आप सभी को एक बार फिर से नमस्कार और ढेरो शुभकामनाए दीपावली से लेकर छठ पूजा तक की दोस्तों आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे है वो एक महत्वपूर्ण विषय तो है ही परन्तु बहुत लम्बे समय से एक बहुविख्यात प्रश्न भी बना हुआ था तो चलिए आपको बताते है।
दोस्तों आज का जो हमारे चर्चा का विषय है वो है 5g In India Full Details In Hindi (2022) जैसे की मैंने कहा की ये एक बहुत बड़ा प्रश्न बना हुआ था तो आपको पूरी जानकारी देंगे इसके बारे में तो बने रहिये मेरे यानि की आपके अपने दोस्त ॐ के साथ।
Technology का शुरुआत से अब तक सफर कैसा है?
दोस्तों जिंदगी में बदलाव जरुरी है और ये हम इंसानो से बेहतर कौन जान सकता है दोस्तों हर किसी को एक नए बदलाव की आवश्यकता होती है जो हमारे जीवन में एक नया आयाम स्थापित करती है।
चलिए आपको एक साधारण सा उद्धरण दे कर समझाया जाये।
दोस्तों आज से कुछ 30 साल पहले तक लोगो के घरो में चूल्हे पर खाना बनता था आपको याद होगा और धीरे धीरे समय बदला और आपके सामने एक ईंधन का अविष्कार हुआ गैस वाले चूल्हो का जिससे हमारा समय और म्हणत बचत हुई ये भी एक प्रकार की Technology ही है यानि की जो हमारा काम आसान करे वो सब
ठीक वैसे ही कुछ सालो पहले आप अपने सगे सम्बन्धियों से दूर रह कर उन से बात नहीं कर पते थे उस दौर में हमारे पास एक तार वाला phone आया धीरे धीरे समय बदला और अविष्कार में तेज़ी आने लगी उस तार वाले फ़ोन से आज हम स्मार्ट फ़ोन तक आ पहुंचे है और उसमे सबसे अहम भूमिका रही है।
सिमकार्ड की पहले 1g से 4 g तक का सफर उसने हमारे साथ ही किया और अब Technology जगत में भूचाल आ गया है जब से भारत में 5 G लेन की बात हुई है मनो एक सुनहरा सा अवसर आ गया हो सभी के लिए
और इससे सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि पुरे विश्व को एक सन्देश मिल गया है 5G भारत का जो सपना हमारे देश में देखा गया था वोअब पूरा होने को है।
क्या आप को पता है की हमारे 5G के क्या क्या फीचर है?
दोस्तों हर किसी की अपनी एक खासियत होती है जो उसे दुसरो से अलग और बेहतर साबित करती है और इसे ही आप फीचर कहते है यानि की उसकी विशेषताए तो अब हम आपको इसकी कुछ खसियत बातते है।
- इसमें Up to 10Gbps data rate का होना। इसके साथ 10 to 100x की rate में network improvement होना 4G और 4.5G networks की तुलना में.
- 1 millisecond latency का होना
- इसमें 1000x bandwidth per unit area का होना
- इसमें हम Up to 100x number के connected devices per unit area (अगर हम 4G LTE के साथ तुलना करें) तक connect कर सकते हैं
- ये सभी time available होता है। इसलिए इसकी 99.999% तक availability है।
- इसके अलावा ये 100% coverage प्रदान करता है।
- ये energy save करने में काफी मदद करता है जिसके चलते ये लगभग 90% तक network energy usage कम करने में मदद करता है।
- इसमें आप low power Iot devices जो की करीब 10 सालों तक आपको power प्रदान कर सकती है का इस्तमाल कर सकते हैं
- इसमें High increased peak bit rate होती है
- ज्यादा data volume per unit area (i.e। high system spectral efficiency) होती है
- ज्यादा capacity होती है जो की इसे ज्यादा devices के साथ concurrently और instantaneously connect होने में मदद करती है
- ये Lower battery consumption करती है
- ये बेहद ही बेहतर connectivity प्रदान करती है किसी भी geographic region की अगर आप बात करें तब
- ये ज्यादा नंबर की supporting devices को support कर सकती है
- इसमें infrastructural development करने में काफी कम लागत लगती है
- इसके communications में ज्यादा reliability होती है
भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च होने की क्या तिथि है ?
दोस्त अब वो टाइम आ गया है जब आपकी उत्सुकता को एक मोड़ मिलेगा हम आपको बताते है की भारत में 5g नेटवर्क कब लॉन्च होगी तो चलिए।
DoT के द्वारा 2022 के अंत तक भारत के इन 13 शहरों में 5G नेटवर्क की स्थापना की पुष्टि की है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
रिपोर्टों और आने वाली खबरों के अनुसार, Jio, Airtel और यहां तक कि Vodafone ने पहले ही 13 शहरों में अपनी परीक्षण साइटें स्थापित कर ली हैं, जिन्हें 5G सेवाएं मिलने की उम्मीद है।
तो दोस्तों आपके सब्र का अब अंत हुआ आपने जान लिया होगा की आपको 5g नेटवर्क की सुविधाएं कब से मिलेंगी।
क्या आप को पता है की 5G स्पेक्ट्रम बैंड क्या है?
दोस्तों अभी हमने जाना की 5G के फीचर क्या क्या है और अब हम आपको बताते है की नेटवर्क्स 3400 MHz , 3500 MHz और 3600 MHz बैंड्स पर रन करते हैं। 3500 MHz बैंड को आदर्श माना जाता है। मिलीमीटर वेव स्पेक्ट्रम 5G में अहम भूमिका निभा सकता है। इन्हें मिलीमीटर वेव्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनकी लेंग्थ 1 से 10 mm होती है।
मिलीमीटर तरंगें 30 से 300 GHz फ्रिक्वेंसीज़ पर काम करती हैं। और दोस्तों इन तरंगों को सैटलाइट नेटवर्क्स और रडार सिस्टम्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर 5G में मिलीमीटर वेव्स इस्तेमाल की जाती हैं तो इसका श्रेय सर जगदीश चंद्र बोस को भी जाएगा। उन्होंने 1895 में ही दिखाया था कि इन वेव्स को कम्यूनिकेशन के लिए यूज किया जा सकता है।
तो हम कह सकते है की बिना हमारे जगदीश सर के आज हम इस अविष्कार का सपना देख सकते थे बिना इनके खोज के हम आज भी इस अनजान ही रहते शायद।
5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान क्या क्या है?
दोस्तों सबसे पहले में आपको इसके नुकसान बता देता हूँ 5G नेटवर्क वाली ये बात मोबाइल फोन और टावर दोनों पर लागू होती है।
विशेषज्ञयो के मुताबिक, मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी केवल तभी नुकसानदायक हो सकती है, जब ये शरीर के टिशूज को गर्म करने लगे।
दरअसल, बहुत ज्यादा एनर्जी या हाई रेडिएशन से पैदा होने वाली गर्मी से न केवल हमारा इम्यून सिस्टम बल्कि DNA तक डैमेज हो सकता है।
जो की ध्यान रखने वाली बात है और हमारे लिए आवशयक भी है इसपर अमल करना क्युकी हम में से ज्यादातर लोग अपने फ़ोन को अपने फ़ोन को ओवरचार्ज करते है या फिर चार्ज में लगा
कर फ़ोन चलते है जिससे हीट का खतरा बढ़ जाता है और कई तरह की स्वस्थ सम्बन्धी परेशानिया हो सकती है
और अब हम बात करते है इससे होने वाले लाभ की।
5G सर्विस के आने से भारत में इंटरनेट स्पीड पहले से 10 गुना फास्ट हो जाएगी कई प्रकार की चीज़े आसान हो जाएगी आपके लिए जैसे की आपका वीडियो देखना कोई इंटरनेट पर ररूरी काम नहीं रुकेगा बुफरिंग नहीं होगी तो आप आसानी से कोई भी काम बिना रुकावट के कर पाएंगे।
और जैसे की हम जानते है की जैसे ही इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या में विरधी होगी देश में इसकी मांग और बढ़ेगी जिससे सरकार को भी फायदा होगा और जो आपको ही मिलेंगे वापस।
(निष्कर्ष)
दोस्तों आशा करते है की आज का ये महत्वपूर्ण विषय आपको समझ आया होगा और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी आशा करता हूँ की आप हमेशा हमारे ब्लॉग capitalgyan को ऐसे ही प्यार देंगे और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो और किसी दूसरे टॉपिक के बारे में जानने की इच्छा हो तो आप हमे कमैंट्स के जरिये बता सकते है हम आपके लिए हमेश उपलब्ध है और इसे के साथ एक बार फिर आप सभी का हमारे ब्लॉग को पढ़ने का ध्यानवाद।