Direct Selling kya hai ? और 2022 में इसका भविष्य ?

7
5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप सब आज हम बात करने जा रहे है Direct Selling kya hai? Type of Direct selling ,top direct selling company in india, direct selling company in india इसके उद्देश्य क्या है ? और इसके फायदे और नुकसान , यह हमें क्यों करना चाहिए ?, इसे शुरू कैसे करे? 

ऐसे ही बहुत से सवालो के जबाव इस ब्लॉग पोस्ट में चर्चा की गयी है और वह सारे सवाल के जबाव Direct selling से जुड़ा हुआ है

और इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मेँ आपको बताऊंगा अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक Read कर सकते है। 

आज के इस दौर में यानी की 21 वी सदी में बहुत से चीजे उभर के आ रही है। जिसमे से एक है Direct Selling जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहा हूँ।

अगर हम यह जानने की कोशिश करे कि यह कब प्रचलन में आयी थी। यानी की इसकी शुरुआत कब हुई थी तो में आप सबको बताना चाहता हु की इसकी शुरुआत 1970 के दशक में यानी 1970 से 1980 के बीच में हुई थी। 

और हम अगर भारत की बात करे तो इसकी भारत में शुरुआत सन 1995 में हुई थी। आज के समय में यह शब्द बहुत ही प्रचलित है

और इससे पहले आपने कभी न कभी यह शब्द सुना ही होगा और इसको Network Marketing के नाम से भी जाना जाता है और भी कई नामों से जाना जाता है।

जैसे :- DSB यानी  ( Direct Selling Business ) , CSB यानी  ( Chain System Business.

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है बिना Time गवाए और जानते है की क्या होता है   Direct Selling क्या है ? Type of Direct selling इसके उद्देश्य क्या है ?

और इसके फायदे और नुकसान  यह हमें क्या करना चाहिए ? इसको शुरू कैसे करे ?

Table of Contents

Direct Selling kya hai? ( What is Direct Selling ? )

Direct Selling

Direct Selling के नाम से ही हम इसका मतलब आसानी से समझ सकते है Direct यानी “सीधा” और Selling मतलब “बिक्री”

आप आज भी देखते होंगे की आप जब किसी दुकान से सामान लेने जाते है तो वह सामान बहोत लम्बे process से होकर आपके  पास पहुंचता है जब वह हमारे पास आता है तो उससे पहले वह Manufacturer , Distributor , Wholesaler , Retailer से होते हुए हमारे पास पहुंचता है। 

Direct Selling में Company Advertising नहीं करती है इसमें Distributor से Direct Customer तक पहुँचता है।

और फिर बाद में वह कस्टमर भी उस Company का Distributer या PROMOTER बन जाता है लेकिन वह आपके ऊपर है की आप Distributor बनाना चाहते है या नहीं

और इस तरह ये process चलता रहता है और इसी तरह डिस्ट्रीब्यूटर को Profit होता है। 

Direct Selling के प्रकार ? ( Types of Direct Selling )

इसके दो प्रकार है (1) MLM ( Multi – Level Marketing ) (2) SLM ( Single – Level Marketing )

MLM   ( Multi – Level Marketing ) 

Direct selling का एक पार्ट है  Multi – Level Marketing (MLM) यह Company द्वारा एक तैयार की गयी एक रणनीति है जिसके माध्यम से वह अपने Product को सेल करने के लिए ग्राहक के साथ एक Contract करते है

और उन्हें कमीशन देते है। इतना ही नहीं अगर वे अपने अधीन दूसरे व्यक्ति को  भी भर्ती करते है , तो उनके नीचे के लोगो द्वारा की गयी बिक्री का भी उनका कमीशन मिलता है। 

इसलिए इसको   Multi  – Level Marketing के नाम से जाना जाता है।   क्योंकि इसमें कई लेवल होते हैं जिसमें उन्हें बेचने के लिए कमीशन मिलता है या यदि इसके तहत उनके नेटवर्क ने खरीदारी की तो उन्हें कमीशन मिलता है। 

SLM ( Single – Level Marketing )

दूसरा है  SLM ( Single – Level Marketing ) :-  SLM ( Single – Level Marketing ) के अंदर उनके सभी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, कमीशन के रूप में अपनी पर्सनल सेल्स एक्टिविटी का एक हिस्सा लेते हैं।

यानि की इसमें आपको कोई  ग्रुप नहीं बनाना होता है इसमें आपको अकेले काम करना होता है  इसमें आप किसी भी तरह से एक टीम नेटवर्क नहीं बना सकते।

Direct Selling कैसे करते है ? ( How to do Direct Selling ? )

अगर आप एक student hai या जॉब की तलाश में है , Covid – 19 के कारण आपकी Job चली गयी, या आप Business करना चाहते है और या फिर आप एक Housewife है or कोई भी प्रोफेशन है

इसे कोई भी कर सकता है यानी की इसमें कोई Required Skills की जरूरत नहीं। 

अगर  आप भी आगे जाकर अपनी Life में अगर Direct selling को शुरू करना चाहते है तो आप किसी ऐसी कंपनी में जुड़ सकते है जो कि Direct selling को अपनाती है। 

हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन Company के list तैयार की है जिसमें आप शामिल होकर अपने करियर इसमें बना सकते है 

जैसे :-

1. Vestige

2. Oriflame

3. Herbalife

4. DXN India

5. Modicare

6. Amway

7. RCM

8. Safe Shop

9. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

10. Forever Living 

भारत में Direct Selling का Future ( Future of Direct Selling in India )

  1. डब्ल्यू.एफ.डी.एस.ए. ( World Federation of Direct Selling Association ) की रिपोर्ट 2019-20 के अनुसार पूरी दुनिया में इस समय लगभग लगभग 120 मिलियन लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं। 
  2. एक मिलियन का मतलब होता है 1000000 तो आप 120 मिलियन को 1000000 से गुणा ( * ) कर सकते हैं और जो रिजल्ट आएगा वह आपका टोटल संख्या होगा । 
  3. पूरी दुनिया में डायरेक्ट सेल्लिंग में 43 million लोग इस फील्ड में काम करते है। 
  4. पूरी दुनिया में Direct Selling Industry में 74% महिला और 26% पुरुष काम करते है। 
  5. FICCI की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 64000 करोड़ को पार कर जाएगी । भारत में टोटल डायरेक्ट सेलिंग 2025 तक 18000000 ( 1 करोड़ 80 लाख ) हो जाएंगे। तो आप अंदाजा लगा सकते है की इसका भविष्य भारत में कितना अच्छा है।

Direct Selling के उद्देश्य क्या है ? ( What is the Objective of Direct Selling )

Direct Selling मुख्य उद्देश्य है। Consumer बनाना है चलिए एक Example से समझते है की इसके क्या उद्देश्य है  Example :- आप कही Restaurant , या Film देखने या किसी मोल में जाते है तो आपको वहा की कोई चीज़ या कोई वस्तु अच्छी लगती है

तो आप अपने किसी Relative को बताते है और वह उस वस्तु को खरीदते है तो आपको कोई Commission नहीं मिलता है लेकिन लेकिन आप को इसी काम के लिए पैसा मिले तो कैसा रहेगा, यही काम करना होता हैं डायरेक्ट सेल्लिंग में, ज्यादा से ज्यादा Consumer बनाना होता हैं। 

(1)Customer बढ़ाना 

Company ने इसे इसलिए शुरु किया है क्योंकि Company को अपने Customer बढ़ाने है इसके चलते कंपनी अपने कस्टमर को आसानी से बढ़ा सकती है और यह तो आप जानते ही है की कंपनी के लिए यह किता जरुरी है 

(2) Company को ऊंचाई तक ले जाना  (company to the top )

Direct Selling से Company को ऊंचाई तक ले जाने में आसानी होती है क्योंकि इससे लोग आपस से ही एक दूसरे को शामिल करके कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करते है जिससे लोगो को Company के Product की जानकारी और इसके साथ प्रोडक्ट भी आसानी से सेल्ल हो सकता है। 

(3) Product को बेचना (Sell the Product )

Company इसको लागू  करके अपने प्रोडक्ट को आसानी से परचार परसार और इसकी बिक्री केर सकती है।  जिससे इनकी कंपनी को ज्यादा मुनाफा होगा। 

(4) लोगों का Profit होगा 

जब कोई Direct Selling Company अपने किसी भी Product या कोई भी Services को किसी भी दुकान, बिचौलिए या ऐसे किसी भी Shopping Outlets में नहीं देकर सीधे अपने सभी Products को अपने Independent Retailers की सहायता से सीधे Customers को बेचती है,

तो ये Business को करने का तरीका Direct Selling होता हैं। इसी तरह लोग भी इसका मुनाफा मिलता है। 

Direct Selling क्यों करना चाहिए ? ( Why Should do Direct Selling ? )

इसके क्षेत्र में आप चाहें तो नौकरी करते हुए भी पार्ट टाइम में इस काम को आसानी से कर सकते हैं और एक extra income कमा सकते हैं।   यानी Direct Selling को आप किसी भी तरीके से कर सकते है यानि आप इसको Part time work के तरीके से या फिर Full time से भी कर सकते है।

(1)  समय का सही इस्तेमाल ( Proper use of time )

आपने कभी न कभी तो नोटिस किया होगा की अधिकतर लोग अपने टाइम सोशल मीडिया में या यूट्यूब और इंटरनेट पे टाइम पास करते है या फिर टीवी , गेम खेलना फिल्म देखना लोगो से अनावश्यक बातें करना आदि करते रहते है अगर आप अपना सही टाइम Direct Selling के Business में लगाए तो यह आपके लिए सही साबित हो सकता है

यह में इसलिए कह रहा हु क्योकि इसके अंदर आपको trening में यह बताया जाएगा की आप अपने टाइम को कैसे उपयोगी बना सकते है अगले दिन का सदुपयोग किस तरीके से किया जाना चाहिए जिससे धीरे-धीरे लोग समय का सदुपयोग करना सीख जाते हैं।

(2)  Knowledge में वृद्धि (increase in knowledge)

जब आप इस फील्ड में आते है तो आप अलग अलग लोगो से मिलते है और आपकी ट्रेनिंग भी होती है। जिससे आपके Knowledge मई वृद्धि होती है अगर इस फील्ड में अच्छे तरीके से काम करते है तो फिर आपके नॉलेज में वृद्धि होती है 

(3)  आपके बोलने में सुधार आता है 

जब आप इस माहौल में आते तो आप अन्य प्रकार के लोगों से आप बात करते है और उनकी बातें सुनते है तो इससे आपकी सुनने की कला और बोलने की कला पर काफी असर पडता है जिससे आप देखोगे की आपकी बोले में काफी सुधार हो चुका होगा। 

(4)कर्मचारी की आवश्यकता नहीं (No need of Employee)

अगर आप Network marketing Business करना चाहते है तो आपको इसमें कोई भी Employee की जरुरत नहीं पड़ती है ! लेकिन कुछ लोगो का मानना है की इसको करने के लिए Employee की आवश्यकता नहीं पढ़ती है। परन्तु इसमें कोई भी एम्प्लोयी को रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

Direct selling क्यों नहीं करना चाहिए ? ( Why you should not do Direct Selling ? )

(1)  समय का लगना (Takes Time )

अगर आपने यह सोच लिया है की आपको इस feild में आना है तो आपको इसके नुकसान को भी जान लरना चाहिए। इसका सबसे बढ़ा नुकसान यह है की समय का अधिक लगना मतलब यह है

अगर आप इसमें सफल होना कहते है तो आपको इसमें अधिक समय देना होगा जिससे आप इसमें सफल होने के चांस बढ़ जाता है और फिर आप इसमें अपना profit अधिक कमा सकते है। 

(2) मुश्किल (hard )

आज इस दौर में कोई भी काम करना कोई आसान काम नहीं है ! Direct Selling  को करना भी कोई आसान काम नहीं क्योकि इस समय में कई लोग इस Business में आ चुके है और इसमें कई सालो से लगे हुआ है।  तो आपको सबर  रखना होगा जिससे आप उसमे टिक सको। 

(3) समाज में सम्मान का अभाव ( Lack of Respect )

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आज भी लोगों को यह लगता है कि Direct Selling एक अच्छा Profession नहीं है ! तो यह हो सकता है की आपका लोग सम्मान ना करे।

(4)घोटाला ( Scam )

कभी-कभी Network Marketing के अंदर Company घोटाला भी कर देती है !  यह एक आम लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है तो आपको जिस भी कंपनी में Network marketing करने जा रहे हो तो आप उसे अच्छे से जान ले।

Network Marketing की जानकारी आप यहां पर click करके पढ़ सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस Article से हमें यह पता चलता है कि  Direct Selling क्या है ?, इसको कैसे शुरू करें ? , और  Direct Selling के फायदे और नुकसान।

 Direct Selling एक बेहतरीन Opportunity है अगर इस फील्ड में मेहनत करने का दायित्व बखूबी निभाते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा platform साबित हो सकता है।

हमें उम्मीद है कि आप नेटवर्क मार्केटिंग ( Direct Selling) क्या है ? How to start  Direct Selling ? or Direct Selling से होने वाले लाभ और हानि  को अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे।

अगर आप student , जॉब की तलाश में है , Covid-19 के कारण आपकी Job चली गयी या आप Business करना चाहते है और या फिर आप एक Housewife है or कोई भी प्रोफेशन है

आपका यानी कि इसे कोई भी कर सकता है यानी की इसमें कोई Required Skills की जरूरत नहीं तो यह कोई भी कर सकता है 

इसके बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।  

Important FAQs

(1) Direct Selling करना क्यों जरूरी है ?

यह इस दुनिया का फास्टेस्ट ग्रोइंग Business है। इसमें आप खुद तो पैसा कमाते ही है और दुसरो को भी पैसा कमाने का मौका दे सकते है। आपकी वजह से दूसरों को रोजगार मिल सकता है 

 (2) भारत में Direct Selling का भविष्य क्या है ?

 ( FICCI ) की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 64000 करोड़ को पार कर जाएगी । भारत में टोटल डायरेक्ट सेलिंग 2025 तक 18000000 ( 1 करोड़ 80 लाख ) हो जाएंगे। तो आप अंदाजा लगा सकते है की इसका भविष्य भारत में कितना अच्छा है। 

(3) भारत मई Direct Selling कब आया ?

भारत में इसकी शुरुआत 1995 हुई थी। 

(4)  Direct Selling Business क्या है ?

यह एक Business करने का एक नया और तेज रफ़्तार वाला तरीका है। जिसमे किसी भी Products और Services की Marketing सीधे Customer के साथ की जाती है। इसमें उत्पादों की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घर पर की जाती है।

(5) Direct Selling में टीम कैसे बनाये ?

अगर आप एक अच्छी टीम बनाना चाहते है तो आपको हमेशा लोगों से हस के बात करना चाहिए जिससे लोग आपसे impress होंगे क्योकि आज हर कोई किसी ना किसी tension में रहता ही है। जो भी आपको देखेगा वह सबसे पहले आपके happy nature से impress होगा। और कहाँ जाता है ” first impression is the last impression “

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

7 Comments
  1. Deep Narayan Tiwari says

    bhut achhi jaankaari hai …great work

  2. Deep Narayan Tiwari says

    Bahut badhia se samghaya h apne sir

  3. ashok says

    Bhai kisi ko bhi moka mile direct salling karne ka to koi karega kya…….

    1. Balram Roy says

      Kya Direct selling me kitna time me success ho payenge

      1. Pooja Vishwakarma says

        1 year

  4. Pradeep Kumar says

    very informational article good job

  5. Sourabh Lowanshi says

    Nice artical

Leave A Reply

Your email address will not be published.