुआत के लिए आपको 20  लाख की जरूरत है। 

लेकिन आपके पास केवल 16  लाख रुपये ही है। 

इस परिस्थिति में अपने सोचा की क्यों न बाकी  की 4 लाख की रकम आप बैंक से LOAN या DEBT ले लेते हो जिस पर आपको उसका ब्याज भरना पड़ेगा। 

और इसी तरह आपने सिर्फ 16 लाख रुपया ही लगाए और 4  लाख रुपये  का बैंक से क़र्ज़ लिया। 

जिससे आपने अपना सपना अपने व्यापार का सपना पूरा किया। 

इस उद्धरण  से आपने  समझा की आपका व्यापार तो 20 लाख से शुरू हुआ पर अपने उसमे लगाए केवल 16  लाख रुपये। 

और इन 16  लाख रुपये को ही हम Equity कहते है।

यानि की अपने कुल पैसे का 80 प्रतिशत पर आपका अधिकार है मालिकाना हक़ है

यानि आपकी व्यापार में equity 80 % है ,और 20 % का debt है जिसे हम liability भी कहते है। 

आसान शब्दों में कहा जाया तो व्यापार में आपकी हिस्सेदारी ही Equity कहलाती है। 

Meaning of Equity in Hindi  What is Equity [2022]

Equity Capital किसे कहते है ?

जो पैसे और लोग आपके व्यापार को शुरू करते वक़्त लगते है उस पैसे को ही Equity capital  कहते है। और उन लोगो को (promoter)कहते है। 

What is Shareholder Equity?  ( नयायसम्य हिस्सेदारी क्या होती है)?

Shareholder Equity: corporation  यानी निगमों के लिए शेयरहोल्डर Equity (एसई) को stockholder Equity भी कहा जाता है

और यह ब्याज  का भुगतान कर दिए जाने के बाद निगम के मालिक का rasidualclame होता है।

shareholder Equity  कंपनी की कुल देनेवालो को घटा कर उसकी कुल परिसंपत्तियों के बराबर होती है।

What is Equity share in Hindi ? (equity शेयर क्या है)?

Equity share ” उसे कहते हैं जिसमें लाभ का कोई अंश तय नहीं होता है तथा जिसमें निवेश करने वाला यानी shareholder मालिक माना जाता है।

एक Equity share जिसे आम तौर पर साधारण share के रूप में जाना जाता है, एक हिस्सा स्वामित्व होता है। जहां हर एक  सदस्य एक अंश का  मालिक होता है।

What is Equity Marketing in Hindi? (Equity मार्किट  क्या होता है)?

Equity marketingयानि कि एक ऐसा platform है जहा पर buyer और seller stocks  या शेयर खरीदते और बेचते है इसलिए equity  marketing को share marketing भी कहा जाता है.

क्योकि यहाँ शेयर की treding होती है। 

पुराने जमाने में अगर आपको शेयर को खरीदने या बेचने के लिए mumbai stock exchange जाना पड़ता था।

लेकिन आज कल बहुत से माध्यम है जिनसे आप ऑनलाइन ट्रेड कर सकते है जैसे 

Angel Broking ,upstox ,Zerodha  जैसे कई अच्छे और बढ़िया Apps है जो की आपकी सहायता करते है ट्रेडिंग सिखने और करने में।

Equity मार्किट कितने प्रकार के होते है ? (types of Equity market in Hindi ;

Equity मार्किट दो प्रकार के है 

  1. Primary Market (प्राइमरी मार्किट )
  2. Secondary Market (सेकेंडरी मार्किट )

What is primary market ?(प्राथमिक बाजार क्या होता है?)

जब कोई भी बड़ी कंपनी पहली बार जनता से धन एकत्र करने हेतु अपने कंपनी के शेयर जारी करती है और

जब Stock Exchange पर list तो इस तरीके को initial Public Officer  कहते है। 

और जब इनके द्वारा जारी किये हुए शेयर को जनता खरीदती है तो , तो जिस मार्किट से इसे ख़रीदा गया है वही होती है हमारी Primary Market अर्थात प्राथमिक बाजार। 

चलिए अब जानते है की secondary मार्किट क्या होता है। 

What is secondary Market ? ( द्वितीयकबाजार? )

Secondary marketअर्थात द्वितीयक बाजार एक ऐसा स्थान है जहा निवेशकर्ता और कंपनी आपस में शेयर्स का कारोबार या  फिर कहे की लेने देन करते है। 

आसान शब्दों में कहु तो जब कोई निवेश करता शेयर जारी करने वाली कंपनी के बिना किसी सहायता के शेयर्स को आज़ादी से खरीद और बेच सके। और शेयर्स के मूल्यांकन बाजार में उसके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। 

और इस तरह से बाजार में आये हुए एक निवेशकर्ता से दूसरे निवेशकर्ता को शेयर की बिक्री के जरिये से शुरू होती है 

Definition of secondary market in Hindi ?(द्वितयक बाजार की परिभाष)?

वह बाजार जहा प्रतिभूतियो अर्थात (securities) का व्यापार या कहे की लेन देन किया जाता है 

और इसी में Equity और debt भी आते है। 

अब हम जान चुके है की primary और secondary मार्किट क्या होता है।

(निषकर्ष):-

हर बार की तरह आज भी आप सभी से एक ही आशा है की आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई महत्वपूर्ण और रोचक जानकारिया काम आएंगी।

आपके उज्जवल भविष्य में और मेरे इस प्रयास से आप सभी कुछ सिख सकेंगे।

शेयर मार्किट से जुडी कुछ चुनिंदा तथ्यों के बारे में ये सभी जानकारिया हमने बहुत विश्लेषण करने के बाद आप तक पहुंचाई है। 

ऐसे ही ज्ञान से परिपूर्ण हमेशा कुछ नया और काम आने वाला सीखने के लिए और हम से जुड़े रहने के लिए

हमारे इस blog Capital gyan को subscribe करे। और अपना प्यार और support बनाए रखे। 

हमारे इस topic में कोई भी कमी या ख़ामी लगे तो आप से शमा चाहूंगा अगर आपको हमें कुछ सुझाव देने हो तो आप हमें Email भी कर सकते है। 

और आखिर में आपसभी का शुक्रिया हमरी इस पोस्ट को पढ़ने का। 

(FAQ ,s). 

1. What is Equity ? (equity क्या होता है )?

Equity अर्थात जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी की कुछ प्रतिशत के हिस्सेदर है ,मसलन आप भी उस कंपनी में एक प्रकार के मालिक है अपने प्रतिशत अनुसार। 

2. Meaning of equity in Hindi ?(Equity को हिंदी में क्या कहते है )

Equity हिंदी शब्दकोष के अनुसार इसे न्यायसम्य कहा जाता है। 

3. What is shareholder Equity meaning in Hindi (हिस्सेदार न्यायसम्य किसे कहा जाता है?)

Shareholder equity किसी कंपनी का वो हिस्सा होता है जो की कंपनी की सारी debt को चुकता करने के बाद उस कंपनी के पास बचता है। 

4. How many types of Equity markets?(Equity मार्किट के कितने प्रकार है ?)

Equity के दो प्रकार है,,,

1 Primary Market (प्राथमिक बाजार)

2 secondary Market (द्वितीयक बाजार)

5. Difference Between Equity and DEBT ?(Equity और डेट में क्या अंतर होता है?) 

इन दोनों का फर्क सिर्फ इस  बात पर निर्भर करता है की आपकी धन राशि या पूंजी कहा निवेश की गई  है। 

6. What is Equity capital ?(Equity कैपिटल किसे कहते है? )

जो पैसे और लोग आपके व्यापार को शुरू करते वक़्त लगते है उस पैसे और  उन से जड़े लोगो को ही Equity capital  कहते है।और वो लोग कोई और नहीं बल्कि (promoters ) होते है।

7. What is Equity share in Hindi ?

Stock और equity दोनों एक समान हैं, क्योंकि दोनों एक इकाई (कंपनी) में स्वामित्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और stock exchange पर कारोबार करते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.