Aman Gupta Biography In Hindi: जानिए कौन हैं BoAt के को-फाउंडर और Shark अमन गुप्ता 

0
Rate this post

Aman Gupta को आपमें से काफी लोग जानते होंगे, जी हाँ, हम बात कर रहे हैं इस article मे BoAt Company के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर (Chief Marketing Officer, CMO) और co- founder की जो की अब इंडियन टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल्स मे से एक- Shark Tank India का हिस्सा बन चुके हैं और उसके बाद से काफी चर्चे का बिषय भी हैं। तो आज हम जाएंगे Aman Gupta के बारे मे, उनकी कंपनी, बसिनेस आईडियास और उनसे inspired marketing technique। 

कौन हैं अमन गुप्ता?- Full Details

जन्म वर्ष1982
QualificationsB.Com honors, CA, MBA
ProfessionEntrepreneur, CMO, and Co-Founder At BoAt
आयु (2022) 41 साल
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
Marital Statusशादीशुदा
Work HistoryHarman International as a sales manager, Assistant Director of Citibank,  Co-Founder, and CEO at Advanced Telemedia Pvt. Ltd., Executive Consultant with KPMG, Chairman of the D2C Board Of The Internet And Mobile Association Of India
Financial BackgroundAman Gupta का जन्म आर्थिक रूप से स्वस्थ परिवार मे हुआ था। 
TV SHOWSSHARK TANK INDIA
Currently Livingनवि मुंबई, महाराष्ट्र
NationalityIndian
Net Worth700 crore INR
Aman Gupta Investment- Shark Tank India50 Lakhs INR for 3 percent shares
Aman Gupta shares: Shark Tank India28 percent
Aman Gupta Income:  BoAtINR 40 CPA

अमन गुप्ता (Aman Gupta Background Study

अमन गुप्ता ने अपनी पढाई की शुरुआत Delhi Public School, RK Puram से की, जहाँ से इन्होंने higher secondary classes पास की।

Higher secondary पास करते ही अमन ने दाखिला लिया, Delhi University के कॉलेज मे जहाँ से उन्होंने bachelors of commerce(hons.) मे डिग्री हासिल की।

इसी के साथ साथ अमन ने सन् मे Institute Of Certified Chartered Accountants Of India (ICCAI) से अपनी Chartered Accountant की पढाई पूरी की और फाइनलस के पेपर देकर एक certified Chartered Accountant बने।

Finance और accounting दोनो की detailed study करने के बाद अमन ने एक बार फिर किताबों की दुनिया मे कदम रखा और सन् मे Indian School Of Business से अपनी MBA की डिग्री भी हासिल की।

तो यह थी अमन गुप्ता की स्टडी हिस्ट्री। उन्होंने कौन कौनसी डिग्रीया हासिल की और किस प्रकार से business की दुनिया को समझा।

आगे हम जाएंगे अमन गुप्ता की इस पढाई और संघर्षमई जीवन का उनके business के लिए लाभ और कैसे वोह एक अच्छे entrepreneur बन सके। 

अमन गुप्ता कंपनी: BoAt analysis

अमन गुप्ता boAt company के CMO और Co- Founder हैं जो की एक electronics based company है जिसका मेन फोकस audio quality को बेहतर बनाने पर है ( audio quality headset). 

BoAt Company की स्थापना और इसका उधघाटन 2015 मे पहली बार हुआ था।

कंपनी earphones, headphones, wireless headset, travelling chargers और premium rugged cables जैसे audio devices में डील करती है।

BoAt नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी का असली नाम जिससे इसकी शुरुआत हुई थी Imagine Marketing Services Pvt. Ltd. है।

इसके headsets पर लिखे जाने वाले नाम BoAt से जब लोग इसे पहचानने लगे तबसे इसका publicly known name यही बन गया।

Company के दो founders हैं- Sameer Ashok Mehta और Aman Gupta.

BoAt company का अपने competitors के बीच मार्केट शेयर कुल 48 percent है।

Aman Gupta का कंपनी मे शेयर कुल 28 percent है जिससे वह कंपनी के प्रॉफिट्स के साथ साथ अपनी सालाना इन्कम जोड़ कर कुल 40 करोड़ के हक़दार होते हैं।

कंपनी के साल 2020 के financial statement के एकार्डिंग कोरोना पैंडेमिक् होने के बावजूद कंपनी ने पूरे 500 करोड़ की इन्कम की थी।

इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की कंपनी की आर्थिक स्थिति कोरोना के दौरान भी बरकरार रही थी।

भारी नुकसान होने के बावजूद कंपनी इतना बड़ा प्रॉफिट grab करने मे सक्षम थी। इसका कारण है इनकी management और staff.

अमन गुप्ता और समीर मेहता दोनो ने ही मिलकर इस समय मे अपनी कंपनी को स्थिर रखा और चुनौतियों का सामना किया जो की co-founder Aman Gupta की efficient marketing skills और management knowledge को दर्शता है। 

Aman Gupta की मार्केटिंग knowledge

Aman Gupta को डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) की दुनिया का सबसे छोटा entreprenuer माना जाता है। इन्होंने बाकी entreprenuers के मुकाबले सबसे कम उमर मे बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

जब इन्होंने Sameer Ashok Mehta के साथ मिलकर 2013 मे Imagine Marketing Services Pvt. Ltd. का उदघाटन किया और यह कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मे अपनी जगह अब बना चुकी है।

लीडिंग बिसनेसमैन अमन गुप्ता ने काफी बसिनेसस को तरक्की तक पहुँचाया है।

उन्होंने जिस भी कंपनी की टॉप लेवल पर काम किया है, उसने सफलता हासिल की है। यह quality पायी जाती है अमन गुप्ता मे जो इनको leading businessman बनाती है,

वोह future और मार्केट मे आने वाले चेंज को relate करते हैं और फिर ही planning को अंजाम देते हैं।

अमन गुप्ता आज एक business lead इस्लिये भी बन चुके हैं क्योंकि वोह काफी सारी मार्केटिंग इंडस्ट्रीज और marketing companies मे टॉप लेवल पर जॉब कर चुके हैं और मार्केटिंग मे experienced भी हैं।

उनकी leadership के अंडर उपर बताई गयी सभी कंपनियों ने मार्केटिंग की दुनिया मे अपनी पकड़ बनाई है। 

निष्कर्ष

अमन गुप्ता की biography जानने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं की हमे किस प्रकार से business को करना चाहिए और कोनसी ऐसी महत्वपूर्ण बाते हैं

जिन्हे ध्यान मे रखते हुए हमे marketing plans बनाने चाहिए और उन्हे किस तरह से execute करना चाहिये। उमीद है आपको आज का आर्टिकल जाकारीपूर्वक लगा होगा। 

धन्यवाद! 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.