MBA Chai Wala; चाय वाला इंजिनियर्,
मिलियनेयर चाय वाला:)

0
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल मे मै आपका स्वागत करती हु। आज का आर्टिकल काफी रोचक होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं, world wide famous Mba Chai Wala के बारे मे। यह कौन है, इसकी personal life और इसकी motivational success story,

साथ ही हम आपको बतायेंगे की इन्होंने आखिर पढ़े लिखे होने के बाद भी यह चाय का स्टाल खोलने के बारे मे कैसे और क्यु विचार किया। तो आईये जानते हैं MBA CHAI WALA के बारे मे।

यदि आपने www.capitalgyan.com को subscribe नही किया है तो कर दीजिये ताकि आपको हमारे latest finance और business related आर्टिकल जल्द से जल्द मिल सके और आप अपनी जानकारी बढ़ा सकें। 

Mba Chai Wala कौन है? (Who is Mba Chai Wala?) Biography:

Prapull Billore का जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर की धार डिस्ट्रिक्ट मे हुआ था। इनके पिता का नाम Mr. Sohan Billore है।

इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा कॉमर्स बैकग्राउंड से पूरी की जिसके पश्च्यात इन्होंने कॉमर्स से ही अपनी graduation भी पूरी की और CAT के exam की त्यारी मे लग गए। परंतु CAT की परीक्षा मे असफल होने के बाद, इन्होंने कुछ ऐसा किया की इतिहास मे इनका नाम दर्ज हो गया।

आज इनका खुद का बड़ा business है, इनकी सालाना कमाई पूरे 4 करोड़ रुपये है। इनका जाना माना नाम है, यह इसी नाम से आज सब जगह मशहूर हैं, Mba Chai Wala। आज यह भारत के सबसे का उम्र के Billionaire मे से एक हैं



पूरा नाम
प्रफुल बिल्लोर

Nick Name

Mba Chai Wala


Profession


Entrepreneur, CEO of Mba Chai Wala, Digital Content Creator, Motivational Speaker, Influencer


जन्म तिथि 


14 जनवरी 1996


उम्र (2022) 


26 वर्ष
जन्म स्थान 

धार डिस्ट्रिक्ट, इंदौर, मध्य प्रदेश 
राशि (zodiac sign)

मकर राशि (capricorn)
Educational qualification

Private School, Indore(commerce), B.Com. graduate
Religion

हिंदू (Hindu)
Belong to

अहमदाबाद, इंडिया
Hobbies

Watching Movies (मूवी देखना)
पिता का नाम

सोहन बिल्लोर
माँ का नाम

Mrs Billore
Net Worth from Mba Chai Wala

4 करोड़
Net worth


22 करोड़ ($3 million)
Monthly Earnings

10- 20 लाख

Height


5 फीट, 10 इंचेस
Weight

65 किलोग्राम
Eye color

Black
Hair color


Dark brown

Mba Chai Wala की संघर्षमय कहानी (Mba Chai Wala Struggle Story) 

mba chai wala

Mba Chai Wala भारत के युवा के लिए एक बेहतरीन success story का उधारण पेश करती है। यह भारतीय युवा को कुछ बड़ा करने को प्रेरित करती है। 

सबसे पहले यह जान लें की आखिर इस पूरी planning और startup का idea था किसका, इसका owner कौन है। 

Mba Chai Wala की शुरुआत भारत के ही एक छात्र  Prafull Billore ने की थी। अपने business को स्टार्ट करने से पहले इनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था फिर चाहे वो financial problem हो या फिर सोसाइटी के ताने। इन्होंने सबको अंदेखा करते हुए, अपना काम जारी रखा और जल्द ही काफी बड़ा नाम भी कमाया। 

Prafull Billore जिनको हम Mba Chai Wala के नाम से जानते हैं, इन्होंने सबसे पहले अपना graduation पूरा किया और इसे बाद एक कंपनी मे salesman की जॉब भी की। उस समय उन्हे एक सेलसमेन के रूप मे कुछ 20 से 25 हज़ार रुपये मिलते थे।

जॉब तो वो करते ही थे पर साथ ही चाहते थे की वोह IIM यानी की Indian Institute of Management से Mba भी करे। उनका मानना था की एक अच्छे और reputed कॉलेज जे Mba करने के बाद उन्हे इस सेलसमेन की नौकरी से कई ज्यादा अच्छी नौकरी मिल सकेगी।

इसके बाद इन्होंने CAT की परीक्षा दी जिसमे यह पास ना हो सके। Prafull Billore के सारे सपने इस CAT के exam पर टिके थे, परंतु इसमे फेल हो जाने के बाद उनके सारे सपने पूरी तरह से टूट गए।

Lekin उन्होंने हार नही मानी, डिप्रेशन मे डूबे होने के बावजूद वो कई जगहों पर गए और एक नौकरी की तालाश करने लगे। उनको आखिरकार Mc. Donalds मे housing staff के रूप मे जॉब मिल भी गयी। पर वो इससे खुश नही थे। उनके सपने काफी बड़े थे।

Prakull अपना खुद का business स्टार्ट करना चाहते थे। लेकिन वो जानते थे की इसके लिए कितनी ज्यादा इंवेस्मेंट् लगती है। और उनकी आर्थिक स्तिथि कुछ ठीक नही थी, ना ही वो अपने माता- पिता से पैसे लेना चाहते थे। 

Finally, उन्होंने सोच लिया की उनको टी स्टाल लगाना है। उन्होंने अपने पिता से 8000 रुपये उधार लिए और चाय का ठेला डाल दिया। यह MBA Chai Wala की पहली इंवेस्मेंट् थी।

इसके बाद, क्योंकि Prafull को एक अच्छा experience और ग्राहकों से बात करने का तजुर्बा था, उन्होंने जल्द ही काफी ग्राहक बना लिए और अपनी communication skills और convincing power से वोह जल्द ही सबको attract कर लेते थे।

वोह ग्राहकों से english मे भी बात किया करते और अपनी बातों से उनको मात्र एक चाय का गिलास 30 रुपये मे भी बेच देते। शुरुआती दिनों मे उन्हे तकलीफ तो हुई पर आज वोह एक दिन मे 15000 कप चाय हर दिन बेचते हैं और 4 करोड़ रुपये तक सालाना कमा लेते हैं। 

निष्कर्ष:

आज हमने Prafull Billore यानी की Mba चाय Wala के बारे मे काफी कुछ जाना। वोह कैसे अपने लक्षय को हासिल करने मे पहले तो नाकाम रहे और अंत मे उन्होंने अपना नाम बना ही लिया। उमीद है हम आपको पूरी तरह से उनके बारे मे बताने मे समर्थ रहे होंगे। 

धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.