Hindi Business Ideas जो कम लागत में ज्यादा मुनाफेदार है। [2022]

2
Rate this post

में आपका दोस्त ॐ एक बार फिर से हाजिर हूँ ले कर कुछ नया और amazing आप सभी के लिए तो चलिए शुरू करते है आज का अपना ये विषय। तो आज  में आप सभी के लिए लेकर आ चूका हूँ  Hindi business ideas, business ideas in hindi के बारे में कुछ असरदार और आपके भविष्य में काम आने वाले business जिन्हे कर के आप अपने आने वाले कल को और बेहतर बना सकते है। 

क्या आप भी सोच रहे है की कुछ अपना  ही किया जाए आखिर कब तक आप एक नौकरी करते रहेंगे। 

तो देर किस बात की  बताते है आपको इसके बारे में। 

Business किसे कहते है?

Business ideas for Village | Business ideas Hindi in 2022 | कम खर्च मे नये बिज़नेस (लघु उद्योग) आइडिया (कम लागत का बिजनेस)

Business ये सिर्फ  एक मात्र  शब्द नहीं है ये एक प्रक्रिया है आपके जीवन की जो शायद कभी ख़त्म नहीं होती। 

चलिए आपको एक साधारण से उद्धरण से समझाया जाए

जो कार्य आप  लागत या कहे की पूंजी लागकर शुरू करते है वही आपका business अर्थात कारोबार होता है ये भिन्न नामो से जाना जाता है और कारोबार के कई भिन्न प्रकार होते है तो सब से पहले जानते है की Business को और किन नामो से जाना जाता है।  

कारोबार 

व्यापार 

व्यवसाय 

और आम भाषा में इसे धंधा भी कहते है जो आप कही न कही रोज़ सुनते होंगे और जानते भी होंगे।

Business शुरु करने के मूल मंत्र क्या है? 

आज के इस तेज़ और दौड़ भाग भरे युग में सभी चीज़े जहा तेज़ी से चल रही थी वही corona जैसी महामारी ने इस युग को रोक दिया था जिंदगी थम सी गई थी। 

और ऐसे में एक और बड़ी वीपदा थी जो थी बेरोज़गारी जिसने कई घरो को उजाड़ दिया। 

 जहा सभी लोग कुछ न कुछ कारोबार शुरू करने की सोच रहे है या सोच रहे है की आप कुछ अपना ही  शुरू करे। 

ऐसे में लोग कुछ चीज़ो को नज़रअंदाज़ करते है जो वयापार शुरू करने के मूल मंत्र होते है जो कुछ इस प्रकार है। 

  1. सब से पहले हमें ये सुनिश्चित करना जरुरी है की मार्किट में क्या नया है जिसे आप अपने  व्यापार के तौर पर शुरू कर सकते है 
  2. दूसरी और सबसे अहम् बात ये की जो व्यापार आप शुरू करना चाहते है उसमे कितनी लागत लग सकती है। 
  3. तीसरी बात ये की आप अपने व्यापार को सफल कैसे बना सकते  है । 
  4. और आखरी और सब से अहम् बात आप का चयन आपका व्यापारिक चयन सब से  महत्वपूर्ण  है क्योकि यही आप को जमीन से आसमान की बुलंदियों तक पहुँचता है। 

Blogging में career?

Blogging ये एक बहुत ही अच्छा करियर साबित हो सकता है आपके लिए अगर आपको लगत है की आप अच्छा लिखते है। 

और आज कल इसकी मांग भी बहुत है और सब से अच्छी बात आप अपना ज्ञान बाँट सकते है अपना खुद का blogging website बना कर जिसमे आपका बहुत काम खर्चा होगा। 

और क्योकि आज कल ब्लॉग सब से लोकप्रिय है तो आप आसानी में इसके माध्यम से  income कर सकते है 

क्योकि ये आपके रचनातम मस्तिष्क यानि creative  mind पर निर्भर है और इसमें भी आपका चयन जरुरी है की आप किस विषय पर लिखना चाहते है और आप क्या क्या लिख सकते है। 

और इसमें आपको कोई जादुई शक्ति की जरुरत नहीं  जब आपके पास Googleजैसा अस्त्र है आप आसानी से जिस भी टॉपिक के बारे में लिखना चाहते है उसके बारे google  पर रिसर्च कर सकते है।

और सब से अच्छी बात तो ये है की आपको इसमें अपना पूरा दिन देने की कोई जरुरत नहीं है आप केवल 2 से 3 घंटे की मेहनत और अपनी लगन से अच्छे पैसे कामा सकते हो।

इसके अलावा आपको Blogging से सम्बंधित कुछ  महवपूर्ण जानकारी होना भी जरुरी है जैसे –

आपको ये पता  होना चाहिए की keyword  रिसर्च कैसे होता है Niche सिलेक्शन कैसे किया जाता है और अपने ब्लॉग को किस प्रकार रन किया जाए। 

ये काफी आसान नै आप इसे youtube के माध्यम से भी सिख सकते है।  

उदारण 

किसी दूसरे के उद्धरण की आवश्यकता नहीं आप मुझे देख सकते है में Bloggingन के माध्यम से अच्छी income करता हूँ इसलिए मुझे नहीं लगता है की मुझ से अच्छा आपको इसके बारे में बात सकता है।

Teaching में Career?

जब अपने career  की बात हो रही ही तो आप Teaching में भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है। 

क्योकि शिक्षा एक महत्वपूर्ण शास्त्र है जो आने वाले भविष्य में हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। 

आप को इसमें ज्यादा कुछ  ये बहुत आसान है आप जिस भी विषय के ज्ञाता है आप वही विषय बच्चो को पढ़ा सकते है और अगर आप सभी विषय पढ़ाने में निपूर्ण है तो आप के लिए ये आसान हो जायेगा। 

ये जरुरी नहीं की आप शुरूआती  दौर में एक room rent पर लेकर अपना Tution center शुरू करे आप बच्चो को Home Tution देने से अपनी शुरआत कर सकते है। 

और कम समय में आप अच्छी income के साथ आपने भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है इसके अलावा ये एक ऐसा पेशा है जिसमे आपको सम्मान भी मिलेगा हमारे सामाजिक वर्ग से। 

 GYM Trainer में Career? 

Gym trainer  अगर आप एक अच्छे body के मालिक है और आपको  अपने शरीर से जुडी सभी प्रकार की जानकारी है तो आप एक Gym trainer बन सकते है और इस लाइन में अपना career बना सकते है। 

वैसे भी जैसा की आप सब जानते है की आज कल हर कोई एक स्वस्थ जीवन चाहता है जिसके लिए लोग योग और gym को चुनते है।

और एक मुनाफा भी है इसका अगर आप एक अच्छे Trainer है तो आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन से  अपनी Gym की शुरआत कर सकते है और समाज में ये भी अपनी  एक अलग और महत्वपूर्ण जगह रखता है। 

Social Media में career?

Social media ये वो नदी है जो सभी को प्यास मिटाने का अवसर देती है सरलता से समझाता हूँ आपको social media आज के इस internet के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो internet और mobile phone से अछूता  होगा।

 जैसे Facebook instagram twitter  में जहा लोग आपने मनोरंजन के लिए आते है वही कुछ चुनिंदा लोग इसका फायदा बखूबी ले रहे है जैसे –

  • Funny Video बना कर 
  • 15 second की Reel बना कर 
  • Motivation speech के माध्यम से।  
  • Fashion brands का promotion कर के। 
  • youTube के माध्यम से कई प्रकार की informative video बना कर। 
  • Social media के माध्यम से कई लोगो की जिंदगी बदली है हाँ हमें सोशल मीडिया में थोड़ी सी सावधानिया जरुरी है क्योकि कई संदिग्द्ध लोग हमारे profile के साथ छेड़खानी करते है।  

Beauty Parlor में अपना career?

अगर आप एक महिला या लड़की है और आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित है तो ये आप के लिए ही है और क्योकि आप एक  महिला या लड़की है तो शायद आप जानती है की Beauty parlor आप के लिए एक अच्छे Career के सवरूप में साबित होगा। 

क्योकि आप जानते होंगे की Beauty parlor की जरुरत क्यों पड़ती है आप शादियों में दूल्हा दुल्हन को सजा सकते है। 

और कई बड़े  पैमाने पर काम कर सकते है जैसे makeup Artist जो models और Actress का makeover कर सकते है और इसकी मांग भी हमेशा बानी रहती है आप एक अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप एक beautician  है। 

Pet Shop and pet food store में Career?

ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प और कारोबार साबित हो सकता है आपके लिए अगर  आप एक पशु  प्रेमी  है। 

 तो इसमें आपका  मुनफा निश्चित है आपको बस समझ होनी चाहिए आप जिस भी पशु को पाल रहे है उसके बारे  मे। 

इस विश्व में बहुत से पशु प्रेमी है और अपने  घर के लिए हर किसी को एक नए मेहमान की तलाश रहती है जो उनके परिवार का सदस्य बन सके जिनकी आपको अच्छी कीमत मिलती है।

हाँ आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे –

  • पशु की देख-रेख 
  • उसके खाने पीने का ध्यान रखना 
  • उसकी तबियत का ध्यान रखना 
  • उसको समय पर टीके लगवाना जो जरुरी है। 

(इसके आलावा आप Pet food store भी खोल सकते है)

क्योकि आपके पशु को एक अच्छे और पोस्टिक भोजन की आवश्यकता होती है सवस्थऔर Active रहने के लिए और store खोल कर  भी आप अच्छी income कर सकते है और ये ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। आपको बस थोड़ी बहुत रूचि होनी चाहिए आपने द्वारा किये गए प्रयास में।

Dance jockey(D. J)में career?

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे ये तो पता होगा की (D.J) क्या होता है D.J आपके लिए एक काम budget में सब से अच्छा व्यापार साबित होगा इसमें कोई दोराई नहीं है। 

आप काम लागत में आपने खुद  D.J setup ले कार इसे शुरू कर सकते है और ये बहुत लोकप्रिय है आप जानते होंगे क्योकि शादी हो या जन्मदिन की पार्टी आज D.J के बिना सब अधूरा सा लगता है हर पार्टी में जान आ जाती है। 

 जहा D.J होता है और वैसे भी कोई भी आयोजन हो उसमे अगर नाच गाना नही  तो बेकार है ये कम लगत में बेहतरीन Business  है जो हर समय चलता है और शादी ब्याह के मौसम में तो इसकी मांग और भी बढ़ जाती है आप एक अच्छा Business करने की सोच रहे है तो ये आप के लिए ही है एक दम मोज़ मस्ती भरा कारोबार। 

Grocery Shop (किराना की दुकान)में Career?

आज आप हर सामान के लिए अपने पड़ोस की रामु काका की दुकान पर निर्भर हो क्या आप भी चाहते हो की अब आप भी रामु काका के जैसे कोई grocery Store की शुरुआत करे आप को बात दू की अपनी दुकान खोलने में बहुत मुनाफा है। 

आपको ज्यादा  पूंजी की कोई जरुरत नहीं है आप कम लागत में इसे शुरू करे और कुछ ही महीनो में आप परिणाम देख सकते है। 

कम लागत में आप को कम दाम पर सामान मिलता है जिसे On  MRP पर बेचा जाता है तो आप ही सोचो की आप कितना लाभ कमा सकते है इस काम से और कोई भी हो कितना भी अमीर या गरीब सभी को राशन की जरूरत होती है तो आप ही समझ सकते है की आप इसमें कितना कमा सकते है। 

Electronics Shop में career?  

अगर आप भी बिजली के कामो में expert है और घर के पंखे ठीक करने से आगे बढ़ना चाहते है तो क्या सोच रहे है। 

आज ही शुरू करे अपना खुद का एक Electronics का Shop और आपने सपनो को साकार करे आपको बताने की जरुरत नहीं  बिजली की दूकान की  हमें क्या आवश्यकता है।  

घर के पंखे से ले कर आपके Ac cooler fridge Washing machine को ठीक करने के लिए  एक आदमी की जरुरत होती है जो Electrician ही होता है। 

और आप सभी को कभी न कभी इनकी जरुरत पड़ी होगी और ये कुछ ही देर के काम के आप सभी से अच्छे खासे पैसे वसूल लेते है तो क्या सोच रहे है आप आप भी एक कदम आगे बढ़ाइए और आज ही शुरू करे इस काम को और आपने जीवन सवारिये।   

Fast Food Corner में career? 

अगर आप बहार का खाना खाना पसंद करते है और आप बनाना भी जानते है  एक छोटा सा कम लागत वाला Fast Food corner  शुरू कर सकते है आप के हाथो में स्वाद का जादू है।

 तो आप किसी को भी आपने दीवाना बना सकते है  ऐसे में जब आप इस काम को शुरू करते है तो आप अच्छे खासे ग्राहकों  से घिरे होंगे। 

आज के इस दौर में स्वाद सब कुछ है तो इंतज़ार कैसा आज ही से शुरू करे और छा जाइये  स्वाद  दुनिया मे और कामये अच्छे पैसे अपने इस  हुनर से। 

Car Mechanic में Career?

आज के इस Technical दौर में हम चारो तरफ से गाड़ियों से घिरे हुए है और आप के घर में भी एक न एक गाडी तो होगी ही ऐसे में आपको भी गाड़ियों के लिए mechanic के पास जाना पड़ता है। 

अगर आप गाड़ी का सारा काम जानते है तो आप अपने पैसे बचा सकते है और इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो आप इसे अपना व्यापार बना सकते है।  

आपके मनचाहे काम से आप पैसे कमा सकते है गाड़ियों का काम कभी नहीं होता ये आप भी जानते है तो अगर आप अपने हुनर के साथ पैसे कमाने की सोच रहे है तो इसे आज ही शुरू करे।  

Big Role Models in Business Industry?

आप एक व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो आप को उसकी बारीकी पाता करने में समय लग सकता है ऐसे में आप Top business Man ,s के बारे में पढ़ सकते है इससे आप को दो तरह से सहायता मिल सकती है। 

पहला ये की आप उनके बारे में पढ़ कर कुछ सिख सकते है आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा उनकी कहानी से। 

 दूसरा  आप में कुछ करने का जो हौसला है वो बुलंद रहेग हमेशा और जब भी आप अपने आप को असहाये समझो गए तो ये आपकी सहायता करेगा। 

चलिए कुछ चुनिंदा Role Models का जिक्र करते है आपको उनका नाम बताते है। 

  • Gautam adani 
  • Mukesh Ambani 
  • Rakesh Jhunjhunwala 
  • Mark zuckerberg 
  • Bill Gates 
  • Waran bufet 

आज इन्हे किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है इन्होने अपनी शुरुआत से अब तक कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से पुरे विश्व में अपनी कामियाबी का परचम लहराया है 

और सबसे महत्वपूर्ण बात इन्होने अपनी हर एक गलती और नकमियाबी से सीखा है इसी कारण  से आज ये विश्वा पर छाए हुए है। 

(निष्कर्ष)

आज का ये विषय सिर्फ एक विषय नहीं है ये सपना है उन लोगो का जो कुछ करना चाहते है और एक नया आयाम और मुकाम हासिल करना चाहते है अपने सपने को साकार करना चाहते है

तो आप सभी से हमरी पूरी team की गुज़ारिश है की आप इसे जरूर पढ़े और अपने जीवन में एक लक्ष्ये की प्राप्ति करे साथ ही हमरे इस blog capital ज्ञान को subscribe करे ताकि हम आप तक ऐसे ही नए और amazing विषय ले कर आ सके और

आप हमें कुछ सुझाव देना चाहे तो आप हमें Email के जरिये बात सकते है और अगर आपको लगे की हम से  कुछ गलतिया हुई है तो शमा चाहूंगा एक  बार फिर blog पड़ने का धन्यवाद। 

(FAQ ,S)

Business और job में क्या अंतर है?

अक्सर आपके जेहन में ये सवाल आता होगा की आखिर business और Job में क्या अंतर है। 

तो आपकी ये दुविधा हम दूर किये देते है Business जो आप खुद की लागत से शुरू करते है और जिसके आप स्वामी होते है परन्तु नौकरी  वो होती है जो आप किसी दूसरे के लिए करते है जिसकी आपको तन्खा [salary] मिलती है। 

अपने Business को सफल कैसे बनाया जाए?

देखा जाए तो बहुत सारी तकनीक है पर अगर में अपने शब्दों में इसकी व्याख्या करू तो आप अपने Business को सफल तभी बना सकते है जब आप Quality देंगे अपने ग्राहकों को क्योकि आप भी अगरकुछ सामान लेने जाते है तो सब से पहले यही सोचते है की कम दाम में अच्छा सामान लिया जाए तो ये सब से ज्यादा जरुरी है अपने किसी भी कारोबार को सफल बनाने के लिए। 

Business करने के लिए क्या क्या ज्ञान होना जरुरी है?

अगर आप भी Business करना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरुरी है तो वो सब से पहले ये है की आप जो business शुरू करने की सोच रहे है वो कितना अलग और कारगर है उसके अलावा उसमे आपकी कितनी लागत लगेगी उसके अलावा आप जिस भी चीज़ का business करना चाहते है उसका भविष्य क्या है या होगा। 

Business में बने रहने के लिए क्या क्या किया जाता है?

ये एक बहुत अच्छा सवाल है तो मई आपको बात दू की ये आपके व्यापार पर निर्भर करता है की आप किस चीज़ का व्यापार कर रहे है चलिए आपको कुछ उदहारण से समझते है। 

अगर आप एक किराना स्टोर चला रहे है तो आप सामान के साथ कुछ फ्री करने की स्कीम कला सकते है और आपको ऐसा कई सामान के साथ देखने को मिलता है जैसे चाय की पत्ती के साथ स्टील की ग्लास 

और अगर आप एक कपडे का स्टोर चला रहे है तो  1 के साथ 1 मुफ्त की स्कीम चला सकते है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

2 Comments
  1. praksh kumar says

    Very Good Information

    1. Om Kumar Mishra says

      thanks for Reading our articles Prakash

Leave A Reply

Your email address will not be published.