एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूँ आपके अपने इस ब्लॉग capital ज्ञान में मै आपका अपना दोस्त ॐ लेकर आ चूका हूँ आज का एक और महत्वपूर्ण विषय आज की चर्चा बोहोत खास होने वाली है दोस्तों आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे है वो एक आदर्श है हम सभी के लिए। दोस्तों कल तक लोग जिस बच्चे को जानते तक नहीं थे आज वो एक ऐसा नाम बन चूका है जिसे पूरी दुनिया सलाम करती है तो अब बात करते अपने आज के विषय के बारे में आज हम बात करते है sundar Pichai के बारे में एक गरीब परिवार से Google के CEO तक का सफर हिंदी में, sundar pichai wife, sundar pichai education, sundar pichai net worth, sundar pichai salary |
देखा आपने नाम सुनते ही आप कैसे उत्साहित हो उठे की ये तो हम भी जानते थे पर दोस्तों हम बस यही तक रुकने वाले नहीं है आज हम इनके जीवन से जुड़े हर एक पहलु के बारे में बात करेंगे उनके जीवन के बारे में बात करेंगे।
Sundar pichai का जन्म स्थान ?
दोस्तों सुन्दर पिचाई जैसा की मै आपको पहले ही बता चूका हूँ की सुन्दर पिचाई एक बोहत ही आम परिवार से है वो भारत में स्थित तमिलनाडु के क छोटे से शहर मदुरई में हुआ था जो की भारत के दक्षिण में है और आप तो जानते है की दक्षिण भारत की सुंदरता का कोई ठिकाना नहीं है।
Sundar pichai के परिवार मे कौन -कौन है?
दोस्तों किसी भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत उसका परिवार ही होता है हर कोई आपका साथ छोड़ सकता है पर आपका परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है आपके सुख दुःख में आपके साथ रहते है और उनका आपकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ होता है।
दोस्तों सुंदर का जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के मदुरई म हुआ था और अब आपको सुंदर पिचाई के परिवार और उनके ससबसे अच्छे साथियो के बारे में बताता हूँ।
दोस्तों घर के मुखिया और उनके पिता का नाम है रघुनाथ पिचाई ,और उनकी माता का नाम है लक्ष्मी पिचाई उनका एक भाई भी है जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
इसके अलावा उनकी पत्नी और बच्चो के बारे में भी बताते है उनकी पत्नी का नाम अंजलि पिचाई है उनके दो बच्चे है जिनका नाम है किरण पिचाई और काव्य पिचाई।
दोस्तों ये तो बात की हमने पिचाई के परिवार की और आशा करता हूँ की अब आप जान ही चुके होंगे की सुंदर पिचाई के परिवार में कितने सदस्य है और कौन -कौन है तो अब बढ़ते है उनकी शिक्षा की ओर और जानते की वो कितने पढ़े लिखे है।
पिचाई की शिक्षा और उपलब्धिया क्या -क्या है?
दोस्तों आज वो जिस मुकाम पर है वो उसके हक़दार है आखिर उनहोने इसके लिए दिन रात मेहनत जो की है खैर आज वो एक नए मोड़ पर है और उनकी ये मेहनत आप सभी को भी प्रेरित करत्ते है तो आज हम बात करते है उनके शिक्षा और उपलब्धि के बारे में।
दोस्तों पिचाई ने B.Tech. & M.S की degree प्राप्त की है और Google के CEO सुंदर ने दसवीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से की और बारहवीं कक्षा की पढाई वना वाणी स्कूल जो चेन्नई में स्थित है से की
सुंदर ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में अपनी बैचलर डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से प्राप्त की है।
जो की पेशे से Googel के CEO और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है दोस्तों यही कारन है की पिचाई 1 घंटे की कमाई 16000000 rs है. इस हिसाब से वो साल का कितना कमाते है मुझे नाह लगता की आपको ये हिसाब लगाने की जरुरत है।
चलिए अब आगे बढ़ते है अपनी आगे की चर्चा पर।
सुंदर का गूगल सफर और भविष्य?
दोस्तों गूगल की सफलता का श्रेय उनके सहकर्मीयो को जाता है जो भी उससे जुड़े हुए है सुंदर ने गूगल की कंपनी साल 2004 में ज्वाइन की थी अपने शुरुआती दिनों में सुंदर गूगल के सर्च बार पर छोटी टीम के साथ काम करते रहे जो कि गूगल सर्च टूलबार पर कार्य किया करती थी.
- सुंदर ने गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट पर काम किया है। सुंदर पिचाई की वजह से ही आज हम लोग जीमेल और गूगल मैप्स एवं गूगल ड्राइव जैसे app इस्तेमाल कर पाते है ।
- शुरुवात में गूगल के पास गूगल क्रोम ब्राउजर जैसा प्रोडक्ट नहीं था वो सुंदर पिचाई ही थे जिन्होंने क्रोम ब्राउजर को बनाया। काफी कम समय में क्रोम दुनिया का नंबर 1 ब्राउजर बन गया था.इस सफलता गूगल ने सुन्दर पिचाई को साल 2008 इस कंपनी के उत्पाद विकास विभाग का उपाध्यक्ष बना दिया गया था और साल 2012 में ये क्रोम और ऐप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गए थे.
- इसके बाद कुछ अन्य सफलताओ के बाद और सुन्दर पीछे का जोश एवं गूगल के प्रति लगन देखते हुए उन्हें गूगल का CEO नियुक्त किया।
- यह 13 मार्च 2013 को Android के परियोजना से जुड़े। जिसे पहले एंडी रूबिन संभालते थे। यह अप्रैल 2011 से 30 जुलाई 2013 तक जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक बने थे।
सुंदर से जुड़े तथ्य ?
दोस्तों आज आप जिस सुन्दर को जानते है वो कभी अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे है और आपको जान का हैरानी होगी की जो सुन्दर आज गूगल में तहलका मचाये हुए है कभी वो टेक्नोलॉजी में बिलकुल भी रूचि नहीं रखते थे।
पर उन्हें भी कहा पता था की उन्हें एक उज्जवल भविष्य बुला रहा था सुंदर पिचाई के पिता ज्यादा धनवान नहीं थे अपने बेटे को विदेश के जाने माने स्टैनफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी में भेजने के लिए उनके पिता के पास एयर टिकट के पैसे नहीं थे। उनके पिता ने कर्जा लेकर उनके टिकट का इन्तजाम किया था।
दोस्तों तभी मै आपसे कह रहा था की एक बच्चे की सफलता के पीछे उसके परिवार का सबसे बाड़ा हाथ होता है और सिर्फ सुंदर के ही नहीं बल्कि हर एक पिता अपने बच्चो के लिए बोहोत त्याग देते है।
सुंदर पिचाई के लिए मेरी तरफ से कुछ पंक्तिया उनके लिए?
दोस्तों हालाँकि मै इतना बड़ा तो नहीं जो उनके लिए कुछ कह सकू पर अपनी कुछ पंक्तिया उन्हें समर्पित करता हूँ आशा करता हूँ की आप सभी इसे खूब पसंद करेंगे।
कहता हूँ की सफलता आपको सिर्फ रौशनी में लाती है पर असफलता अँधेरे की तरह होता है जो आपको हमेशा रौशनी की तलाश के लिए प्रेरित करता है और आज की चर्चा के हमारे विषय गूगल की बागदौड को सँभालने वाले उस भारत के लाल को दिल से धन्यवाद करता हूँ
(निष्कर्ष)
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ये विषय पसंद आया होगा और आपको इनके जीवन से बोहोत कुछ सिखने को मिला होगा और आप भी इनकी तरह अपने जीवन में सफल होने के लिए खूब मेहनत करेंगे तो आशा करता हूँ की आप हम से capitalgyan के माध्यम से ऐसे ही जुड़े रहेंगे और हमारे और आपके अपने ब्लोग्स को खूब सारा प्यार देंगे दोस्तों अपना कमेंट करो और हमे अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे धन्यवाद।