Mudra Loan कैसे ले। [2022]

0
Rate this post

Hi friends तो कैसे है आप सब आसा है की आप  लोग ठीक ही होंगे। तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है मुद्रा लोन (Mudra Loan) यानी की  प्रधानमंत्री Mudra yojna के बारे में।

इसकी शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में की थी।

वैसे तो हमारे प्रधानमंत्री ने कई सारी योजना सुरु की है उसमे से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे है जैसे की यह क्या है, यह किस किस को मिलता है ,

और इसको लेने के लिए कुछ दस्तावेज (Document) , यह आप किस किस बैंक में अप्लाई कर सकते है। 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है बिना Time गवाए और जानते है की प्रधानमंत्री Mudra Yojna क्या है ?, और इससे जुड़ी हुई सारी बातो पे चर्चा की जाएगी और आप जान पाएंगे की यह यह  क्या है और इसको किस तरीके ले सकते है 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ( What is Pradhan Mantri Mudra Yojana ? )

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इसे PMMY भी कहते है। जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में की थी। 

Mudra yojna को छोटे व्यापारियों और उसके नए Company को सुरु करने और पुराने Business को बढ़ने के लिए हमारे PM नरेन्द्र मोदी द्वारा ले गयी थी। और इसको लेन का सबसे बड़ा कारण यह था की इससे लोगो को Business बढ़ने

और  New Stratup को बढ़ावा मिले। 

जिससे की नयी पीढ़ी को Business Men (उद्यमी) बनाया जा सके। 

 Mudra yojna के तहत 10 LAKH रुपये तक ते ऋण बैंकों द्वारा आसान शर्तो में दिए जाते है। यह लोन उन लोगो को दिया जाएगा जो कोई BUsiness केर रहे है या कोई Startup करने जा रहे है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन कैसे मिलता है ? (How to get loan under Pradhan Mantri Mudra Yojana ?)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान करती है। 

Mudra के तहत तीन लोन ऑफर किये जाते है जिसका नाम है शिशु, किशोर और तरुण है। 

Mudra loan के तहत दी जाने वाली अधिकतम राशी 10 Lakh रूपये है जबकि न्यूनतम राशि तय नहीं की गयी है। Mudra loan लेने के लिए आवेदक को Bank के लोन सस्थापक को कोई गारंटी देने या गिरवी रखने की अवयस्कता नहीं होती है।

इस लोन का भुकतान 3 से 5 सालो में की जा सकती है। 

मुद्रा लोन में क्या क्या प्रूफ लगता है ?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • जरुरत के अनुसार बैंक डिटेल्स
  • आयु प्रमाण पत्र

Mudra loan का लाभ (Benefits of Mudra Loan)

  • यह परमुख रूप से दुकानदारों , व्यापारियों , विक्रेताओं , और MSME को विनिर्माण , व्यापार और सेवा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा लिया जाता है। 
  • Mudra yojna भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओ के अंतर्गत आती है। 
  • लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस के रूप में भी किया जा सकता है।
  • सभी गैर – कृषि व्यवसाय, मतलब आये सृजन गतिविधि में लगे छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते है। 
  • Mudra yojna का लाफ मुद्रा कार्ड के माध्यम से लिया जाता सकता है।  

Mudra Loan के प्रकार (Type of Mudra Loan )

व्यापार के आकार और विकास ले साथ – साथ धन की आवश्यकता के आधार पर , मुद्रा लोन (Mudra Loan) को तीन प्रकार बाँटा गया है :

शिशु लोन 

इसके तहत , लोन उन लोगों को दिए जाता है जो अपना व्यवसाय सुरु कर रहे है और आर्थिक मदत की तलाश कर रहे है। इसके अंतर्गत अधिकतम 50,0000 रुपये का लोन दिया जाता है। 5 साल में भुक्तं कर सकते हैं।

और साथ है इसकी वायज दर 10 % से 12 % सालाना है।  

किशोर लोन 

ये लोन उनके लिए है जिनका व्यवसाय पहले ही शुरू कर चुके है , लेकिन अभी तक स्थापित नहीं हुआ है। इस के तहत दी जाने वाली लोन राशि 50000 रुपये से 5 Lakh के बिच होती है 

तरुण लोन 

 ये उन लोगों के लिए है जिनका व्यापर स्थापित हो चुका है और उसे बढ़ाने और संपत्ति की खरीद के लिए धन की आवश्यकता है, इसमें लोन की राशि 5 लाख रु. से 10 लाख रु. के बीच है।

ब्याज दर और भुगतान की अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड पर आधारित होती है।

Conclusion 

तो दोस्तों हमने इसमें जाना की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसके बारे में जैसे की यह क्या है, यह किस किस को मिलता है , और इसको लेने के लिए कुछ दस्तावेज (Document) , यह आप किस किस बैंक में अप्लाई कर सकते है। 

FAQ’S 

  1. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका निम्नलिखित है:

  1. इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  2. Loan एप्लीकेशन फॉर्म में सही जानकारी भरें।
  3. किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं जो Mudra Loan देती है।
  4. बैंक की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।

(2) तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक मोबाइल ऐप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाएं. – इसके बाद वेबसाइट में लॉगिन करें. – फिर इंस्टेंट लोन के ऑप्शन में जाएं, जहां आपकी लिमिट दिख जाएगी, जितना आप Loan ले सकते हैं. –

इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और ओटीपी के जरिए प्रोसेस पूरा करें.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.