Advertising(विज्ञापन) क्या है ? इसके प्रकार उद्देश्य और तकनीक क्या है जानिए ( 2022 ).

0
Rate this post

आप सभी का एक बार फिर से बोहोत स्वागत करता हूँ आपके अपने capitalgyan में आज के इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे एक और खास और महत्वपूर्ण विषय के बारे में तो बने रहिये। मित्रो आज का ये विषय बोहोत ही रोचक होने वाला है तो आज के इस खास विषय में बात करने जा रहे Advertising (विज्ञापन )क्या है? इसके प्रकार उद्देश्य और तकनीक क्या है जानिए (2022), advertising types, advertising in hindi, advertising kya hai ? जैसा की आपको Title को पढ़ कर समझ आ गया होगा मित्रो।  

आज कल कोई भी ऐसा काम नहीं जिसे विज्ञापन की जरुरत नहीं पड़ती आज हर काम के लिए विज्ञापन ही एक मात्र उपाए है चाहे वो किसी भी प्रकार से हो कोई भी करे बस इसकी आवश्यकता तो पड़ती ही है। 

आज अपने काम को बढ़ने से ले कर लोगो के दिमाग में उतारने तक विज्ञापन आपकी सहायता करता है तो जैसा की मै जानता हूँ की आप की उत्सुकता बढ़ती जा रही है इस विषय के प्रति तो मै आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा तो हमबढ़ते है आज के अपने विषय के और तो चलिए।  

विज्ञापन क्या होता है?

दोस्तों विज्ञापन को market की भाषा में कहु तो आम जनता को अपने प्रोडक्ट से प्रभावित आकर्षित करना उन्हें अपने सामान का अदि कर देना ही असल माइनो में विज्ञापन है। 

जिससे आपका कारोबार बुलंदियों तक पहुँचता है ,चलिए आपको एक सादा सा उद्धरण देता हूँ इस पर। 

मान लेते है की आप एक समोसे की दुकान पर जाते है और समोसा कहते है और ये अब आपका रोजका एक हिस्सा बन चूका है क्युकी आपको उस समोसे का स्वाद बेहद पसंद आया और अब आप अकेले नहीं बल्कि अपने कई दोस्तों को लेकर वहा जाते है। 

दोस्तों आपको ये साधारण लग रहा होगा पर इसमें भी विज्ञापन और मार्केटिंग छुपी है कैसे वो मै समझाता हूँ आप रोज़ उस समोसे वाले की ठेली पर जाते हो और समोसा कहते हो यानि की उसका प्रोडक्ट आपको अच्छा लगा और फिर अपने अपने दोस्तों और आपके जानने वालो को बताया। 

 इससे बिना किसी मेहनत के उस समोसे वाले के समोसो का प्रचार हो गया और उसकी सेल में बढ़ोतरी भी हुई मुनाफ हुआ। 

सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन के करना जो अपने उस दुकानदार का किया आशा करता हूँ की आपको समझ आया होगा की विज्ञापन क्या है। 

विज्ञापन की परिभाषा क्या है?

विज्ञापन एक विपणन रणनीति है जिसमें किसी उत्पाद, सेवा या कारण को बढ़ावा देने के लिए स्थान के लिए भुगतान करना शामिल है ।

 वास्तविक प्रचार संदेशों को विज्ञापन या संक्षिप्त रूप में विज्ञापन कहा जाता है विज्ञापन का लक्ष्य उन लोगों तक पहुँचना है जो किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं के लिए भुगतान करने को तैयार हैं और उन्हें खरीदने के लिए लुभाते हैं।

दोस्तों यह एक सटीक परिभाषा है ऐसा हम केह सकते है। 

विज्ञापन के प्रकार, विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं,

दोस्तों इस ब्लॉग के सफर में अब हम आ पहुंचे है इस्सके प्रकार के बारे में जानने की और तो सब्र रखिये दोस्तों आपको बताते है की आखिर विज्ञापन कितने प्रकार के होते है और इसके मुख्या प्रकार कितने है। 

  • वर्गीकृत विज्ञापन
  • सजावटी विज्ञापन
  • समाचार सूचना विज्ञापन
  • उपभोक्ता विज्ञापन
  • औद्योगिक विज्ञापन
  • वित्तीय विज्ञापन
  • व्यापारिक विज्ञापन

दोस्तों ये विज्ञापन के कुछ प्रकार है जो आपको पता होने चाहिए और एक एक कर के बात करते है इनके बारे में। 

(वर्गीकृत विज्ञापन) 

 दोस्तों वर्गीकृत विज्ञापन इस तरह केविज्ञापन के प्रारम्भिक स्वरूप होते  हैं  जिसे खरीदना, बेचना, जरूरत है, किराए के लिए खाली, रोजगार, शैक्षणिक, वैवाहिक और खोया-पाया आदि ऐसे कुछ शीर्षक है जिनके अन्र्तगत वर्गीकृत विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं।

आसान भाषा में कहा जाये तो जो वो विज्ञापन जो आपको भिन्न भिन्न वर्गों में काम आये आपकी सहयता करे उस काम को सफल बनाने में जैसे की ,आप एक प्लाट बेचना चाहते है तो आप क्या करते है एक  परचा लगते है की ये प्लाट बिकाऊ है ये भी एक प्रकार का वर्ग है जो विज्ञापन के जरिये आपको आपकी सुविधा में सहायता करता है। 

(सजावटी विज्ञापन)

 दोस्तों विज्ञापन की दुनिया में यह एक  सबसे अच्छे विज्ञापन माने जाते है क्योंकि यह दिखने में आकर्षक, सुन्दर, अधिक प्रभावशाली तथा अधिक जानकारी देने वाले होते हैं इनमें प्रतीक चिन्हों, शीर्षक, मोनोग्राम या लोगो आदि का प्रयोग होता है। इनकी कॉपी आकर्षक होती है, डिजाइन सुन्दर होती है और चित्र भी बेहद आकर्षक होते है। 

यानि की आपने tv पर जो प्रचार देखे है ये वही है वही सजावटी विज्ञापन कहलाता है। 

(समाचार सूचना विज्ञापन)

 दोस्तों यह एक विज्ञापन एक समाचार पत्र, पत्रिका या एक वेबसाइट में विज्ञापन का एक रूप है जिसमें एक लेख के रूप में उत्पाद के बारे में जानकारी देना शामिल है। 

जैसा की आप सभी इसके नाम से ही जान चुके होंगे दोस्तों आसान भाषा में कहु तो जो विज्ञापन किसी समाचार पत्र के जरिये किया जाता है वही समाचार सुचना विज्ञापन है आप सभी ने देखा होगा अख़बार में प्रचार आते है। 

ये एक बोहोत अच्छा उपाय भी साबित होता हैक्योकि ज्यादातर लोग अख़बार पढ़ना पसंद करते है और जिनके पास अखबार पढ़ने का भी समय न हो तो वो लोग online उस खबर को पढ़ते है जिसमे भी विज्ञापन आता है अगर आप भी चाहे तो ऑनलाइन किसी साइट पर न्यूज़ पढ़ सकते है जैसे की NavbhartTimes और भी कई अन्य न्यूज़ साइट्स के माध्यम से समाचार देख सकते है।   

(उपभोक्ता विज्ञापन)  

 उपभोक्ता दोस्तों शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ये नहीं पता की ये क्या होता ै किसे कहा जाता है पर भी मै आपको बताता चालू की ग्राहक को ही उपभोक्ता कहते है यानि की किसी भी सामान का उपभोग करने वाला इस्तेमाल करने वाला। 

और जहा तक बात उपभोक्ता विज्ञापन की है तो आपको मै पहले ही बता चूका हूँ की आपके द्वारा किसी चीज़ का इस्तेमाल होने के बाद जब आपको लगता है की ये अच्छा है और आपके जानने वालो को इसके बारे में बताना चाहिए तो ये भी एक प्रकार का विज्ञापन ही है जिससे आपको आपकी जरूरत का सामान मिलता है। 

जिससे आप संतुष्ट होते है और सामने वाले का बिना किसी मेहनत के विज्ञापन ो जाता है जिससे उसे भी लाभ होता है। 

(औद्योगिक विज्ञापन)

दोस्तों आप जानते है की औद्योगिक विज्ञापन किसे कहते है चलिए मै आपकी मुश्किल हल किये देते हूँ औद्योगिक विज्ञापन कच्चा माल, उपकरण आदि की क्रय में वृद्धि के उद्देश्य से किया जाता है। 

इस प्रकार के विज्ञापन प्रमुख रूप से औद्योगिक प्रक्रियाओं में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाते है, इस प्रकार के विज्ञापनों का प्रमुख उद्देश्य सामान्य व्यक्ति को आकर्षित करना नहीं होता है। 

आशा करता हूँ की आप जान चुके होंगे की औद्योगिक विज्ञापन किसे कहते है। 

(वित्तीय विज्ञापन)

दोस्तों  अब आगे की इस कड़ी में बात करते है की वित्तीय विज्ञापन क्या होता हैवित्तीय विज्ञापन प्रमुख रूप से अर्थ से संबंधित होता है। 

 विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने शेअर खरीदने का विज्ञापन उपभोक्ताओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने संबंधित विज्ञापन इसी श्रेणी में आते है, कभी-कभी कंपनी अपनी आय व्यय संबंधित विवरण देने की अपनी आर्थिक स्थिति की सुदृढता को भी विज्ञापित करती है।

यही  केहलाता है वित्तीय विगपना। 

(व्यापारिक विज्ञापन)

जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा दोस्तों आसान शब्दों में कहु तो जो विज्ञापन किसी व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रचारित किया जाता है। 

 वे होता है व्यापारिक विज्ञापन जैसे की xyz कोई भी एक स्टोर खुलता है तो उसका प्रचार किया जाता है  विभिन्न विभिन्न  प्रकार से। 

आशा करता हूँ की आपको इसके सभी प्रकार सही से समझ आए होंगे और आपका संदेह मिटा होगा। 

(निष्कर्ष)

आशा करता हूँ मेरे दोस्तों की आप सभी को आज का ये विषय जरूर समझ आया होगा और आपको बोहोत कुछ सिखने को मिला होगा तो अगर आप हमारे ब्लॉग को पहली पर पढ़ रहे है तो हम चाहते है की आप capitalgan को फॉलो कर लो हम आप सभी के लिए और भी  अच्छे अच्छे विषय लेन वाले है आने वाे समय में तो देर न करे दोस्तों और कमैंट्स भी कीजिये अपने ताकि आपकी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचे इसे के साथ आप सभी से विदा लेता हूँ तब तक के लिए अआप अपना ध्यान रखे धन्यवाद।         

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.