नमस्कार दोस्तो, तो दोस्तों आज हम जानेंगे Gold, Invest In Gold,Invest In Gold bond |
आज हर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी को केवल जीना नही चाहता बल्कि उसको बेहद सुंदर और हसीन बनाना चाहता है जिसके लिए वह या तो नौकरी करता है या फिर कोई व्यापार, जो की उसकी कमाई का साधन बनता है।
अब हर कोई ही इस बारे मे अपने जीवन के दौरान यह जरूर विचार करता है की आखिर वोह किस तरीके से अपनी इस कमाई को अपने भविष्य के लिए उपयोगी बना सके?
कैसे आज के कमाए हुए पैसों से अपना कल सुरक्षित किया जा सके? अगर कम शब्दों मे समझाया जाए तो हर कोई ही अपना फ्यूचर secure करने के लिए कही ना कही जरूर अपनी आज की कमाई को इंवेस्ट करता है।
अब सवाल यह खड़ा होता है की आखिर अपनी कमाई को कही इंवेस्ट करे भी तो कहा और कैसे?? तो इसके लिए हमने अपनी वेबसाइट www.capitalgyan.com पर stocks, debentures, ppf और अन्य काफी प्रकार की investing schemes के बारे मे बताया है
जहाँ से आप एक अच्छा प्रॉफिट expect कर सकते हैं। और आज हम बात करने वाले हैं आजकल के काफी पॉपुलर investing tool के बारे मे, जो की है: GOLD। आज हम आपको बतायेंगे गोल्ड मे इंवेस्ट करने के फायदे, नुकसान और कैसे गोल्ड मे इंवेस्ट करें।
क्यों करें गोल्ड मे निवेश? Why to invest in gold?
आजकल जहाँ एक और निवेशको की पहली पसन्द बैंक या कंपनी के साथ invest करना बन चुका है वही अगर हम आपको आज से केवल कुछ ही वर्ष पहले ले चले तो आपको दुनिया आँखे बंद करकर सोने मे निवेश (invest) करती हुई दिखेगी।
आज से केवल कुछ ही साल पहले दुनिया भर के बड़े investors गोल्ड मे इंवेस्ट करने को एक लंबे समय तक के लिए उचित मानते थे। परंतु अभी भी इसका market मे क्रेज़ कुछ कम नही हुआ है।
आज भी कई लोग सोने मे इंवेस्ट करना ही लाभकारी मानती है। यह बात ध्यान देने वाली है की जहाँ एक और सारे बड़े investors मार्केट मे Share और Stocks के पीछे पागलों की तरह इंवेस्ट कर रहे हैं
वही दूसरी और आम आदमी आज भी सोने मे ही इंवेस्ट करना चाहता है। लेकिन हमे अपना कोई भी decision (फैसला) अपनी समझ और जरूरतों के अनुसार ही करना चाहिए ना की दूसरे क्या कर रहे हैं इससे प्रभावित होकर।
पर हममे से काफी कम लोग यह जानते हैं की सोने मे निवेश करने के असली फायदे क्या हैं और क्या नही। तो आईये शुरुआत यहीं से करते हैं, जानते हैं सोने मे निवेश करने के फायदे और नुकसान।
गोल्ड मे निवेश करने के फायदे (Benefits of investing in Gold)
- गोल्ड मे इंवेस्ट करने से आप inflation (economy मे पैसों का flow बढ़ जाना) के समय मे आसानी से sustain कर सकते हैं।
- गोल्ड मे इंवेस्ट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार से उसको maintain करने की या उसपर दोबारा पैसे लगाने की जरूरत नही होती, जैसा की अक्सर प्रोपर्टी के केस मे देखा जाता है।
- गोल्ड मे इंवेस्ट करने का एक फ़ायदा यह भी है की इसकी market value कभी भी बहुत ज्यादा कम नही होती। यहाँ तक की economy मे crisis आने पर भी अन्य fixed assets के मुकाबले सोने मे काफी कम गिरावट देखने को मिलती है।
- गोल्ड को खरीदना और इसको बेचना, दोनो ही बेहद आसान काम हैं। अन्य fixed asset के मुकाबले इसकी खरीदारी और बेचने के वक़्त कम कानूनी कागज और समय लगता है।
- गोल्ड मे इंवेस्ट करने से आपके पैसे हमेशा सेव रहते हैं और इसका सबसे बड़ा फ़ायदा तो ये है की आपके इंवेस्ट किये गए पैसे आपके पास ही होते हैं सोने की फॉर्म मे। आप कभी भी सुनार के पास जाकर इसको इंडियन रुपयों मे convert करा सकते हैं।
- कभी कभार हमारे द्वारा इंवेस्ट किये गए assets को हम अपनी आने वाली पीढी (generation) को सौंप देना चाहते हैं लेकिन हमारे लिए ये काम इतना आसान नही होता क्योंके इसमे काफी समय और क़ानूनी जाँच भी होती है। वही दूसरी और सोने मे इंवेस्ट करने पर आपको इन सभी बातो की चिंता लेने की कोई जरूरत नही है। आप जब चाहे अपने छोटों को ये सोना दे सकते हैं।
कैसे करें गोल्ड मे इंवेस्ट? (How to invest in gold?)
गोल्ड आज लोगों द्वारा अपने पैसें इंवेस्ट करने का एक लोकप्रिय साधन बन चुका है। हर कोई चाहता है की उसका पैसा फ्यूचर मे सेफ रहे, सुरक्षित रहे।
इसलिए आज एक आम आदमी, स्टॉक्स और शेयर्स से परे हटकर गोल्ड मे इंवेस्ट करने के बारे मे सोच रहा है। तो आईये जानते हैं गोल्ड मे निवेश(invest) करने के बारे मे।
गोल्ड मे इंवेस्ट करने के काफी तरीके होते हैं, जिनमे से आज हम आपको उन दो तरीकों के बारे मे बतायेंगे जिनमे एक आम आदमी आसानी से बिना किसी तकलीफ के इंवेस्ट कर सकता है, वोह यह हैं:-
- सोने के गहने (Gold Ornaments)आज हर एक परिवार की शान और महिलाओं की जरूरत बन चुके हैं सोने से बने यह गहने, जो महिलाओं की सुंदरता पर चार चाँद तो लगते ही हैं और साथ साथ ही घर की अर्थव्यवस्था भी दर्शाते हैं, और सबसे जरूरी बात, आपके भविष्य का सहारा बनते हैं यह गहने।
घर मे सोने के गहने रखना सबसे आसान तरीका है
सोने मे इंवेस्ट करने का। इससे आपके पैसे कहीं जाते भी हैं तो आपके पास return मे गारंटी होती है जो आपके पास ही रहती है। आप किसी भी समय इस सोने के गहनों को market मे लेजाकर बेच सकते हैं, और यकीन मानिये हर बार सोने पर आपको अच्छे से अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलता है।
- सोने के सिक्के/टिक्की (Gold Coins/palette):
दूसरी सोने से बनी चीज जिसमे लोग