Byju’s Case Study in Hindi: जानिए byju’s की Success स्टोरी [2022]

0
Rate this post

आप सभी को मेरा नमस्कार कैसे है आप सभी आशा करता हूँ की आप सभी ठीक और एक दम स्वस्थ होंगे आज हम  जिस विषय के बारे में बताने जा रहे है आप में से बहुत से लोगो ने उसके बारे में सुना होगा। आज हम चिर परिचित Byju’s के बारे में चर्चा करेंगे यानि की Byju’s case Study in Hindi, जानिए byju’s की Success स्टोरी तो चलिए बढ़ते है अपने विषय के ओर। 

What is Byju’s? (Byju’s क्या है?)

आप सभी ने कही न कही इसके बारे में जरूर सुना  होगा ऐसे मई जो लोग नहीं जानते की Byju’sक्या है तो परेशान न हो इस प्रश्न का उतर आपको हम देंगे।

Byju’s का नाम आप जब भी सुनते होंगे तो आप के सामने shahruk khan आते होंगे क्युकी Byju’s के लिए Mr.  shahruk khan प्रचार करते है या आप ये भी कह सकते है की shahrukh khan एक प्रकार से Byjus के Market face है। 

पर में आपको बता दूँ की byju’s एक बहुरास्ट्रीय शैक्षिक कंपनी है। जिसका मुख्यालय बेंगलौर में है इसका मुख्या उद्देश्य है हर किसी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। 

Who is the Founder of Byju’s? (Byju’s के संस्थापक कौन है ?)

हम सभी ने ये तो जान लिए की byju’sक्या है और अब हम आप को बताने जा रहे हैउनका नाम जिन्होंने इसकी स्थापना की तो ममें आपको बात दू की Byju’sकी स्थापना सन 2011 में  byju रवीन्द्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने मिल कर  की थी। 

इसके अलावा आपको बता दू की Byju’s इस विश्व की सबसे मूल्यवान Educational technology कंपनी है। 

और रिपोर्ट्स की मने तो जून 2021 तक Byju’s की कीमत 1000 rs आंकी गयी थी।

Marketing Strategy of Byju’s?

ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे Byju’s की सफलता के बारे में पता न हो पर क्या आप ये जानते है की उनकी सफलता का क्या राज़ है किसी भी काम को सफल बनाने के लिए एक योजना होनी  जरुरी है। 

तभी आप किसी काम को सफल बना सकते हैऔर ठीक वही किया Byju’sने उन्होन अपने ज्ञान और साहस के साथ साथ किस्मे अपनी योजना भी लगाई क्युकी ये एक Education से सम्बंधित रह में अपना भविष्य आजमा रहे थे। 

तो इन्होने सोचा की क्यों न हम इस बारे में बच्चो के माता पिता को समझाये और ऐसे कुछ Campaign  चालाये जिससे की बच्चे और उनके माता पिता शिक्षा का महत्व समझे। 

और धीरे धीरे उनकी ये म्हणत रंग लाई और उनकी प्रतिदिन की App downloding 9k से सीधे 50k तक पहुंच गई।  

और अब आप भी जानते है की Byju’s एक ऐसा नाम बन चूका है जो छात्रों के सपनो को पूरा करता है उन्हें सही राहे दिखता है। 

Total employees of Byju’s?

क्या आप जानते है की Co -founder मिला कर byju’s में सिर्फ 21 ही Employee  है और Byju’s के पास onboard 600 टीचर है।  

What is Byju’s Education system? (Byju’s शिक्षा प्रणाली क्या है?)

यह एक Online learning application है. जहाँ class KG से 12 तक की Online Class पढाई जाती है

 और साथ में IAS, CAT, GMAT, GRE Exam की तैयारी भी  कराई जाती है. Byju’s App की मदद से आप घर बैठे Study से सम्बंधित हजारों Videos देख सकते हैं, जो आपकी पढाई को और अधिक आसान बनाते हैं। और आप को अपने आने वाले भविष्य के लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान करते है। 

और इन सब का श्रेय उन सभी को जाता है जो byju’s के माध्यम से आप सभी को सफल और शशक्त बनाते है। 

Byju’s Teachers Vacancies? (byju’s शिक्षक भर्ती?)

आज जैसे जैसे byju’s अपनी जगह छात्रों और उनके परिवार के बिच बना पा रहा है वो सब सिर्फ और सिर्फ byju’s के साथ जुड़े हुए वो तमाम लोगो की मेहनत  का नतीजा है। 

ऐसे में आप सभी को पता है की शिक्षक की कितनी जरुरत है अगर आप चाहेतो byju’s के साथ जुड़ कर अच्छी कमाई भी कर सकते है और byju’s इसका मौका भर्ती निकल कर देते है

अगर आप भी चाहे तो आवेदन कर सकते है byju’s अपनी vacancy  कई प्लेटफार्म पर साझा करते है जैसे की indeed.com इत्यादि।   

What is the valuation of Byju’s? (Byju’s की valuation कितनी है?)

 आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में 3,328 करोड़ से ज़्यादा की फ़ंडिंग पाकर Byju’s का वैल्यूएशन 95,000 करोड़ रुपये  का हो गया था।  

जो की अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और साथ ही byju’s रवीन्द्रन की सोच जो आज भारत के बच्चो की अशिक्षिता को दूर कर रहे है अपने Byju’s App के माध्यम से। 

Byju’s Learning App Download? (byju’s Learning App कैसे डाउनलोड करे?)

इसके बारे में  जान कर आपभी बहुत उत्सुक होंगे की कैसे हम इसका लाभ ले सकते है हम क्या करे तो चलिए में बताता हूँ। 

सब से पहले अपना mobile phone लीजिये और नेट चालू करने के बाद आप playstore पर जाइये और type कीजिये byju’s app बस आप आसानी से उसे Download कीजिये और जैसे ही आप उसे Download करते है। 

कुछ जरुरी Steps के बाद आप अपना स्तर चुनिए की आप कोण से क्लास में पढ़ते है और क्या पढ़ना चाहते है। बस इतना ही आसान है ये। 

How Many Partners of  Byju’s? (Byju’s के सहयोगी कौन कौन है?)

चलिए आपको बताते है की Byju’s के साथ कितने सहयोगी है जो Byju’s के साथ जुड़ कर आप की सेवा में लगे है। 

    f Osmo, EPiC, Tynker, White Hat Jr, Aakash, Great Learning, Gradeup, and GeoGebra.

ये कुछ सहयोगी है जो आप सभी की सेवा में लगे है Byju’sके साथ। 

(निष्कर्ष)

आशा करता हूँ की मै  Byju’s के बारे में समझाने  में सफल रहा हूँ आपको जहा तक हो सके हम ने  आप को विस्तृत रूप से समझने की कोशिश की है।

और आप रूचि ले कर पढ़ रहे है तो हम सफल हो चुके है अपनी कोशिश में अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई खामी लगी हो या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहे तो आप हम से  Email के माध्यम से संपर्क कर सकते है। 

आप सभी का मेरे इस blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.