Ashneer Grover Biography In Hindi: जानिए कौन हैं शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर?

0
Rate this post

Ashneer Grover, यह नाम सुनते ही हर एक भारतीय के दिमाग मे छवि बन जाती है online transactions को आसान बनाकर डिजिटल ट्रांसफर की दुनिया मे एक बड़ा नाम कमाने वाले सभी के चहेते SHARK TANK INDIA के जज Ashneer Grover जी की।

तो आईये आज हम आपको बताएंगे अशनीर ग्रोवर की जिंदगी और उनके financial career को लेकर कई बातें। इनकी जिंदगी की शुरूआत कैसे हुई,

इनकी education, job profileऔर इनकी जिंदगी मे इनके द्वारा की गयी उपलब्धियां। 

कौन हैं अशनीर ग्रोवर? (Who is Ashneer Grover?) 

अशनीर ग्रोवर BharatPE, Online Money Transactions Platform के CEO और को- संस्थापक (co-founder) हैं।

अशनीर ग्रोवर इंडिया के एक लीडिंग बिसिनेसमेन होने के साथ साथ ही इंडिया के लिए डिजिटल पैमेंट का नया तरीका नये app के जरिये लाने के लिए भी जाने जाते हैं

और आजकल SHARK TANK INDIA DEBUT देने के बाद इस कारण से भी सुर्खियों मे हैं। 

जन्म तिथि14 जून 1982
आयु  (2022) 41 साल 
Marital Statusशादीशुदा
पत्नीमाधुरी ग्रोवर 
बच्चे अवि ग्रोवर, मन्नत ग्रोवर 
QualificationIIT- Engineering, IIM- MBA
जॉब्स (Work History) Vice President (Kotak Bank, Mumbai), Director (American Express), Chief Financial Officer (Grofers), PC Jewellers (Business Head) 
DebutSHARK TANK INDIA- SEASON 1
ProfessionEntrepreneur, Co-Founder
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
BharatPe Startupजून, 2018
Currently Livingदक्षिण दिल्ली, भारत (South Delhi, India) 
सैलरी पर एपिसोड SHARK TANK INDIAINR 10 lacs (Approx.) 
NationalityIndian
AwardsEntrepreneur of The Year(2021), Young Achievers Award
उपलब्धियां (Achievement) को- संस्थापक BharatPe(Co- Founder) 
Net WorthINR 70 crore
ReligionHinduism
Belongs To (Native Of) Punjab
Lived InMumbai, Maharashtra

अशनीर ग्रोवर एडुकेशन (Ashneer Grover Education) 

Ashneer Grover का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली मे सन् 1982 मे जून के महीने में हुआ था। वर्तमान मे इनकी उम्र 39 साल है।

इन्होंने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली मे रहकर ही पूरी की जिसके बाद इन्होंने IIT, DELHI से Civil Engeenring की पढाई पूरी की।

IIT के दौरान ही उन्हे France की एक University मे आगे की पढाई के लिए नियुक्त किया गया जहाँ उन्हें सन् 2002 मे French Assembly से 5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति (scholarship) भी प्राप्त हुई। 

सन् 2004 मे अशनीर ने Indian Institute Of Management (IIM)- Ahemdabaad मे MBA (Finance) programme मे एडमिशन लिया।

यहाँ से खतम हुआ अशनीर की पढाई का सफ़र जिसके बाद इन्होंने काफी बैंक और कंपनियो के साथ काम किया जा से इन्होंने बहुत कुछ तो सीख ही साथ ही अपनी लीडरशिप से काफी तरक्की भी की। 

अशनीर ग्रोवर जॉब लाइफ (Ashneer Grover Work Life) 

सन् 2006 मे Mba पूरा होते ही अशनीर की कैंपस प्लेसमेंट Kotak Investment Bank, Mumbai मे Vice President के रूप मे हुई।

सन् 2013 मे अशनीर ने डिरेक्टर के रूप मे नई MNC(American Express) जॉइंन की जहाँ उन्होंने 2 साल डिरेक्टर के रूप मे काफी कुछ सीखा और सिखाया।

इसके बाद सन् 2015 मे इन्होंने Grofers के साथ वहाँ के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर(CFO) के रूप मे काम किया। लेकिन एक अच्छा businessmen वही है जो हर जगह हर तरीके से सीखे।

इसी का उधारण बने Ashneer और इन्होंने कुछ बड़ा करने के लिए काफी अच्छी नौकरियां छोड़ी और हर जगह सीखते सीखते पहुँच गए PC Jwellers, business head के रूप मे, जहाँ कुछ साल काम किया और इसके बाद इनकी जिंदगी ही बदल गयी, या यू कहें की इन्होंने खुद बदल डाली।

PC Jwellers के साथ काम के दौरान इनको ख्याल आया BharatPe, online money transactions platform का।

जिसके बाद इन्होंने Shashvat Nakrani और Bhavik Koladiya के साथ मिलकर 2018 मे अपना सपना सच करते हुए, BharatPe को लौंच किया जो की आज online transactions की एक मिसाल बन चुका है।

आज भारत मे उनका आईडिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला online transaction platform बन चुका है। 

आखिर मे उन्होंने आप सभी के चहेते शो SHARK TANK INDIA मे Debut देकर लोगो तक अपनी सक्सेस स्टोरी का एक नमूना पेश किया। 

अशनीर ग्रोवर पर्सनल लाइफ (Ashneer Grover Personal Life) 

अशनीर के परिवार मे उनके माता- पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके पिता पेशे से एक chartered accountant और उनकी माता एक teacher हैं।

उनकी पत्नी का नाम माधुरी ग्रोवर है। माधुरी भी अशनीर की ही तरह एक business entrepreneur हैं।

वह अपने पति द्वारा बनाई गयी e-money transaction platform पर HR, Finance और अन्य चीज़े मैनेज करती हैं। BharatPe जॉइंन करने से पहले वह एक interior designer भी रह चुकी हैं।

उन्होंने काफी बड़ी इंडस्ट्रीज जैसे की Satya Paul और Alok Industries के साथ भी काम किया है। इसके अलावा उनका खुद का furnishing house भी है।

अशनीर के दो बच्चे हैं जिनका नाम Avy Grover और Mannat Grover है। 

अशनीर आजकल Shark Tank India के season 1 मे नज़र आने के बाद काफी चर्चे मे हैं और लोगो का कहना है की वो उन्हे दूसरे season मे भी देखने को काफी उत्सुक हैं। 

अगर आपको भी अशनीर ग्रोवर के बारे मे ये इंफोर्मेशन अच्छी लगी तो subscribe कीजिये www.captialgyan.com को। इससे आप आने वाला कोई भी आर्टिकल मिस नही करेंगे। 

धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.