घर बैठें अगर कमाना चाहते हैं मोटी रकम, तो आज ही जुड़ जाईये Meesho app के साथ?

1
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, कैपिटल ज्ञान द्वारा प्रस्तुत किये गए इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले हैं Meesho app क्या है इसे से जुड़े एक ऐसे व्यापार करने के तरीके के बारे में, जो अभी केवल कुछ ही लोगों से रु-ब-रु है। 

यदि आप भी इस दौर में घर बैठे, आराम से, बिना किसी तकलीफ के ,पैसें कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढें। 

यह आपकी उन सभी समस्याओं का हल होगा जो आपको एक अच्छा मासिक वेतन प्राप्त करने से दूर रखता है और आपको पेसे कमाने के एक नये, रोचक तरीके से रु-ब-रु भी करेगा।

महंगाई के इस दौर में, एक और पैसों के बिना इंसान का कोई महत्व नही है इसलिए हर कोई अमीर होना चाहता है वही दूसरी और बढ़ती जनसंख्या और नौकरी ना होने के कारण लोगों के लिए एक आम जिंदगी जीना तो 

जैसे तैसे सच हो भी सके पर आज भी एक खास जिंदगी जीना करोड़ो लोगों के लिए केवल एक सपना ही है। बस, इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए, 

आये दिन कोई न कोई नई e-commerce websites सामने आने लगी हैं जो की कस्टोमर्स के दिलों में अपनी जगह भी बना रही हैं। इस रेस में जहा एक और amazon और flipkart जैसी बड़ी कंपनियाँ पहले से ही मार्केट में और जनता के दिलों में, दोनों में अपनी जगह फ़िक्स कर चुके हैं।  

वही दूसरी और meesho app के आते ही जनता का उसके लिए अटूट प्यार और आकर्षण उसकी बढ़ती लोकप्रियता और सफलता का प्रतीक है। आईये, तो पहले हम आपको यह बता दें की meesho app क्या है और यह कैसे काम करता है।

Meesho App क्या है? (What is Meesho app in Hindi)

Meesho App भारत में ही निर्मित एक e- commerce website है, जो की लोगों को whole sale rate मे सामान उपलब्ध कराती है। यह एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जहाँ आप ना केवल खरीदारी बल्कि अपना सामान बेचकर पैसें भी कमा सकते हैं। 

यहाँ तक की Meesho App से अब बिना किसी investment के घर बैठे अब अच्छी रकम भी कमाई जा सकती है। तो आईये जानते हैं की आखिर meesho app कैसे काम करता है।

Meesho App का इस्तेमाल कैसे कारना है?

Meesho App से खरीदारी करने के लिए इन स्टेपस् को फॉलो करें

Step1-  सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर meesho app को सर्च करें, यह एक पिंक बॉक्स मे वाइट से meesho लिखा हुआ इकॉन् है, इसको सेलेक्ट करें और फिर इसको वहाँ से download करें।

Step2- Meesho App एक बहुत ही safe मार्केटिंग नेटवर्क है तो बिना किसी फ़िक्र के और बिना कोई देरी किये इसमे पूछी गयी सारी जानकारी दीजिये और अपना एकाउंट चालू कीजिये। 

एक बार एकाउंट चालू हो जाने के बाद, यह आपसे कुछ permissions लेगा जो की आपको allow करनी हैं और बस फिर शुरू कीजिये अपनी shopping!

Step 3- एक बार किसी प्रोडक्ट को पसंद करने के बाद उसको खरीदने के लिए buy now वाले option पर क्लिक करना होता है, 

जिसके बाद यह आपसे अन्य कुछ जानकारी जैसे की size, color, address, mode of payment, इत्यादि पूछता है। आपको यह सब जानकारी उसको देनी होती है और फिर फाइनली आपका ऑर्डर प्लेस हो जाता है।

Meesho app के जरिये आप अपने ऑर्डर को पूरा ट्रैक कर सकते हो। वह कब किस situation में है आप इसका अंदाजा भी आसानी से लगा सकते हो। 

जिसके लिए आपको meesho app को ओपन करके, ऑर्डर वाले option पर क्लिक करना होता है, यहाँ आपको आपके सभी ऑर्डस की डिटेल मिलेंगी जिसमे से आपको जिस भी ऑर्डर को ट्रैक कम है 

उसपर क्लिक करें और बस वहाँ पर आपको दिख जायेगा की आपका ऑर्डर अभी कोनसी स्टेज पर है, ordered, shipped, या फिर delivered। यही से ही यदि आप चाहें तो अपने किसी ऑर्डर को cancel भी कर सकते हैं।

चलिए, यह तो थी, meesho से सामान मंगवाने की बात। अब हम जाएंगे की meesho app से बिना किसी investment के पैसें कैसे कमाए जा सकते हैं-

Meesho app से पैसें कमाने का तरीका?

इसके लिए आपको meesho app पर दिखाये जाँ रहे किसी भी प्रोडक्ट को बस सेलेक्ट करके share के option पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होता है वह app जहाँ पर आप प्रोडक्ट को share करना चाहते हैं।

 ध्यान रहे की आप प्रोडक्ट share करते समय इस बात का ध्यान रखें की वह एक ऐसा प्रोडक्ट हो जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदने मे इच्छुक हों और आप उसे ऐसे किसी app पर share करें जो ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुँच के अंदर हों जैसे 

की whatsapp, facebook या instagram। इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा share किये गए प्रोडक्ट को खरीदने मे इच्छुक हो तो आप उपर बताये गए तरीके के अनुसार ही ऑर्डर प्लेस करें। 

इस बार आपको ऑर्डर प्लेस करते वक़्त, वहाँ पर दिखा रहे एक इकॉन् पर क्लिक कारना होता है। यह option है reselling the order, जिसमे आपको yes पर क्लिक करना है। 

यह करते ही meesho आपसे maargin पूछेगा, आपको अपनी margin बतानी है। इसे बाद ऑर्डर का final price थोड़ा आपके द्वारा दी गयी margin जितना बढ़ जायेगा। 

आपको customer का एड्रेस meesho को देना है जिसे बाद डेलिवरी का काम meesho ही करेगा। ऑर्डर डेलिवर् होने पर आपकी margin वाली earnings आपके बैंक एकाउंट मे transfer कर दी जायेंगी, 

जिसके लिए meesho आपकी बैंक डिटेल्स पूछेगा तो आप बिना किसी परेशानी के डाल सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से safe है। इस तरह आप meesho से आसानी से पैसें कमा सकते हैं वह भी घर बैठें बिना किसी तकलीफ के।

इतनी होगी मासिक आय?

अब meesho से पैसें कमाने का तरीका जान लेने के बाद आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठा होगा की आख़िर यह सब करने के बाद हम कितने पैसों के हकदार होंगे? और क्या हम अपने मन के अनुसार कुछ भी margin value पर ग्राहको को सामान दे सकते हैं। 

तो इसका जवाब है ना। ग्राहकों तक अच्छा व उनकी जरूरत का सामान कम से कम दामों पर पहुँचने के लिए हम कुछ तो पाने के हक़दार हैं, इसी को हम margin कहते हैं।

Margin का मतलब लोगों को लूटना नही होता, ध्यान रहे margin हमेशा प्लेस किये गए ऑर्डर के price से कम की ही होनी चाहिए। रही बात मासिक आय की तो यदि 

आप meesho पर अच्छा network बनाने में और लोगों को ज्यादा से ज्यादा meesho के प्रोडक्ट दिलवाने में एक्सपर्ट हो जाते हैं 

तो हा आप बेशक एक अच्छी कमाई यहाँ से कर सकते हैं, जैसे की 20 से 25 हज़ार रुपये ऐसे कामना कोई मुश्किल बात नही है।

निष्कर्ष 

इस प्रकार आप meesho app से पैसे कमा सकते हैं बिना कोई मेहनत और बिना किसी investment के। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप meesho app से पैसें कैसे कमाने हैं यह बेहेतेर् तरीके से समझ सके होंगे।

धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. suraj

    [सकते हो। आप केवल अपने मोबाइल के जरिये बिना पैसे लगाए इन एप्प्स से लाखों रुपए… (Online Earning Apps without any Investment) तो दोस्तों चलिए हम

Leave A Reply

Your email address will not be published.