क्या आप अनपढ़ है तो भी कमाए अच्छे पैसे कुछ बिजनेस आईडिया हिंदी में (2022)?

0
Rate this post

एक बार फिर आप सभी को मेरा नमन दोस्तों कैसे है आप सभी आशा करता हूँ की आप सभी ठीक होंगे मै आपका दोस्त ॐ एक बार फिर हाज़िर हूँ आपसभी के लिए हाज़िर हूँ लेकर एक नया और महत्वपूर्ण विषय तो बने रहिये। 

मै जनता हूँ दोस्तों आपमे से मेरे कई दोस्त कम पढ़े लिखे है और कई दोस्त तो  पढाई कर ही नहीं पाए अपनी जिमेदारियो के चलते ऐसे में मै समझ सकता हूँ की आप सभी किस प्रकार के काम कर के अपनी जीविका चलते होंगे। 

और कई बार तो आपको वो काम भी छोड़ना पड़ता है या आप उस काम से निकल दिए जाते है किसी भी कारन से। 

तो अब आप की चिंता दूर हुई समझो मै आप सभी के लिए कुछ ऐसे ही आईडिया लेकर के आया हूँ जो आपको एक मार्ग दे सकते है तो आज के इस चर्चा में हम बात करेंगे। अपने विषय के बारे में जो है (क्या आप अनपढ़ है तो भी कमाए अच्छे पैसे कुछ बिजनेस आईडिया हिंदी में (2022), HIndi business ideas, business ideas, business ideas in India.

तो आज हम बात करेंगे आपके लिए  दिए जाने वाले मौको के बारे में जिसके बारे में आपसभी शायद ही जानते है तो अब शुरू करते है। 

पर आपको ये बता दू की अनपढ़ वो नहीं होता जो विद्यालय न गया हो अनपढ़ वो है जो अपने आपको विकसित न करे यानि की जानकारी और ज्ञान से अछूता रहे। 

आप खेतीबाड़ी के जरिये काम कर के पैसे कमा सकते है?

दोस्तों आप अगर पढ़े लिखे नहीं है तो आप अपनी माटी से जुड़ सकते है मेरे कहने का मतलब है की आप खेती कर सकते है दोस्तों अब आप में से कुछ लोग ये कहेंगे की क्या यार तुम भी पर मै आपको बता दू ये कोई छोटी बात नहीं की आप खेती करोगे ये एक तपस्या है जिसके बिना आप अन्न नहीं खा सकते। 

आज कल देश में अन्न की कितनी किलत है आप तो जानते है और आने वाले समय में ये बढ़ सकती है ऐसे में अगर आप पढ़े लिखे नहीं है तो आप खेती कर के पैसे कमा सकते है इससे आपको पैसे भी मिलेगा मान सम्मान भी मिलेगा और साथ ही आप गर्व से कहेंगे की मै खेती करता हूँ। 

याद रखिये आप वो काम कर रहे है जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है और किसान उगायेगा तभी दो देश खायेगा। 

Security गार्ड बन कर भी पैसे कमाए?

दोस्तो बात जो चल ही गई है तो मै आपको बताता चलु की आप एक सुरक्षा कर्मी  बन कर भी पैसे कमा सकते है जो की एक अच्छा जरिया है आपके लिए पैसे कमाने का। 

दोस्तो सुरक्षा कर्मी का काम बस इतना होता है की जिस जगह भी आप काम कर रहे है उस जगह आपको सावधानी से पहरा देना है। 

किसी भी प्रकार के समान का नुकसान ना हो जैसे की उद्धरण के रूप मे अगर आप एक छोटी सी दुकान पर काम करते है। 

जिसकी आमदनी ठीक ठाक है आपको उस जगह ये ध्यान रखना है की किसी भी प्रकार की चोरी तो नही हो रही आपको सभी के उपर निगरानी रखनी है। 

जिसके बदले मे आपको अच्छे पैसे मिलते है आप महीने के 10k से 15k तक या इस से भी जादा कमा सकते है। 

बिजली के कारिगर बन कर पैसे कमाए? 

दोस्तो भले ही आप पढ़े लिखे ना हो पर आपके हाथ मे किसी प्रकार का भी हुनर है तो आप आसानी से कमा खा सकते है।

दोस्तो मै बात कर रहा हूँ एक ऐसे आपके हाथो में बेस हुए उस हुनर की जो आपको फर्श से अर्श तक पंहुचा सकती है दोस्तों आपका वो हुनर ही आपको सफल बना सकता है। 

तो एक ऐसा ही हुनर मै आपको बताने जा रहा हूँ अगर आप बिजली का काम जानते है तो समझिए आप अपना जीवन बदल सकते है एक बिजली के कारीगर की कितनी मांग बानी रहती है ये बात तो आप सभी जानते ही है। 

माकन बनते समय भी बिजली वाले की मांग होती है और आपका कोई सामान जो बिजली के इस्तेमाल से चलता है उसके लिए भी एक बिजली वाले को बुलाना पड़ता है आप सभी को और आप देखते ही होंगे की आप कितने पैसे देते है उसे जरा से काम के। 

तो ये आप सभी के लिए एक अच्छा भविष्य साबित हो सकता है। 

गाड़ियों के कारीगर बन कर अपना भविष्या बनाए?

दोस्तों आप अगर गाड़ी का काम जानते है तो आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते है क्यूको आप तो जानते ही है आप सभी कोई न कोई वाहन रखते है जिसके अंदर कुछ भी गड़बड़ आ जाए या आप उसे और बेहतर करना चाहे तो आप सीधा किसी गाड़ी के कारीगर के पास जाते है। 

दोस्तों ये काम आपको बोहोत कुछ दे सकता है अपने भी अपने आस पास किसी न किसी को जानते होंगे जिसने इसी काम से अपना मक़ाम हासिल किया होगा। 

दोस्तों ये आप के लिए अच्छा भविष्या बन सकता है देर है तो बस आपके एक कदम आगे बढ़ने की। 

Mobile ठीक करके कमाए पैसे?

दोस्तों ये एक बढ़िया भविष्या हो सकता है आप के लिए अगर आप मोबाइल में रूचि रखते है तो आप इस बात से इत्तेफाक रखते होंगे की मोबाइल में कुछ भी गड़बड़ी होती है तो आप मोबाइल की दुकान पर जाते है और अपने पैसे दे आते है। 

दोस्तों ये तो आप भी जानते है की आज के इस टाइम में मोबाइल के बिना शायद ही कम लोग रहते है और इस वक़्त भी आप में से ज्यादा तर लोग मोबाइल में ही हमारा ये ब्लॉग पढ़ रहे होंगे। 

दोस्तों ये एक उज्वल भविष्य है आप आज ही इसे शुरू कर सकते हैऔर अपना आने वाला कल सवार सकते है। 

गाड़ी चला कर पैसे कमाए ?

दोस्तों  हुनर हो तो पढाई कोई नहीं पूछता ऐसा मेरा मानना है बल्कि ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा की आपमें चाह होनी चाहिए कुछ कर दिखाने की और गाडी चला कर आप बोहोत अच्छी  कमाई कर सकते हो आप अपनी रोज़ मरहा की जिंदगी में इतने व्यस्त है की हम कुछ देख ही नहीं पाते। 

दोस्तों हर किसी काम में मेहनत है जोखिम है चाहे वो Ac वाले कमरे में कुर्सी पर बैठा कोई हो या कोई दूसरा काम करने वाला। 

पर कुछ कर दिखाना है तो फैसला तो लेना होगा न हमे।

Fastfood के स्टाल से पैसे कमाए?

दोस्तों आज कल के इस भाग दौड़ भरे जीवन में हम इतने व्यस्त है की काम के पीछे खाना भी भूल जाते है पर दूसरी तरफ देखे तो आज हर कोई फस्टफूड के पीछे पागल है ऐसे में अगर आप कुछ बनान जानते है जो स्वस्थ और लजीज हो तो आप अपना फास्टफूड स्टाल खोल कर पैसे कमा सकते है। 

दोस्तों आप भी जानते है की आप भी बिना फास्टफूड के नहीं रह सकते है तो ऐसे में आप इसे एक जरिया भी बना सकते है और अच्छा खाना दे कर जो की स्वस्थ के लिए ठीक हो आप सेवा कर सकते है।  

socialmedia से पैसे और नाम दोनों कमाए?

दोस्तों आज कल हर कोई सोशल मिडिया का  इस्तेमाल करता है आपमें से ज्यादा तर लोग अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है बात सही है तो थोड़ा आपको बुरा लग सकता है पर आप के जैसे  ही कुछ लोग और भी है जो की इनका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते है। 

जैसे की instagram पर reels बना कर या youtube पर अपनी कला का प्रदर्शन कर के आप अपना नाम और पैसा दोनों कमा सकते है। जैसे की आपके पसंदीदा बोहोत से नाम होंगे जिन्हे आप पसंद करते होंगे हैना।    

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी के लिए ये विषय महत्वपूर्ण होगा और मै आपको इसे समझाने में सफल रहा हूँगा दोस्तों आज का बढ़ाया हुआ आपका ये कदम आपका आने वाला कल तय करेगा और कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता उन्के लिए जिनको कुछ पाना होता है जैसे की MBA चाय वाला वो इतने पढ़े लिखे फिर भी उन्होंने कुछ करने की ठानी और आज वो अपने दम पर एक उचाई पर है जिसके वो हक़दार है ऐसे ही और रोचक ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए capitalgyan को फॉलो जरूर कर लीजिये ताकि आप हमारे साथी बन जाये। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.